ETV Bharat / state

यहां गाय का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन, केक खिलाकर सभी ने कहा-हैप्पी बर्थडे ग्यारसी - Indore Cow Birthday Celebration - INDORE COW BIRTHDAY CELEBRATION

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सोनी परिवार ने अपनी गाय ग्यारसी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. ग्यारसी ने केक खाया और सभी सदस्यों ने हैप्पी बर्थडे बोलकर बधाई दी.

INDORE COW BIRTHDAY CELEBRATION
यहां गाय का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 22, 2024, 6:09 PM IST

इंदौर। इस समय सोशल मीडिया का बोलबाला चल रहा है. एक से एक वीडियो और कई खबरें सोशल मीडिया पर देखने मिल जाती है. कई बार तो ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर देखने मिल जाते हैं, जो आप सोच भी नहीं सकते. इसलिए अलग-अलग कारनामों के चलते सोशल मीडिया सुर्खियों में बना रहता है. एक बार फिर ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो इंदौर का बताया जा रहा है. यहां एक परिवार ने किसी शख्स का नहीं बल्कि गाय का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया.

यहां गाय का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन (ETV Bharat)

इंदौर में गाय का जन्मदिन मनाया

अभी तक आपने सोशल मीडिया पर अपने पालतू कुत्ते, तोता व अन्य जानवरों का बर्थडे सेलिब्रेट होते हुए देखा होगा, लेकिन इंदौर में पहली बार एक गाय का बर्थडे सेलिब्रेट हुआ है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार ने अपने घर में मौजूद गाय, जिसका नाम ग्यारसी है, उसका जन्मदिन धूमधाम से मनाया. नागिन नगर में रहने वाला यह सोनी परिवार इस गाय को अपने घर का सदस्य मानते हैं.

यहां पढ़ें...

परिवार ने बच्चों का नहीं खच्चर का मनाया दस्टोन, मुरैना में ननिहाल से आए झूले और खिलौने

बेजुबान पर इंसानी जुल्म! स्ट्रीट डॉग की पूंछ में लगाई आग, तड़पता छोड़कर भागे बदमाश, सीसीटीवी में कैद घटना

गाय को मानते हैं घर का सदस्य

घर में जब भी कोई कार्यक्रम या फंक्शन होता है, तो गाय की भी उसी तरह से पूछ-परख होती है. जिस तरह से घर में मौजूद किसी सदस्य का बर्थडे मनाया जाता है. यह परिवार जिस तारीख पर गाय को घर में लाया था, उसी डेट को वह उसका जन्मदिन मनाते हैं. इसके लिए सोनी परिवार ने गाय को सजाया धजाया. इसके बाद दुकान से केक मंगवाया. गाय को घर के अंदर लेकर आए और उसके सामने केक रखा. जिसे ग्यारसी ने बड़े चाव से खाया. इस दौरान कमरे में मौजूद सभी सदस्यों ने जोर-जोर से तालियां बजाकर सभी ने हेप्पी बर्थडे ग्यारसी का गाना गाया.

इंदौर। इस समय सोशल मीडिया का बोलबाला चल रहा है. एक से एक वीडियो और कई खबरें सोशल मीडिया पर देखने मिल जाती है. कई बार तो ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर देखने मिल जाते हैं, जो आप सोच भी नहीं सकते. इसलिए अलग-अलग कारनामों के चलते सोशल मीडिया सुर्खियों में बना रहता है. एक बार फिर ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो इंदौर का बताया जा रहा है. यहां एक परिवार ने किसी शख्स का नहीं बल्कि गाय का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया.

यहां गाय का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन (ETV Bharat)

इंदौर में गाय का जन्मदिन मनाया

अभी तक आपने सोशल मीडिया पर अपने पालतू कुत्ते, तोता व अन्य जानवरों का बर्थडे सेलिब्रेट होते हुए देखा होगा, लेकिन इंदौर में पहली बार एक गाय का बर्थडे सेलिब्रेट हुआ है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार ने अपने घर में मौजूद गाय, जिसका नाम ग्यारसी है, उसका जन्मदिन धूमधाम से मनाया. नागिन नगर में रहने वाला यह सोनी परिवार इस गाय को अपने घर का सदस्य मानते हैं.

यहां पढ़ें...

परिवार ने बच्चों का नहीं खच्चर का मनाया दस्टोन, मुरैना में ननिहाल से आए झूले और खिलौने

बेजुबान पर इंसानी जुल्म! स्ट्रीट डॉग की पूंछ में लगाई आग, तड़पता छोड़कर भागे बदमाश, सीसीटीवी में कैद घटना

गाय को मानते हैं घर का सदस्य

घर में जब भी कोई कार्यक्रम या फंक्शन होता है, तो गाय की भी उसी तरह से पूछ-परख होती है. जिस तरह से घर में मौजूद किसी सदस्य का बर्थडे मनाया जाता है. यह परिवार जिस तारीख पर गाय को घर में लाया था, उसी डेट को वह उसका जन्मदिन मनाते हैं. इसके लिए सोनी परिवार ने गाय को सजाया धजाया. इसके बाद दुकान से केक मंगवाया. गाय को घर के अंदर लेकर आए और उसके सामने केक रखा. जिसे ग्यारसी ने बड़े चाव से खाया. इस दौरान कमरे में मौजूद सभी सदस्यों ने जोर-जोर से तालियां बजाकर सभी ने हेप्पी बर्थडे ग्यारसी का गाना गाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.