ETV Bharat / state

एयरलाइंस के पायलट से घटिया हरकत पर पूर्व थाना प्रभारी नपे, दर्ज होगी FIR - Indore District Court

इंदौर जिला कोर्ट ने पूर्व टीआई पर प्रकरण दर्ज करने का आदेश दिया है. बता दें टीआई ने बेवजह एक पायलट के साथ मारपीट की थी.

INDORE DISTRICT COURT
एयरलाइंस के पायलट से मारपीट का मामला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 3:48 PM IST

Updated : Jul 19, 2024, 6:19 PM IST

इंदौर। पायलट के साथ मारपीट के मामले में शुक्रवार को इंदौर जिला कोर्ट में सुनवाई हुई. जहां कोर्ट ने पूर्व टीआई के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए हैं. मामले में अब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कोर्ट के आदेश का अवलोकन कर संबंधित पूर्व थाना प्रभारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की तैयारी कर रहे हैं.

पूर्व टीआई ने पायलट की थी पिटाई

बता दें इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र से यह मामला सामने आया था. खजराना थाने में पदस्थ तत्कालीन थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने देर रात सर्चिंग के दौरान सड़क पर खड़े एक पायलट के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. बताया गया कि बेवजह थाना प्रभारी ने पायलट की पिटाई और कार्रवाई की थी. मामले की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, लेकिन पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. फरियादी ने मामले में अपने वकील आकाश शर्मा के माध्यम से एक परिवाद इंदौर की जिला कोर्ट में दायर कर दी थी.

यहां पढ़ें...

नीना वर्मा की बच गई विधायकी, इंदौर हाईकोर्ट ने सुना दिया बड़ा फैसला

देश की टॉप एयरलाइन कंपनियों होंगी कोर्ट में पेश? जबलपुर हाईकोर्ट ने दिया पार्टी बनाने का ऑर्डर

कोर्ट ने दिया प्रकरण दर्ज करने का आदेश

मामले में इंदौर की जिला कोर्ट ने फरियादी को सुना. इस दौरान फरियादी ने वहां मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के भी बयान भी सामने रखे. जिसमें उन्होंने थाना प्रभारी से हुई बेरहमी की जानकारी दी. इसके बाद कोर्ट ने इस पूरे मामले में पूर्व थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के आदेश दे दिया है. तो वहीं जब इस पूरे मामले में डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा से बात की तो उनका कहना था कि 'फिलहाल अभी हमें कोर्ट ने जो आर्डर दिया है. उसकी कॉपी नहीं मिली है. जब उसकी कॉपी मिलेगी तो उसका अवलोकन कर किन धाराओं में प्रकरण दर्ज करना है, उसका विश्लेषण कर थाना प्रभारी पर प्रकरण दर्ज करेंगे.

इंदौर। पायलट के साथ मारपीट के मामले में शुक्रवार को इंदौर जिला कोर्ट में सुनवाई हुई. जहां कोर्ट ने पूर्व टीआई के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए हैं. मामले में अब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कोर्ट के आदेश का अवलोकन कर संबंधित पूर्व थाना प्रभारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की तैयारी कर रहे हैं.

पूर्व टीआई ने पायलट की थी पिटाई

बता दें इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र से यह मामला सामने आया था. खजराना थाने में पदस्थ तत्कालीन थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने देर रात सर्चिंग के दौरान सड़क पर खड़े एक पायलट के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. बताया गया कि बेवजह थाना प्रभारी ने पायलट की पिटाई और कार्रवाई की थी. मामले की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, लेकिन पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. फरियादी ने मामले में अपने वकील आकाश शर्मा के माध्यम से एक परिवाद इंदौर की जिला कोर्ट में दायर कर दी थी.

यहां पढ़ें...

नीना वर्मा की बच गई विधायकी, इंदौर हाईकोर्ट ने सुना दिया बड़ा फैसला

देश की टॉप एयरलाइन कंपनियों होंगी कोर्ट में पेश? जबलपुर हाईकोर्ट ने दिया पार्टी बनाने का ऑर्डर

कोर्ट ने दिया प्रकरण दर्ज करने का आदेश

मामले में इंदौर की जिला कोर्ट ने फरियादी को सुना. इस दौरान फरियादी ने वहां मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के भी बयान भी सामने रखे. जिसमें उन्होंने थाना प्रभारी से हुई बेरहमी की जानकारी दी. इसके बाद कोर्ट ने इस पूरे मामले में पूर्व थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के आदेश दे दिया है. तो वहीं जब इस पूरे मामले में डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा से बात की तो उनका कहना था कि 'फिलहाल अभी हमें कोर्ट ने जो आर्डर दिया है. उसकी कॉपी नहीं मिली है. जब उसकी कॉपी मिलेगी तो उसका अवलोकन कर किन धाराओं में प्रकरण दर्ज करना है, उसका विश्लेषण कर थाना प्रभारी पर प्रकरण दर्ज करेंगे.

Last Updated : Jul 19, 2024, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.