ETV Bharat / state

देश का एजुकेशन हब बन सकता है इंदौर, स्वच्छ शहर को विकसित शहरों में अव्वल लाने की कवायद - इंदौर लेटेस्ट न्यूज

Indore Development City: वह दिन दूर नहीं जब मध्य प्रदेश का इंदौर शहर देश के सबसे विकसित शहरों में शामिल होगा. दरअसल इंदौर को देश के चुनिंदा शहरों में शामिल करने की कवायद शुरू कर दी है. इंदौर देश का एजुकेशन हब बन सकता है.

Indore development plan ready
इंदौर विकसित शहर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 6:16 PM IST

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर को अब विकास की दृष्टि से भी पहले नंबर पर लाने की कवायद शुरू हो गई है. इंदौर में विभिन्न सेक्टर में विकास की संभावना तलाशने के साथ ही इंदौर डेवलपमेंट प्लान तैयार किया गया है. माना जा रहा है कि अगले कुछ वर्षों में इस प्लान के लागू होने के साथ इंदौर अन्य महानगरों की तुलना में सबसे तेजी से विकसित शहरों की सूची में शामिल होगा. Indore Will Establish Education Hub

इंदौर में क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस

दरअसल मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार बनने के बाद माना जा रहा है कि उज्जैन के साथ इंदौर को डॉ. मोहन यादव सरकार में विकास की दृष्टि से सर्वाधिक फायदा होगा. इसी स्थिति के मद्देनजर राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर को देश के चुनिंदा शहरों में शामिल करने की कवायद शुरू कर दी है. विजयवर्गीय के मुताबिक इंदौर में क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस किया जाए तो इंदौर देश का एजुकेशन हब बन सकता है.

उत्कृष्ट डॉक्टरों की बड़ी संख्या

फिलहाल यह माना जाता है कि अच्छी पढ़ाई करने के लिए देशभर के बच्चे कोटा और पुणे जैसे शहरों में जाते हैं. लेकिन अब कोशिश की जा रही है कि इंदौर में देश के उत्कृष्ट शिक्षा संस्थानों की तरह ही क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस किया जाए. इसके लिए जल्द ही राज्य शासन की इंदौर के शिक्षाविदों के साथ बैठक होना तय है. वहीं, जनप्रतिनिधियों को भी इस दिशा में कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा इंदौर एजुकेशन के साथ मेडिकल हब के रूप में भी जाना जाता है. यही वजह है कि यहां पर क्वालिटी एजुकेशन के साथ मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को भी तेजी से बढ़ाने की तैयारी है ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इंदौर में उत्कृष्ट डॉक्टरों की बड़ी संख्या है.

इंदौर में सस्ता और अच्छा इलाज

वहीं, सेंट्रल इंडिया में सर्वाधिक अस्पतालों के इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ यहां चिकित्सा सुविधाएं मौजूद हैं. यही वजह है कि इस सेक्टर को अब आगे बढ़ाने के लिए रणनीति बनाई जा रही है. मेडिकल टूरिज्म पर भी फोकस किया जा रहा है, क्योंकि इंदौर में राज्य के अन्य शहरों की तुलना में सस्ता और अच्छा इलाज है. वही यहां होटल और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर अन्य शहरों की तुलना में सर्वाधिक है. इसलिए माना जा रहा है कि यदि मेडिकल टूरिज्म पर फोकस किया जाए तो इंदौर को सालाना 500 करोड रुपए का निवेश मिल सकता है.

Also Read:

जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक

शहर को अब एलिवेटेड ब्रिज के इंफ्रास्ट्रक्चर से भी जोड़ा जा रहा है. हाल ही में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में 350 करोड रुपए के एलिवेटेड ब्रिज की आधारशिला रखी है, जिसे आगामी 2 साल में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. इंदौर डेवलपमेंट प्लान 2021 की तैयारी इंदौर को देश के महानगरों की तुलना में विकसित शहरों की की श्रेणी में लाने के लिए इंदौर डेवलपमेंट प्लान पर काम शुरू हो गया है. इस प्लान को अमल में लाने के लिए आयोजित बैठक में इंदौर जिले के तमाम अधिकारियों के साथ जल्द ही जन प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित करने का फैसला किया गया.

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर को अब विकास की दृष्टि से भी पहले नंबर पर लाने की कवायद शुरू हो गई है. इंदौर में विभिन्न सेक्टर में विकास की संभावना तलाशने के साथ ही इंदौर डेवलपमेंट प्लान तैयार किया गया है. माना जा रहा है कि अगले कुछ वर्षों में इस प्लान के लागू होने के साथ इंदौर अन्य महानगरों की तुलना में सबसे तेजी से विकसित शहरों की सूची में शामिल होगा. Indore Will Establish Education Hub

इंदौर में क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस

दरअसल मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार बनने के बाद माना जा रहा है कि उज्जैन के साथ इंदौर को डॉ. मोहन यादव सरकार में विकास की दृष्टि से सर्वाधिक फायदा होगा. इसी स्थिति के मद्देनजर राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर को देश के चुनिंदा शहरों में शामिल करने की कवायद शुरू कर दी है. विजयवर्गीय के मुताबिक इंदौर में क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस किया जाए तो इंदौर देश का एजुकेशन हब बन सकता है.

उत्कृष्ट डॉक्टरों की बड़ी संख्या

फिलहाल यह माना जाता है कि अच्छी पढ़ाई करने के लिए देशभर के बच्चे कोटा और पुणे जैसे शहरों में जाते हैं. लेकिन अब कोशिश की जा रही है कि इंदौर में देश के उत्कृष्ट शिक्षा संस्थानों की तरह ही क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस किया जाए. इसके लिए जल्द ही राज्य शासन की इंदौर के शिक्षाविदों के साथ बैठक होना तय है. वहीं, जनप्रतिनिधियों को भी इस दिशा में कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा इंदौर एजुकेशन के साथ मेडिकल हब के रूप में भी जाना जाता है. यही वजह है कि यहां पर क्वालिटी एजुकेशन के साथ मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को भी तेजी से बढ़ाने की तैयारी है ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इंदौर में उत्कृष्ट डॉक्टरों की बड़ी संख्या है.

इंदौर में सस्ता और अच्छा इलाज

वहीं, सेंट्रल इंडिया में सर्वाधिक अस्पतालों के इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ यहां चिकित्सा सुविधाएं मौजूद हैं. यही वजह है कि इस सेक्टर को अब आगे बढ़ाने के लिए रणनीति बनाई जा रही है. मेडिकल टूरिज्म पर भी फोकस किया जा रहा है, क्योंकि इंदौर में राज्य के अन्य शहरों की तुलना में सस्ता और अच्छा इलाज है. वही यहां होटल और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर अन्य शहरों की तुलना में सर्वाधिक है. इसलिए माना जा रहा है कि यदि मेडिकल टूरिज्म पर फोकस किया जाए तो इंदौर को सालाना 500 करोड रुपए का निवेश मिल सकता है.

Also Read:

जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक

शहर को अब एलिवेटेड ब्रिज के इंफ्रास्ट्रक्चर से भी जोड़ा जा रहा है. हाल ही में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में 350 करोड रुपए के एलिवेटेड ब्रिज की आधारशिला रखी है, जिसे आगामी 2 साल में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. इंदौर डेवलपमेंट प्लान 2021 की तैयारी इंदौर को देश के महानगरों की तुलना में विकसित शहरों की की श्रेणी में लाने के लिए इंदौर डेवलपमेंट प्लान पर काम शुरू हो गया है. इस प्लान को अमल में लाने के लिए आयोजित बैठक में इंदौर जिले के तमाम अधिकारियों के साथ जल्द ही जन प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित करने का फैसला किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.