ETV Bharat / state

इस शहर में कावड़ियों को मिलेगी विशेष पुलिस सुरक्षा, बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था - Security for Kanwar Yatra

कावड़ यात्रियों के लिए होटल और रेस्टोरेंट के संचालकों के नाम दर्शाने की मांग के बाद अब श्रावण मास में उन्हें विशेष सुरक्षा दी जाएगी. इंदौर में कावड़ यात्रियों को पुलिस सुरक्षा दी जाएगी और लगातार पेट्रोलिंग भी होगी. इतना ही नहीं ओंकारेश्वर से उज्जैन के बीच इस दौरान भारी वाहनों का प्रवेश भी बंद रहेगा.

INDORE KANWAR YATRA ROUTE
सांवेर मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 22, 2024, 7:52 PM IST

इंदौर : सावन माह की शुरुआत होते ही ओंकारेश्वर से महाकालेश्वर की ओर जाने वाले कावड़ यात्रियों के लिए इस बार पुलिस ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं. साथ ही इस मार्ग पर आने वाले भारी वाहनों को भी डायवर्ट किया गया है. इस दौरान ओंकारेश्वर से सिमरोल घाट के अलावा खंडवा रोड पर सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. इसी तरह ओंकारेश्वर से लेकर सनावद के ग्रामीण क्षेत्र सिमरोल और खंडवा रोड से तेजाजी नगर तक पूरे कावड़ यात्रा मार्ग के दौरान यात्रियों की पुलिस सुरक्षा व पेट्रोलिंग होगी.

जानकारी देते डीसीपी, इंदौर ग्रामीण (Etv Bharat)

सांवेर मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

सांवेर मार्ग में भी कावड़ यात्रियों की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहेगा. यात्रा मार्ग में कहीं भी कावड़ यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए चेक प्वॉइंट्स भी बनाए गए हैं. गौरतलब है कि इंदौर शहर के पास द्वादश ज्योतिर्लिंग में से दो ज्योतिर्लिंग हैं, जिस वजह से बड़ी संख्या में कावड़ यात्री ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर जल चढ़ाने जाते हैं. इस बीच इंदौर का एक बड़ा क्षेत्र रास्ते में पड़ता है.

Read more -

सुप्रीम कोर्ट ने मोहन यादव सरकार को थमाया नोटिस, कहा-दुकान मालिकों पर नेमप्लेट का न डालें दबाव

क्यों की जा रही सुरक्षा व्यवस्था?

बीते कुछ वर्षों में यहां कावड़ा यात्रा के दौरान कई घटनाएं व सड़क हादसे हुए हैं, जिससे सबक लेते हुए इस बार इंदौर ग्रामीण पुलिस ने इन रास्तों पर विशेष व्यवस्था कर रखी है, जिसमें भारी वाहनों की इन रास्तों पर दिन के समय पर रोक रहेगी और चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी जिससे किसी भी प्रकार से इन कावड़ियों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.

इंदौर : सावन माह की शुरुआत होते ही ओंकारेश्वर से महाकालेश्वर की ओर जाने वाले कावड़ यात्रियों के लिए इस बार पुलिस ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं. साथ ही इस मार्ग पर आने वाले भारी वाहनों को भी डायवर्ट किया गया है. इस दौरान ओंकारेश्वर से सिमरोल घाट के अलावा खंडवा रोड पर सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. इसी तरह ओंकारेश्वर से लेकर सनावद के ग्रामीण क्षेत्र सिमरोल और खंडवा रोड से तेजाजी नगर तक पूरे कावड़ यात्रा मार्ग के दौरान यात्रियों की पुलिस सुरक्षा व पेट्रोलिंग होगी.

जानकारी देते डीसीपी, इंदौर ग्रामीण (Etv Bharat)

सांवेर मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

सांवेर मार्ग में भी कावड़ यात्रियों की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहेगा. यात्रा मार्ग में कहीं भी कावड़ यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए चेक प्वॉइंट्स भी बनाए गए हैं. गौरतलब है कि इंदौर शहर के पास द्वादश ज्योतिर्लिंग में से दो ज्योतिर्लिंग हैं, जिस वजह से बड़ी संख्या में कावड़ यात्री ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर जल चढ़ाने जाते हैं. इस बीच इंदौर का एक बड़ा क्षेत्र रास्ते में पड़ता है.

Read more -

सुप्रीम कोर्ट ने मोहन यादव सरकार को थमाया नोटिस, कहा-दुकान मालिकों पर नेमप्लेट का न डालें दबाव

क्यों की जा रही सुरक्षा व्यवस्था?

बीते कुछ वर्षों में यहां कावड़ा यात्रा के दौरान कई घटनाएं व सड़क हादसे हुए हैं, जिससे सबक लेते हुए इस बार इंदौर ग्रामीण पुलिस ने इन रास्तों पर विशेष व्यवस्था कर रखी है, जिसमें भारी वाहनों की इन रास्तों पर दिन के समय पर रोक रहेगी और चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी जिससे किसी भी प्रकार से इन कावड़ियों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.