ETV Bharat / state

इंदौर में चंद रुपयों के लिए पति ने ली पत्नी की जान, ईंट से कुचला सिर, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - Indore Husband Murdered Wife - INDORE HUSBAND MURDERED WIFE

इंदौर में चंद रुपयों के लिए एक पति ने पत्नी की जान ले ली. शराबी पति मायके में रह रही महिला से आए दिन पैसे मांगता था और नहीं देने पर विवाद करता था. 4 मई की रात पत्नी से मिलने पहुंचे पति ने ईंट से सिर कुचल दिया. इलाज के दौरान 4 दिन बाद महिला की मौत हो गई. पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 7:29 PM IST

इंदौर में चंद रुपयों के लिए पति ने ली पत्नी की जान (ETV Bharat)

इंदौर। शहर में पति की हैवानियत सामने आई है. यहां एक पति ने सो रही पत्नी पर जानलेवा हमला किया और मौके से फरार हो गया. इलाज के लिए महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान महिला की 4 दिनों के बाद मौत हो गई. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी.

शराबी पति से चल रहा था विवाद

खजराना थाना क्षेत्र में एक वयक्ति ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया. खजराना पुलिस के मुताबिक मामला 30 साल की ममता चौधरी की मौत से जुड़ा हुआ है. छोटा बागड़दा में रहने वाले पति मोहन का पत्नी ममता से पारिवारिक विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि पति ज्यादा शराब पीता था और इसी कारण से पत्नी उसके साथ नहीं रहना चाहती थी, जिसके चलते 4 साल पहले ही पत्नी ममता चौधरी अपने मायके खजराना में रहने आ गई थी. दोनों की शादी 8 साल पहले हुई थी लेकिन 4 साल में ही दोनों में तकरार बढ़ गई थी. दोनों के दो छोटे बच्चे हैं. इसी के चलते पति आए दिन पत्नी के मायके पहुंचकर विवाद करता था. 15 दिन पहले भी इसी तरह की विवाद की बात सामने आई है.

4 मई को पत्नी पर किया जानलेवा हमला

4 मई की बीती रात पति मोहन पत्नी से मिलने पहुंचा था और यहां पर रात में महिला पर ईंट से हमला कर वहां से फरार हो गया. परिवारवालों ने जब महिला की चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह जागे और उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. इलाज के दौरान 4 दिन बाद महिला की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:

भोपाल में पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर पति ने किया सुसाइड, महिला की भी मौत

शराब के नशे में ससुराल पहुंचकर पति ने गंडासे से काट डाले पत्नी के एक हाथ और दोनों पैर, हालत गंभीर

'फरार आरोपी की तलाश जारी'

डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि "इस मामले में पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल की जा रही है. जिस दिन आरोपी ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया उस दिन आरोपी पत्नी से घर में रखे हुए पैसे मांग रहा था जब पत्नी ने पैसे देने से मना किया तो उसने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया. पुलिस पूरे मामले में आरोपी पति की तालाश में जुटी हुई है".

इंदौर में चंद रुपयों के लिए पति ने ली पत्नी की जान (ETV Bharat)

इंदौर। शहर में पति की हैवानियत सामने आई है. यहां एक पति ने सो रही पत्नी पर जानलेवा हमला किया और मौके से फरार हो गया. इलाज के लिए महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान महिला की 4 दिनों के बाद मौत हो गई. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी.

शराबी पति से चल रहा था विवाद

खजराना थाना क्षेत्र में एक वयक्ति ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया. खजराना पुलिस के मुताबिक मामला 30 साल की ममता चौधरी की मौत से जुड़ा हुआ है. छोटा बागड़दा में रहने वाले पति मोहन का पत्नी ममता से पारिवारिक विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि पति ज्यादा शराब पीता था और इसी कारण से पत्नी उसके साथ नहीं रहना चाहती थी, जिसके चलते 4 साल पहले ही पत्नी ममता चौधरी अपने मायके खजराना में रहने आ गई थी. दोनों की शादी 8 साल पहले हुई थी लेकिन 4 साल में ही दोनों में तकरार बढ़ गई थी. दोनों के दो छोटे बच्चे हैं. इसी के चलते पति आए दिन पत्नी के मायके पहुंचकर विवाद करता था. 15 दिन पहले भी इसी तरह की विवाद की बात सामने आई है.

4 मई को पत्नी पर किया जानलेवा हमला

4 मई की बीती रात पति मोहन पत्नी से मिलने पहुंचा था और यहां पर रात में महिला पर ईंट से हमला कर वहां से फरार हो गया. परिवारवालों ने जब महिला की चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह जागे और उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. इलाज के दौरान 4 दिन बाद महिला की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:

भोपाल में पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर पति ने किया सुसाइड, महिला की भी मौत

शराब के नशे में ससुराल पहुंचकर पति ने गंडासे से काट डाले पत्नी के एक हाथ और दोनों पैर, हालत गंभीर

'फरार आरोपी की तलाश जारी'

डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि "इस मामले में पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल की जा रही है. जिस दिन आरोपी ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया उस दिन आरोपी पत्नी से घर में रखे हुए पैसे मांग रहा था जब पत्नी ने पैसे देने से मना किया तो उसने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया. पुलिस पूरे मामले में आरोपी पति की तालाश में जुटी हुई है".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.