ETV Bharat / state

दोस्त की मौत ने बना दिया 'हेलमेट मैन', लोगों को फ्री में बांटता है हेलमेट, अब इंदौर में उतरेगा सड़कों पर - helmet man raghavendra singh

Helmet Man of India: देशभर के कई शहरों में आपने एक शख्स को हेलमेट पहने और दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट बांटते हुए जरूर देखा होगा. उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हेलमेट मैन के नाम से मशहूर यह शख्स अब इंदौर में पुलिस के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा अभियान चलाएंगे और लोगों से हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने की अपील करेंगे.

Helmet Man of India
इंदौर में हेलमेट मैन राघवेंद्र सिंह
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 8:35 AM IST

Updated : Mar 20, 2024, 9:13 AM IST

इंदौर में हेलमेट मैन राघवेंद्र सिंह

इंदौर। देश भर में हेलमेट मैन के नाम से मशहूर नोएडा के राघवेंद्र सिंह देश के एकमात्र ऐसे शख्स हैं जो जन जागरूकता के लिए दिन-रात हेलमेट पहने रहते हैं. इतना ही नहीं वह जब भी किसी को सड़क पर बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाई देखते हैं तो उसे हेलमेट पहनकर ही मानते हैं. लिहाजा अब उन्हें पूरे देश में हेलमेट मैन के नाम से जाना जाता है, अब यही हेलमेट मैन देश के सबसे स्वच्छ शहर में सड़क सुरक्षा अभियान चलाने जा रहे हैं.

इंदौर में सड़क सुरक्षा अभियान

इंदौर में तेजी से बढ़ रहे रोड एक्सीडेंट के चलते हर साल सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है. इतना ही नहीं बड़ी संख्या में लोग अपंग और गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं. रोड एक्सीडेंट के मामले में मध्य प्रदेश में पहले नंबर पर पहुंचे इंदौर में अब हेलमेट मैन राघवेंद्र सिंह सड़क सुरक्षा का जन अभियान चलाने जा रहे हैं. उन्होंने इंदौर ट्रैफिक पुलिस और एक निजी कंपनी की भागीदारी से शहर में हेलमेट नहीं पहनने वाले 200 लोगों को हेलमेट वितरित किए. इतना ही नहीं करीब 100 स्टॉपर भी पुलिस को सौंपे.

इंदौर की सड़कों पर उतरेंगे राघवेंद्र सिंह

हेलमेट मैन राघवेंद्र सिंह ने बताया कि ''देश में ट्रैफिक की स्थिति यह हो गई है कि अब साइकिल चलाने वाले 4 साल के बच्चे को भी हेलमेट पहनना जरूरी है. इंदौर में तेजी से बढ़ते रोड एक्सीडेंट के मद्देनजर वे अब सड़कों पर जन जागरूकता अभियान चलाने जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव के बाद में इंदौर के लोगों को हेलमेट पहनने के लिए खुद सड़कों पर उतरेंगे.''

इंदौर में एक साल में हादसों में 177 की मौत

इस दौरान डीसीपी ट्रैफिक अरविंद तिवारी ने कहा ''इंदौर में बीते साल ही विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में 177 लोगों की मौत हो गई, जबकि 37 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें 168 लोग ऐसे रहे जो प्राण घातक एक्सीडेंट का शिकार हुए. जबकि सामान्य रूप से घायलों की संख्या 860 और सामान्य रूप से अन्य घायल लोगों की संख्या करीब 1300 है.'' उन्होंने कहा ''आए दिन होने वाली घटनाओं से यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. यही वजह है कि इंदौर के लोग अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूक हो इसलिए ट्रैफिक पुलिस अब हेलमेट मैन राघवेंद्र सिंह के साथ लोगों को हेलमेट पहनाएगी.'' उन्होंने बताया ''देश में सड़क सुरक्षा के ब्रांड एंबेसडर बने राघवेंद्र सिंह के अनुरोध पर शहर के लोग अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूर पहनेंगे.''

Also Read:

भोपाल में वाहन चालकों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ, रूल्स तोड़ने वालों पर चलेगा पुलिस का डंडा

Indore News: यातायात विभाग ने चलाया हेलमेट अभियान, पुलिस कर्मियों के ऊपर की चालानी कार्रवाई

इंदौर में हेलमेट को लेकर जागरूक करते बच्चा का VIDEO VIRAL, पिता को क्या दी नसीहत

सड़क हादसे में खोया था दोस्त

गौरतलब है कि 2014 में नोएडा में राघवेंद्र सिंह के करीबी मित्र हेलमेट नहीं पहनने के कारण बाइक चलाते समय दुर्घटना का शिकार हो गए थे. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई थी. इस बात का सदमा राघवेंद्र सिंह को लगा और उन्होंने आजीवन ही हेलमेट पहनने के साथ सड़कों पर ट्रैफिक सुरक्षा के अभियान को देश भर में चलने का फैसला किया. राघवेंद्र सिंह देश के एकमात्र ऐसे शख्स हैं जो सड़क पर निकलते ही ऐसे लोगों को खोजते हैं जो बिना हेलमेट दोपहिया वाहन की सवारी कर रहे हों. इसके बाद में उन्हें बिना हेलमेट पहनाए जाने नहीं देते. सोशल मीडिया पर भी हेलमेट मैन राघवेंद्र सिंह इसी बात को लेकर सदैव चर्चा में रहते हैं. यह पहला मौका है जो राघवेंद्र सिंह खुद इंदौर की सड़कों पर जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए लोकसभा चुनाव के बाद मोर्चा संभालने जा रहे हैं.

इंदौर में हेलमेट मैन राघवेंद्र सिंह

इंदौर। देश भर में हेलमेट मैन के नाम से मशहूर नोएडा के राघवेंद्र सिंह देश के एकमात्र ऐसे शख्स हैं जो जन जागरूकता के लिए दिन-रात हेलमेट पहने रहते हैं. इतना ही नहीं वह जब भी किसी को सड़क पर बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाई देखते हैं तो उसे हेलमेट पहनकर ही मानते हैं. लिहाजा अब उन्हें पूरे देश में हेलमेट मैन के नाम से जाना जाता है, अब यही हेलमेट मैन देश के सबसे स्वच्छ शहर में सड़क सुरक्षा अभियान चलाने जा रहे हैं.

इंदौर में सड़क सुरक्षा अभियान

इंदौर में तेजी से बढ़ रहे रोड एक्सीडेंट के चलते हर साल सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है. इतना ही नहीं बड़ी संख्या में लोग अपंग और गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं. रोड एक्सीडेंट के मामले में मध्य प्रदेश में पहले नंबर पर पहुंचे इंदौर में अब हेलमेट मैन राघवेंद्र सिंह सड़क सुरक्षा का जन अभियान चलाने जा रहे हैं. उन्होंने इंदौर ट्रैफिक पुलिस और एक निजी कंपनी की भागीदारी से शहर में हेलमेट नहीं पहनने वाले 200 लोगों को हेलमेट वितरित किए. इतना ही नहीं करीब 100 स्टॉपर भी पुलिस को सौंपे.

इंदौर की सड़कों पर उतरेंगे राघवेंद्र सिंह

हेलमेट मैन राघवेंद्र सिंह ने बताया कि ''देश में ट्रैफिक की स्थिति यह हो गई है कि अब साइकिल चलाने वाले 4 साल के बच्चे को भी हेलमेट पहनना जरूरी है. इंदौर में तेजी से बढ़ते रोड एक्सीडेंट के मद्देनजर वे अब सड़कों पर जन जागरूकता अभियान चलाने जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव के बाद में इंदौर के लोगों को हेलमेट पहनने के लिए खुद सड़कों पर उतरेंगे.''

इंदौर में एक साल में हादसों में 177 की मौत

इस दौरान डीसीपी ट्रैफिक अरविंद तिवारी ने कहा ''इंदौर में बीते साल ही विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में 177 लोगों की मौत हो गई, जबकि 37 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें 168 लोग ऐसे रहे जो प्राण घातक एक्सीडेंट का शिकार हुए. जबकि सामान्य रूप से घायलों की संख्या 860 और सामान्य रूप से अन्य घायल लोगों की संख्या करीब 1300 है.'' उन्होंने कहा ''आए दिन होने वाली घटनाओं से यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. यही वजह है कि इंदौर के लोग अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूक हो इसलिए ट्रैफिक पुलिस अब हेलमेट मैन राघवेंद्र सिंह के साथ लोगों को हेलमेट पहनाएगी.'' उन्होंने बताया ''देश में सड़क सुरक्षा के ब्रांड एंबेसडर बने राघवेंद्र सिंह के अनुरोध पर शहर के लोग अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूर पहनेंगे.''

Also Read:

भोपाल में वाहन चालकों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ, रूल्स तोड़ने वालों पर चलेगा पुलिस का डंडा

Indore News: यातायात विभाग ने चलाया हेलमेट अभियान, पुलिस कर्मियों के ऊपर की चालानी कार्रवाई

इंदौर में हेलमेट को लेकर जागरूक करते बच्चा का VIDEO VIRAL, पिता को क्या दी नसीहत

सड़क हादसे में खोया था दोस्त

गौरतलब है कि 2014 में नोएडा में राघवेंद्र सिंह के करीबी मित्र हेलमेट नहीं पहनने के कारण बाइक चलाते समय दुर्घटना का शिकार हो गए थे. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई थी. इस बात का सदमा राघवेंद्र सिंह को लगा और उन्होंने आजीवन ही हेलमेट पहनने के साथ सड़कों पर ट्रैफिक सुरक्षा के अभियान को देश भर में चलने का फैसला किया. राघवेंद्र सिंह देश के एकमात्र ऐसे शख्स हैं जो सड़क पर निकलते ही ऐसे लोगों को खोजते हैं जो बिना हेलमेट दोपहिया वाहन की सवारी कर रहे हों. इसके बाद में उन्हें बिना हेलमेट पहनाए जाने नहीं देते. सोशल मीडिया पर भी हेलमेट मैन राघवेंद्र सिंह इसी बात को लेकर सदैव चर्चा में रहते हैं. यह पहला मौका है जो राघवेंद्र सिंह खुद इंदौर की सड़कों पर जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए लोकसभा चुनाव के बाद मोर्चा संभालने जा रहे हैं.

Last Updated : Mar 20, 2024, 9:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.