इंदौर। महिला को डिजिटल अरेस्ट कर उसके बेटे को दुष्कर्म के केस में शामिल होने का झांसा देकर पाकिस्तान के एक व्यक्ति ने एक लाख रुपये की डिमांड की. इंदौर के मल्हारगज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को पाकिस्तान की सीरीज के नंबर से फोन आया. उसके बेटे को दुष्कर्म के मामले में अरेस्ट करने की धमकी देकर रुपयों की डिमांड की गई. पुलिस ने महिला की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पाकिस्तान से आया शख्स का कॉल
महिला ने सायबर सेल में शिकायत की "उसके फोन पर पाकिस्तान की सीरीज के नंबर से एक फोन आया. जिस व्यक्ति ने फोन लगाया उसने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि मैंने आपके लड़के को एक केस में अरेस्ट किया है. उसे बचाने के लिए एक लाख रुपए बताए गए अकाउंट में जमा कर दो." महिला को उसने उसके बेटे की कुछ आवाज भी सुनाई. इस दौरान महिला को कुछ आशंका हुई तो उसने कॉल कट कर दिया. और इसके बाद महिला शिकायत करने मल्हारगंज पुलिस थाना पहुंची.
ALSO READ: |
महिला को डिजिटल हाउस अरेस्ट किया
इस मामले में एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा का कहना है "ये मामला डिजिटल हाउस अरेस्ट का है. आरोपियों द्वारा व्यक्ति को साइकोलॉजी डिजिटल तरीके से अरेस्ट कर लिया जाता है और फिर ठगी की वारदातों का अंजाम दे दिया जाता है. आमतौर पर झारखंड, बिहार और राजस्थान की मेवात गैंग इस तरह की घटनाओं का अंजाम दे रही है."