ETV Bharat / state

इंदौर में स्वाइन फ्लू से पहली मौत, डीएवीवी के प्रोफेसर ने इलाज के दौरान तोड़ा दम - indore DAVV professor dies

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 8, 2024, 1:16 PM IST

इंदौर में DAVV के प्रोफेसर की शनिवार को स्वाइन फ्लू से मौत हो गई. उनको निमोनिया के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी h1 n1 रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी. हालांकि अब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वाइन फ्लू से मौत की पुष्टि नहीं की गई है. स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है.

INDORE DAVV PROFESSOR DIES
स्वाइन फ्लू से डीएवीवी के प्रोफेसर की मौत (ETV Bharat)

इंदौर: इंदौर में स्वाइन फ्लू तेजी से पैर पसार रहा है. शहर में इस साल स्वाइन फ्लू से पहली मौत का मामला सामने आया है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के स्कूल के डाटा साइंस के हेड प्रोफेसर विजय बाबू गुप्ता की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. निमोनिया की शिकायत के चलते उन्हें भर्ती किया गया था. उनकी h1 n1 रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी. बताया जा रहा है कि स्वाइन फ्लू के चलते प्रोफेसर की मौत हुई है.

निमोनिया की शिकायत के चलते किया गया था भर्ती
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रोफेसर चंदन गुप्ता के मुताबिक, ''डाटा साइंस के प्रोफेसर विजय बाबू गुप्ता को करीब एक सप्ताह पूर्व निमोनिया की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था. उनकी h1n1 रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी. कुछ समय पूर्व विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के बाद उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था.''

स्वास्थ्य विभाग कर रहा जांच
प्रोफेसर विजय बाबू गुप्ता में स्वाइन फ्लू के लक्षण सामने आए थे. जिसके बाद h1n 1 की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई थी. हालांकि अब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वाइन फ्लू से मौत की पुष्टि नहीं की गई है. इंदौर में स्वाइन फ्लू से यह पहली मौत बताई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है. आज रविवार को उनका रीजनल पार्क मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Also Read:

स्वाइन फ्लू का हॉट स्पॉट है ये शहर, हेल्थ डिपार्टमेंट का अलर्ट, जानें से पहले करें जरुरी इंतजाम

मध्यप्रदेश में कोरोना की फिर एंट्री, इंदौर में 2, नीमच में 1 संक्रमित, अलर्ट जारी

फिट और हेल्दी रहने के बावजूद युवाओं का दिल क्यों दे रहा धोखा, हार्ट अटैक पर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा

आने वाले दिनों में राष्ट्रपति का दौरा
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रोफेसर लगातार कई लोगों के संपर्क में थे, ऐसे में अब और चिंता बढ़ गई है. निजी अस्पताल में उपचार के बाद हुई मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग भी रिपोर्ट की जांच कर रहा है. वहीं, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आने वाले दिनों में राष्ट्रपति का दौरा भी है, ऐसे में इसके बाद चिंताएं बढ़ गई हैं.

इंदौर: इंदौर में स्वाइन फ्लू तेजी से पैर पसार रहा है. शहर में इस साल स्वाइन फ्लू से पहली मौत का मामला सामने आया है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के स्कूल के डाटा साइंस के हेड प्रोफेसर विजय बाबू गुप्ता की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. निमोनिया की शिकायत के चलते उन्हें भर्ती किया गया था. उनकी h1 n1 रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी. बताया जा रहा है कि स्वाइन फ्लू के चलते प्रोफेसर की मौत हुई है.

निमोनिया की शिकायत के चलते किया गया था भर्ती
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रोफेसर चंदन गुप्ता के मुताबिक, ''डाटा साइंस के प्रोफेसर विजय बाबू गुप्ता को करीब एक सप्ताह पूर्व निमोनिया की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था. उनकी h1n1 रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी. कुछ समय पूर्व विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के बाद उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था.''

स्वास्थ्य विभाग कर रहा जांच
प्रोफेसर विजय बाबू गुप्ता में स्वाइन फ्लू के लक्षण सामने आए थे. जिसके बाद h1n 1 की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई थी. हालांकि अब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वाइन फ्लू से मौत की पुष्टि नहीं की गई है. इंदौर में स्वाइन फ्लू से यह पहली मौत बताई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है. आज रविवार को उनका रीजनल पार्क मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Also Read:

स्वाइन फ्लू का हॉट स्पॉट है ये शहर, हेल्थ डिपार्टमेंट का अलर्ट, जानें से पहले करें जरुरी इंतजाम

मध्यप्रदेश में कोरोना की फिर एंट्री, इंदौर में 2, नीमच में 1 संक्रमित, अलर्ट जारी

फिट और हेल्दी रहने के बावजूद युवाओं का दिल क्यों दे रहा धोखा, हार्ट अटैक पर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा

आने वाले दिनों में राष्ट्रपति का दौरा
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रोफेसर लगातार कई लोगों के संपर्क में थे, ऐसे में अब और चिंता बढ़ गई है. निजी अस्पताल में उपचार के बाद हुई मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग भी रिपोर्ट की जांच कर रहा है. वहीं, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आने वाले दिनों में राष्ट्रपति का दौरा भी है, ऐसे में इसके बाद चिंताएं बढ़ गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.