इंदौर: चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत अन्य पड़ोसी देश द्वारा जारी भारत विरोधी गतिविधियों के बीच बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स एक ऐसी आर्मी है, जो सीमा पर 24 घंटे नजर रखते हुए दुश्मन की ओर से होने वाली हर घुसपैठ को नाकाम करती है. बीएसएफ जिन हथियारों के साथ ऐसा कर पाती है. आज उन हथियारों से इंदौर के सिविलियन रूबरू हुए. मौका था स्वतंत्रता दिवस के बाद बीएसएफ द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का, जिसमें देश के युवाओं को बीएसएफ के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही युवाओं को देश की सेवा का हिस्सा बनने के लिए जागरूक किया गया.
प्रदर्शनी में दिखाए गए BSF के हथियार
दरअसल, इंदौर के टीआई मॉल में आयोजित हथियार प्रदर्शनी में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने आम लोगों को उन हथियारों से रूबरू कराया, जिन्हें वह 24 घंटे हाथों में थाम कर देश की सीमा की सुरक्षा करते हैं. इनमें मुख्य रूप से 5.5 इंसास राइफल एसएमजी बरेटा और x95 जैसी अत्याधुनिक राइफल डिस्प्ले के लिए रखी गई थी. इन अत्याधुनिक हथियारों को देखने के लिए आए लोगों को बीएसएफ के जवानों ने हथियारों का डेमो भी दिया. इस दौरान लोगों को एहसास हुआ कि इन हथियारों का वजन 20 किलो से कम नहीं है.
हथियारों को देखने के लिए उमड़ी भीड़
बीएसएफ के जवान इन हथियारों को 24 घंटे अपने हाथों में थाम कर देश की सेवा करते हैं, हालांकि, आम लोगों के लिए ऐसे हथियारों को 5 से 10 मिनट तक हाथ में संभाल पाना भी मुश्किल होता है. दरअसल, बीएसएफ हर साल 26 जनवरी और 15 अगस्त के बाद इस तरह की प्रदर्शनी विभिन्न जगहों पर लगाती है. इस बार इंदौर के बीएसएफ परिसर स्थित सीएसडब्ल्यूटी ने इंदौर के टीआई मॉल में एक उत्कृष्ट 'हथियार प्रदर्शनी' का आयोजन किया गया. जिसे देखने बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे.
यहां पढ़ें... इंदौर के मॉल में लगाई गई हथियारों की प्रदर्शनी, BSF अधिकारियों ने दी जानकारी शॉपिंग मॉल में मना कारगिल विजय दिवस, BSF की हथियार प्रदर्शनी के साथ बैंड डिस्प्ले, देखें VIDEO |
युवाओं को BSF में शामिल होने के लिए किया प्रेरित
सेंट्रल स्कूल ऑफ वेपन्स एंड टैक्टिक्स (सीएसडब्ल्यूटी) सीमा सुरक्षा बल द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी में पहुंचे लोगों ने हथियारों के उपयोग और उनकी मारक क्षमता की भी जानकारी ली. जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर बीएसएफ द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न आधुनिक हथियारों के बारे में मौजूद लोगों को विस्तार से जानकारी दी और मौजूद युवाओं को बीएसएफ में शामिल होने के लिए प्रेरित किया.