ETV Bharat / state

लू के लिए रामबाण है मालवा का 'झोलिया', इस तरह भीषण गर्मी में भी कर देता है कूल-कूल - Drink to avoid sunstroke - DRINK TO AVOID SUNSTROKE

भीषण गर्मी में लू लगने पर तुरंत राहत और उपचार के लिए आज भी पारंपरिक घरेलू नुस्खे पर आधारित शीतल पेय सबसे ज्यादा कारगर हैं. ऐसा ही पेय है मालवा अंचल का सॉफ्ट ड्रिंक 'झोलिया' जो सूखी कैरी, पुदीना, नमक और अन्य पदर्थों के मिलाकर बनाया जाता है. आइए जानते हैं कैसे तैयार होता है झोलिया.

DRINK TO AVOID SUNSTROKE
लू के लिए रामबाण है मालवा का झोलिया (Etv Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 6:45 AM IST

Updated : May 27, 2024, 7:41 AM IST

इंदौर. दरअसल भीषण गर्मी में लू लगने पर आमतौर पर लोगों को कैरी के पने को पीने की सलाह देते हैं, जो देश भर में देसी सॉफ्ट ड्रिंक के रूप में प्रसिद्ध है. लेकिन मालवा अंचल में कैरी के पने का एक अलग स्वरूप देखने को मिलता है, जिसे झोलिया कहते हैं. दरअसल, झोलिया आम की सूखी कैरी को पाउडर बनाकर, पुदीना, काला व सेंधा नमक, इलायची के साथ बनाया जाता है. मालवा अंचल में गर्मियों के सीजन में विभिन्न कार्यक्रमों और सार्वजनिक समारोह में यही सॉफ्ट ड्रिंक सबसे ज्यादा पिलाया जाता है.

लू के लिए रामबाण है मालवा का झोलिया (Etv Bharat Graphics)

इस वजह से लू में रामबाण है झोलिया

इसकी खासियत यह है कि कैरी और पुदीने के आयुर्वेदिक गुणों के कारण न केवल लू से बचाता है बल्कि पानी के साथ यह मिल जाने पर शरीर में पानी की कमी भी नहीं होने देता है. यह एक तरह के प्राकृतिक ओआरएस के घोल की तरह काम करता है. साथ ही शरीर की गर्मी को कम कर ठंडक प्रदान करता है. इसी वजह से लू नहीं लगती और अगर लग भी जाए तो इसे पीकर जल्दी रिकवरी भी होती है.

Read more -

अंगारों पर एमपी, इंसानों से लेकर पशु-पक्षी तक कर रहे त्राहि, इस तारीख से मिलेगी राहत

ऐसे तैयार होता है झोलिया

इंदौर और मालवा में झोलिया को इंस्टेंट रूप में तैयार किया जाता है, आजकल यहां झोलिया के पाऊच शहर की कुछ चुनिंदा दुकानों पर मिलते हैं, जिसमें सूखी कैरी, पुदीना काला नमक, काली मिर्च, सेंधा नमक, जीरा पाउडर, इलायची पाउडर मिलाया गया होता है. जब भी यह परोसा जाता है तो ठंडे पानी में इसका पाउडर बर्फ के साथ शक्कर मिलाकर दिया जाता है. झटपट तैयार होने वाला झोलिया हल्के हरे रंग का नजर आता है, जो पुदीना पाउडर और केरी के कारण होता है. इसका स्वाद भी लाजवाब होता है.

इंदौर. दरअसल भीषण गर्मी में लू लगने पर आमतौर पर लोगों को कैरी के पने को पीने की सलाह देते हैं, जो देश भर में देसी सॉफ्ट ड्रिंक के रूप में प्रसिद्ध है. लेकिन मालवा अंचल में कैरी के पने का एक अलग स्वरूप देखने को मिलता है, जिसे झोलिया कहते हैं. दरअसल, झोलिया आम की सूखी कैरी को पाउडर बनाकर, पुदीना, काला व सेंधा नमक, इलायची के साथ बनाया जाता है. मालवा अंचल में गर्मियों के सीजन में विभिन्न कार्यक्रमों और सार्वजनिक समारोह में यही सॉफ्ट ड्रिंक सबसे ज्यादा पिलाया जाता है.

लू के लिए रामबाण है मालवा का झोलिया (Etv Bharat Graphics)

इस वजह से लू में रामबाण है झोलिया

इसकी खासियत यह है कि कैरी और पुदीने के आयुर्वेदिक गुणों के कारण न केवल लू से बचाता है बल्कि पानी के साथ यह मिल जाने पर शरीर में पानी की कमी भी नहीं होने देता है. यह एक तरह के प्राकृतिक ओआरएस के घोल की तरह काम करता है. साथ ही शरीर की गर्मी को कम कर ठंडक प्रदान करता है. इसी वजह से लू नहीं लगती और अगर लग भी जाए तो इसे पीकर जल्दी रिकवरी भी होती है.

Read more -

अंगारों पर एमपी, इंसानों से लेकर पशु-पक्षी तक कर रहे त्राहि, इस तारीख से मिलेगी राहत

ऐसे तैयार होता है झोलिया

इंदौर और मालवा में झोलिया को इंस्टेंट रूप में तैयार किया जाता है, आजकल यहां झोलिया के पाऊच शहर की कुछ चुनिंदा दुकानों पर मिलते हैं, जिसमें सूखी कैरी, पुदीना काला नमक, काली मिर्च, सेंधा नमक, जीरा पाउडर, इलायची पाउडर मिलाया गया होता है. जब भी यह परोसा जाता है तो ठंडे पानी में इसका पाउडर बर्फ के साथ शक्कर मिलाकर दिया जाता है. झटपट तैयार होने वाला झोलिया हल्के हरे रंग का नजर आता है, जो पुदीना पाउडर और केरी के कारण होता है. इसका स्वाद भी लाजवाब होता है.

Last Updated : May 27, 2024, 7:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.