इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में चोरों के हौसले बुलंद हैं. कार चोरों की बात करें तो किसी भी कार का लॉक तोड़ना इनके बाएं हाथ का खेल है. बीती रात भी कार चोर गिरोह ने लसुड़िया थाना क्षेत्र से एक महंगी लग्जरी फॉर्च्यूनर कार की चोरी की. कार के बाहर खड़ी थी. चोरों का यह गिरोह कार से आया और कुछ ही मिनटों में ताला तोड़ा और कार ले गए. सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
सुबह उठे तो गायब थी कार
मामला इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र का है. लसुड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले फरियादी विनोद राजावत ने पुलिस को शिकायत की है कि वह देर रात अपने घर फॉर्च्यूनर कार से आए और कार को अपने घर के बाहर ही पार्किंग में लगा दिया, लेकिन जब वह सुबह उठे तो घर के बाहर से फॉर्च्यूनर कार गायब थी. इसके बाद उन्होंने अपने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे. सीसीटीवी फुटेज में नजर आया कि एक कार से कुछ बदमाश उनकी फॉर्च्यूनर कार के पास आए और उसमें से एक बदमाश उतरा और कार में थोड़ी देर कुछ किया और कुछ ही समय में वह कार लेकर फरार हो गया.
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
फिलहाल कार चोरी की घटना के बाद फरियादी विनोद ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही गिरफ्तार करने की बात पुलिस के द्वारा की जा रही है.
जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि "पुलिस ने कार चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और इस मामले में आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."