इंदौर। शहर में पिछले दिनों एक के बाद एक कई कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था. इसमें सबसे बड़ा उलटफेर क्षेत्र क्रमांक एक में हुआ था. जहां पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के सामने कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. इसके बाद वह क्षेत्र में सक्रिय हो गए. भाजपा के नेता के तौर पर वह क्षेत्र में लोगों से संपर्क करते रहते हैं. साथ ही कार्यक्रमों में भी शिरकत करते रहते हैं. इसी कड़ी में एक कार्यक्रम का उनका डांस करते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं.
अलग-अलग गीतों पर थिरके संजय शुक्ला
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले पूर्व विधायक संजय शुक्ला का नाचते हुए वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पूर्व विधायक संजय शुक्ला जमकर अलग-अलग भक्ति गीतों के साथ ही अन्य गीतों पर जमकर थिरकते हुए कैद हुए. संजय शुक्ला ने इस दौरान देशभक्ति गीतों पर जमकर डांस किए.
यहां पढ़ें... ये नहीं देखा तो क्या देखा, रतलाम एसपी और एएसपी का मस्ती भरा अंदाज बेटे की शादी में पिता ने बुलाई राजस्थानी डांसर, समाज ने कर दिया बिरादरी से बाहर |
विधानसभा चुनाव में कैलाश विजयवर्गीय को दी थी टक्कर
बता दें कि पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के सामने विधानसभा चुनाव लड़ा था. उन्हें कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन पिछले दिनों जीतू पटवारी से हुए मन मुटाव के बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया. इसके बाद वह एक बार फिर क्षेत्र क्रमांक एक में बीजेपी में काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. इसी के चलते उन्होंने क्षेत्र क्रमांक एक में ब्राह्मण समाज के एक कार्यक्रम में शिरकत की, साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान जमकर थिरकते हुए कैमरे में कैद हुए हैं