ETV Bharat / state

अब पुलिस के साथ भी फर्जीवाड़ा, एडीजी स्तर के अधिकारी का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर पैसों की डिमांड - Indore ADG Fake Account

साइबर अपराध अब इस कदर बढ़ने लगे हैं कि अब पुलिस अधिकारियों के साथ भी फर्जीवाड़े होने लगे हैं. ताजा मामला इंदौर का है, जहां एडीजी स्तर के अधिकारी की फेसबुक आईडी बनाकर हजारों रुपए की मांग की गई. इस मामले ने अब साइबर पुलिस की भी नींदें उड़ा दी है.

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 4:04 PM IST

INDORE ADG FAKE ACCOUNT
अब पुलिस के साथ भी फर्जीवाड़ा (Etv Bharat)

इंदौर : प्रदेश में साइबर क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. वहीं इंदौर में पदस्थ एडीजी स्तर के आईपीएस अधिकारी वरुण कपूर की आईडी से फर्जीवाड़े ने लोगों को हैरान कर दिया है. अधिकारी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर एक शख्स से हजारों रुपए की डिमांड की गई है. इस पूरे ही मामले में साइबर पुलिस एक्टिव होकर अब अपने स्तर पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. हालांकि, यह साफ नहीं है कि आईडी हैक की गई या फर्जी अकाउंट बनाया गया.

Indore ADG Fake Account
अधिकारी के नाम पर बनाए गए फर्जी अकाउंट का स्क्रीनशॉट (Etv Bharat)

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, इंदौर में पदस्थ एडीजी स्तर के आईपीएस अधिकारी वरुण कपूर के नाम पर एक फर्जी फेसबुक आईडी सोशल मीडिया पर बनाई गई. उस फर्जी सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट के माध्यम से इंदौर के ही वरिष्ठ पत्रकार मनोज तिवारी को मैसेज किया गया. फेसबुक मैसेंजर पर एडीजी बनकर फ्रॉड ने लिखा, '' मेरे मित्र जो कि सीआईएसएफ में पदस्थ हैं, उनका ट्रांसफर हो गया है. वह अपने घर का सामान बेचना चाहते हैं. तुम उन्हें 15 हजार देकर उनके घर का सारा फर्नीचर खरीद लो.''

Indore ADG Fake Account
अधिकारी के नाम पर बनाए गए फर्जी अकाउंट का स्क्रीनशॉट (Etv Bharat)

Read more -

'आपके भेजे पार्सल में ड्रग्स मिले हैं, गिरफ्तारी होगी', इंदौर में महिला असिस्टेंट प्रोफेसर से सायबर ठगी

पत्रकार ने पुलिस को दी सूचना

पत्रकार ने जैसे ही ये मैसेज देखा उन्हें समझते देर नहीं लगी कि ये फ्रॉड है. पत्रकार ने फर्जी आईडी से फ्रॉड करने वाले से पहले पूरी जानकारी ले ली, उसके बाद सारी जानकारी पुलिस को दी. जिस अधिकारी के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनी हुई है उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया, पर उन्होंने फोन नहीं उठाया. अब इस पूरे मामले में पुलिस ने फरियादी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, पुलिस अधिकारी मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.

इंदौर : प्रदेश में साइबर क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. वहीं इंदौर में पदस्थ एडीजी स्तर के आईपीएस अधिकारी वरुण कपूर की आईडी से फर्जीवाड़े ने लोगों को हैरान कर दिया है. अधिकारी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर एक शख्स से हजारों रुपए की डिमांड की गई है. इस पूरे ही मामले में साइबर पुलिस एक्टिव होकर अब अपने स्तर पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. हालांकि, यह साफ नहीं है कि आईडी हैक की गई या फर्जी अकाउंट बनाया गया.

Indore ADG Fake Account
अधिकारी के नाम पर बनाए गए फर्जी अकाउंट का स्क्रीनशॉट (Etv Bharat)

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, इंदौर में पदस्थ एडीजी स्तर के आईपीएस अधिकारी वरुण कपूर के नाम पर एक फर्जी फेसबुक आईडी सोशल मीडिया पर बनाई गई. उस फर्जी सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट के माध्यम से इंदौर के ही वरिष्ठ पत्रकार मनोज तिवारी को मैसेज किया गया. फेसबुक मैसेंजर पर एडीजी बनकर फ्रॉड ने लिखा, '' मेरे मित्र जो कि सीआईएसएफ में पदस्थ हैं, उनका ट्रांसफर हो गया है. वह अपने घर का सामान बेचना चाहते हैं. तुम उन्हें 15 हजार देकर उनके घर का सारा फर्नीचर खरीद लो.''

Indore ADG Fake Account
अधिकारी के नाम पर बनाए गए फर्जी अकाउंट का स्क्रीनशॉट (Etv Bharat)

Read more -

'आपके भेजे पार्सल में ड्रग्स मिले हैं, गिरफ्तारी होगी', इंदौर में महिला असिस्टेंट प्रोफेसर से सायबर ठगी

पत्रकार ने पुलिस को दी सूचना

पत्रकार ने जैसे ही ये मैसेज देखा उन्हें समझते देर नहीं लगी कि ये फ्रॉड है. पत्रकार ने फर्जी आईडी से फ्रॉड करने वाले से पहले पूरी जानकारी ले ली, उसके बाद सारी जानकारी पुलिस को दी. जिस अधिकारी के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनी हुई है उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया, पर उन्होंने फोन नहीं उठाया. अब इस पूरे मामले में पुलिस ने फरियादी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, पुलिस अधिकारी मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.