ETV Bharat / state

नीट और नर्सिंग मामले पर कांग्रेस का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, शिक्षा मंत्री को हटाने की मांग - Congress protest against government

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 10:17 PM IST

1 जुलाई सोमवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने नीट, नर्सिंग व पेपर लीक घोटाले को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश के चिकित्सा मंत्री को शीघ्र बर्खास्त करने की मांग की.

CONGRESS PROTEST AGAINST GOVERNMENT
नीट और नर्सिंग मामले पर कांग्रेस का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल (Etv Bharat)

इंदौर। नीट, नर्सिंग व पेपर लीक घोटाले को लेकर प्रदेश भर में सोमवार को हुए प्रदर्शनों के दौरान कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इन्हीं मामलों को लेकर इंदौर के कलेक्ट्रेट में कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने राष्ट्रपति और राज्यपाल को रबर स्टांप नहीं बनने की सलाह दी है.

नीट और नर्सिंग मामले पर कांग्रेस का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल (Etv Bharat)

कलेक्टर चौराहे पर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

दरअसल, सोमवार को शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा इंदौर कलेक्टर चौराहे पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया था. इस दौरान मुख्य रूप से सज्जन सिंह वर्मा, रवि जोशी, गजेंद्र सिंह सिसोदिया उपस्थित थे. धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ''केंद्रीय एजेंसी एनटीए द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में देश के लाखों छात्र-छात्राएं अपने स्वर्णिम भविष्य, देश निर्माण में अपने योगदान व परिवार के सपनों को पूरा करने के लिए हिस्सा लेते हैं. इन परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं का अथक परिश्रम अध्ययन व समर्पण निहित होता है, जिसकी मात्र कल्पना ही की जा सकती है. इन छात्र-छात्राओं की शिक्षा कोचिंग में लगने वाली फीस व साधन उनके परिवार के त्याग व उठाई गई कठिनाइयों की अनुभूति मानव संवेदनाओं का सर्वत्र दांव पर लग जाता है. इन सबके उपरांत जब पेपर लीक, नकल व परीक्षाओं में व्याप्त धांधलियां योग्य परीक्षार्थियों को किनारा कर अयोग्य के पात्रों को आगे करती हैं तो हर विवेकशील भारतवासी का सिर शर्म से झुक जाता है. इन प्रतियोगी परीक्षाओं के रद्द किए जाने से छात्र-छात्राओं का जो समय व आयु बर्बाद हो जाती है, उसकी भरपाई संभव नहीं है.''

ये भी पढ़ें:

सरकारी आंकड़ों में बेरोजगारी ने उड़ाया होश, मध्य प्रदेश के 3 जिलों में 150 से कम बेरोजगार

कर्ज में डूबी मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों की चांदी, बढ़ने जा रही है सैलरी, एक अरब रुपये से वल्लभ भवन की मरम्मत

प्रदेश के शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ''मध्य प्रदेश में हुए नर्सिंग शिक्षा संस्थान घोटाला व इंदौर में हुए पेपर लीक प्रकरण से जो शिक्षा के सौदागर राजनेता को दिए गए राजनीतिक संरक्षण के कारण मामूली कार्रवाई से ही मुक्त कर दिया गया, उसकी ओर भी आपका ध्यान आकर्षित करना अत्यंत आवश्यक है. शिक्षा व्यवस्था में राजनीतिक संरक्षण में लिप्त अपराधियों, जिम्मेदारों और कर्ताधर्ताओं पर कठोर से कठोर कार्रवाई व परीक्षा व्यवस्था में आमूल परिवर्तन व समुचित प्रक्रिया को उच्च से उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं. वहीं प्रदेश के चिकित्सा मंत्री को शीघ्र बर्खास्त करने की मांग की गई.''

इंदौर। नीट, नर्सिंग व पेपर लीक घोटाले को लेकर प्रदेश भर में सोमवार को हुए प्रदर्शनों के दौरान कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इन्हीं मामलों को लेकर इंदौर के कलेक्ट्रेट में कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने राष्ट्रपति और राज्यपाल को रबर स्टांप नहीं बनने की सलाह दी है.

नीट और नर्सिंग मामले पर कांग्रेस का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल (Etv Bharat)

कलेक्टर चौराहे पर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

दरअसल, सोमवार को शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा इंदौर कलेक्टर चौराहे पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया था. इस दौरान मुख्य रूप से सज्जन सिंह वर्मा, रवि जोशी, गजेंद्र सिंह सिसोदिया उपस्थित थे. धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ''केंद्रीय एजेंसी एनटीए द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में देश के लाखों छात्र-छात्राएं अपने स्वर्णिम भविष्य, देश निर्माण में अपने योगदान व परिवार के सपनों को पूरा करने के लिए हिस्सा लेते हैं. इन परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं का अथक परिश्रम अध्ययन व समर्पण निहित होता है, जिसकी मात्र कल्पना ही की जा सकती है. इन छात्र-छात्राओं की शिक्षा कोचिंग में लगने वाली फीस व साधन उनके परिवार के त्याग व उठाई गई कठिनाइयों की अनुभूति मानव संवेदनाओं का सर्वत्र दांव पर लग जाता है. इन सबके उपरांत जब पेपर लीक, नकल व परीक्षाओं में व्याप्त धांधलियां योग्य परीक्षार्थियों को किनारा कर अयोग्य के पात्रों को आगे करती हैं तो हर विवेकशील भारतवासी का सिर शर्म से झुक जाता है. इन प्रतियोगी परीक्षाओं के रद्द किए जाने से छात्र-छात्राओं का जो समय व आयु बर्बाद हो जाती है, उसकी भरपाई संभव नहीं है.''

ये भी पढ़ें:

सरकारी आंकड़ों में बेरोजगारी ने उड़ाया होश, मध्य प्रदेश के 3 जिलों में 150 से कम बेरोजगार

कर्ज में डूबी मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों की चांदी, बढ़ने जा रही है सैलरी, एक अरब रुपये से वल्लभ भवन की मरम्मत

प्रदेश के शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ''मध्य प्रदेश में हुए नर्सिंग शिक्षा संस्थान घोटाला व इंदौर में हुए पेपर लीक प्रकरण से जो शिक्षा के सौदागर राजनेता को दिए गए राजनीतिक संरक्षण के कारण मामूली कार्रवाई से ही मुक्त कर दिया गया, उसकी ओर भी आपका ध्यान आकर्षित करना अत्यंत आवश्यक है. शिक्षा व्यवस्था में राजनीतिक संरक्षण में लिप्त अपराधियों, जिम्मेदारों और कर्ताधर्ताओं पर कठोर से कठोर कार्रवाई व परीक्षा व्यवस्था में आमूल परिवर्तन व समुचित प्रक्रिया को उच्च से उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं. वहीं प्रदेश के चिकित्सा मंत्री को शीघ्र बर्खास्त करने की मांग की गई.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.