इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की लसूड़िया थाना पुलिस ने दुष्कर्म का एक प्रकरण दर्ज किया गया है. जहां नाबालिग पीड़िता का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस बात की जानकारी जब पीड़िता के पिता को हुई तो पीड़िता ने परिजन को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. इसके बाद परिजन ने पूरे मामले में थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने प्रकरण दर्जकर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.
पिता के फोन पर पहुंचा बेटी का अश्वलील वीडियो
इंदौर में महिला संबंधी अपराधों के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग के साथ में उसी के साथ पढ़ने वाले युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. वहीं, घटना को अंजाम देने के साथ ही युवक ने कुछ वीडियो भी बना लिए थे और उसके बाद पीड़िता अपने गांव शाजापुर जाकर रहने लगी. वहीं युवक भी उसके गांव से कुछ ही किलोमीटर दूर रहता है, लेकिन अचानक पीड़िता का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए उसके पिता तक पहुंचा.
आरोपी ने पीड़िता को दी थी धमकी
फिर पिता ने पीड़िता से उसके बारे में पूछताछ की. उस दौरान पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी अपने पिता को दी. साथ ही यह भी बताया कि आरोपी ने यह धमकी दी थी कि यदि वह उसके साथ रोजना इस तरह से संबंध नहीं बनाएगी तो वह उस वीडियो को वायरल कर देगा और इसी के चलते उसने इस बात की जानकारी किसी को नहीं दी. फिलहाल इसके बाद पीड़िता ने अपने नजदीकी थाने शाजापुर में जाकर पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें: तलाकशुदा महिला को प्रेमजाल में फंसाया, लगातार शारीरिक शोषण, गर्भपात भी करवा दिया पति जेल में बंद, नौकरी की तलाश में निकली महिला को झांसा देकर युवक ने किया दुष्कर्म |
नाबालिग के साथ इंदौर में किया गया था दुष्कर्म
वहीं, शाजापुर पुलिस ने पूरे मामले में पीड़िता की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्जकर पूरे मामले की जानकारी लसूडिया पुलिस को दे दी. वहीं लसूडिया पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि नाबालिग युवती के साथ जब दुष्कर्म हुआ था तब वह इंदौर में ही रहती थी और इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में ही उसके साथ युवक ने इस तरह की हरकत को अंजाम दिया था, जिसके चलते लसूडिया पुलिस ने इस पूरे मामले में प्रकरण दर्ज किया है.
इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने इस मामले में बताया कि ''एक एफआईआर थाना शाजापुर से लसूड़िया थाने में आई है. लसूड़िया थाने में दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी और फरियादी लड़की इंदौर में रहकर पढ़ाई करते हैं. आरोपी ने पीड़िता को होटल में ले जाकर गलत काम करते हुए वीडियो बना लिया. पीड़िता का वीडियो सोशल मीडिया के जरिए पिता तक पहुंचा तब जाकर घटना खुली. इसके बाद मामला दर्ज कराया गया.''