इंदौर। शहर की खजराना पुलिस ने भाजपा नेता के भाई के साथ धोखाधड़ी करने वाले भूमाफिया के खिलाफ केस दर्ज किया है. भूमाफिया ने जेल में बंद आसाराम बापू के बेटे नारायण साईं की जमीन बेचने के नाम पर बीजेपी नेता के भाई से बयाने के रूप में 11 लाख रुपए ले लिए. इसके बाद बाकी रकम लेने के लिए दबाव बना रहा था. खजराना पुलिस थाने में फरियादी इरशाद शाह और दीनदयाल चौहान की शिकायत पर ओम राव सांवले के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है
25 बीघा जमीन को फर्जी तरीके से बेचने की कोशिश
मामले की अनुसार 25 बीघा जमीन को उमराव ने नारायण साईं की बताई. इसे बेचने के लिए इरशाद शाह से सौदा किया. इरशाद शाह भाजपा नेता नासिर शाह के भाई है. सौदा 9 करोड़ 11 लाख रुपए में हुआ था .11 लाख रुपए ओमराव ले भी चुका था. इसके बाद नासिर शाह को पता चला कि ये नारायण साईं की न होकर कई लोगों की है. इसके बाद नासिर शाह ने इसकी शिकायत आला पुलिस अधिकारियों से की. इस मामले में डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा का कहना है "मामले की जांच की जा रही है."
नकली पिस्टल से बड़े भाई को धमकाया
इंदौर में संपत्ति को लेकर एक ही परिवार के दो भाई आपस में आमने-सामने हो गए. छोटे भाई ने बड़े भाई को नकली पिस्टल से धमकाया. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है. यहां पर रहने वाले अशोक रहेजा ने शिकायत दर्ज कराई कि छोटा भाई इंद्र कुमार पैतृक संपत्ति को लेकर आए दिन विवाद करता है.पिछले दिनों घर के बाहर आकर एक पिस्टल से धमकाया. उसके बेटे अमित को देवास नाके पर स्थित गोदाम पर जाकर जान से मारने की धमकी दी. एसीपी रुबीना मेजवानी ने बताया "छोटे भाई को गिरफ्तार किया है लेकिन उसके पास से जो पिस्टल मिली है वह नकली है."
ALSO READ: जमीन घोटाला मामले में विधायक रमेश मेंदोला को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की लोकायुक्त की SLP कांग्रेस का आरोप- कौड़ियों के भाव आवंटित की गई टॉय क्लस्टर की बेशकीमती जमीन |
नगर निगम घोटाले के आरोपियों के खाते फ्रीज
इंदौर नगर निगम फर्जी बिल घोटाले में पकड़ाए 7 आरोपियों के बैंक खातों को फ्रीज करने के लिए पुलिस ने बैंक मैनेजर्स पत्र लिखा है. इसमें आरोपियों के खातों की जानकारी मांगी गई है. बता दें कि इंदौर नगर निगम करोड़ों रुपए के फर्जी बिल मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने ठेकेदार और नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी के खाते फ्रीज किए हैं. इन खातों में 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा रुपए हैं. डीसीपी पंकज पांडे ने इसकी पुष्टि की है.