इंदौर। इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इंदौर में हत्या, पुलिस कर्मियों और पत्रकारों पर भी हमले के मामले सामने आ रहे हैं. शहर में बढ़ते क्राइम ग्राफ को देखते हुए कांग्रेस ने प्रदेश की मोहन यादव सरकार को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार में पुलिस के हाथ-पैर बांध दिए हैं, जिसके कारण बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. वहीं, कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि आने वाले दिनों में पुलिस ने सख्त कार्रवाई नहीं की तो बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर आंदोलन किया जाएगा.
कांग्रेस ने लिखा सीएम को पत्र
इंदौर में पिछले दिनों पत्रकार और पुलिस पर हमला हुआ था. उस पर अब राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर इंदौर की स्थिति से अवगत कराया. साथ ही यह भी कहा है कि ''बीजेपी की सरकार ने गुंडे और बदमाशों पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर पुलिस के हाथ बांध दिए हैं, उसके कारण ही शहर में अपराध के ग्राफ में बढ़ोतरी हो रही है. जिन बदमाशों के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है वह राजनीतिक सरक्षण प्राप्त है. जिसके चलते पुलिस उनके खिलाफ कोई सख्त करवाई नही कर पा रही है.''
कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी
कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिख कहा है ''पुलिस के हाथ और पैर खोलें और आरोपी और गुंडे बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. यदि आने वाले दिनों में पुलिस सख्त कार्रवाई नहीं करती है तो बीजेपी सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.'' फिलहाल जिस तरह से कांग्रेस ने इंदौर शहर में बढ़ती अपराधी घटनाओं के खिलाफ मोर्चा संभाला है उसके बाद अब देखना होगा कि पुलिस किस तरह का एक्शन लेती है.