इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में धोखधड़ी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार को मल्हारगंज पुलिस ने जनधन योजना का लाभ दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने एक टीम का गठन किया है.
धोखाधड़ी के शिकार 4 पीड़ितों ने की शिकायत
बता दें कि मल्हारगंज पुलिस ने 4 फरियादियों की शिकायत पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है. फरियादियों ने शिकायत में बताया,"उन्होंने एक निजी बैंक में जन धन योजना खाता खुलवाया था, लेकिन बैंक कर्मचारी वरुण और जुबेर ने खाता खोलते समय खुद के मोबाइल नंबर डालकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी मोहम्मद जुबेर और वरुण उसी बैंक के ही कर्मचारी हैं. उन्होंने अकाउंट खोलने के दौरान फरियादियों के नंबर ना डालते हुए अपने नंबर डाल दिएा."
यहां पढ़ें... शेयर बाजार में निवेश करने वाले हो जाएं अलर्ट, युवक से लाखों की धोखाधड़ी, ऐसे बनाता था शिकार |
दोनों आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी
जब फरियादियों को पूरे मामले की जानकारी लगी, तो वे मल्हारगंज पुलिस के पास शिकायत करने पहुंचे. मल्हारगंज पुलिस ने जांच पड़ताल कर बैंक कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. एडिशनल डीएसपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि, "जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इस पूरे मामले में और कौन लोग मिले हुए हैं. उनकी जानकारी भी जुटाई जाएगी और उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी."