ETV Bharat / state

इंदौर के मेंटल हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी, IP एड्रेस के जरिए पुलिस कर रही तलाश - Indore mental hospital bomb threat

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित मेंटल अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला है.अस्पताल प्रबंधन के शिकायत के बाद अस्पताल की जांच की गई और आईपी एड्रेस के माध्यम से आरोपी को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है.

Threat to bomb Indore mental hospital
इंदौर के मेंटल हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 8:49 PM IST

इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में मौजूद एक अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल अस्पताल प्रबंधक को मिला है. इसकी जानकारी जब इंदौर क्राइम ब्रांच को मिली तो इंदौर क्राइम ब्रांच और डॉग स्क्वायड की टीम लगातार जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं, अलग-अलग तरह से मेल का आईपी एड्रेस भी खंगाला जा रहा है और जल्द ही आरोपी तक पहुंचने की बात कही जा रही है.

अस्पताल को बम से उड़ाने की मिली धमकी चेकिंग में नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु (ETV Bharat)

चेकिंग में नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित मेंटल शासकीय हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने इंदौर क्राइम ब्रांच में इसकी शिकायत की. इंदौर क्राइम ब्रांच और बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचे और अस्पताल में चेकिंग करना शुरू की. चेकिंग के दौरान किसी भी तरह का कोई संदिग्ध वस्तु पुलिस को हाथ नहीं लगा है. पुलिस मेल भेजने वाले की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:

सायबर ठगों के पास कैसे पहुंचा NEET PG अभ्यर्थियों का डाटा, एग्जाम पास कराने के नाम पर ठगी

इंदौर में साइबर ठगों ने इंजीनियर को ही बनाया उल्लू, रहें सावधान वरना हो सकते हैं अगला शिकार

आईपी एड्रेस के माध्यम से ट्रैक करने की कोशिश

क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि "एडम लांजा के प्रोफाइल से मेल भेजा गया. वहीं, इस तरह के ईमेल अन्य कई अस्पताल को भी भेजे गए हैं. जिसकी जानकारी पुलिस को मिली है. इस मामले में पुलिस और क्राइम ब्रांच की ओर से लगातार संघन चेकिंग की जा रहाीहै. वहीं, ईमेल भेजने वाले को आईपी एड्रेस के माध्यम से ट्रैक करने की भी कोशिश की जा रही है."

इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में मौजूद एक अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल अस्पताल प्रबंधक को मिला है. इसकी जानकारी जब इंदौर क्राइम ब्रांच को मिली तो इंदौर क्राइम ब्रांच और डॉग स्क्वायड की टीम लगातार जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं, अलग-अलग तरह से मेल का आईपी एड्रेस भी खंगाला जा रहा है और जल्द ही आरोपी तक पहुंचने की बात कही जा रही है.

अस्पताल को बम से उड़ाने की मिली धमकी चेकिंग में नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु (ETV Bharat)

चेकिंग में नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित मेंटल शासकीय हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने इंदौर क्राइम ब्रांच में इसकी शिकायत की. इंदौर क्राइम ब्रांच और बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचे और अस्पताल में चेकिंग करना शुरू की. चेकिंग के दौरान किसी भी तरह का कोई संदिग्ध वस्तु पुलिस को हाथ नहीं लगा है. पुलिस मेल भेजने वाले की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:

सायबर ठगों के पास कैसे पहुंचा NEET PG अभ्यर्थियों का डाटा, एग्जाम पास कराने के नाम पर ठगी

इंदौर में साइबर ठगों ने इंजीनियर को ही बनाया उल्लू, रहें सावधान वरना हो सकते हैं अगला शिकार

आईपी एड्रेस के माध्यम से ट्रैक करने की कोशिश

क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि "एडम लांजा के प्रोफाइल से मेल भेजा गया. वहीं, इस तरह के ईमेल अन्य कई अस्पताल को भी भेजे गए हैं. जिसकी जानकारी पुलिस को मिली है. इस मामले में पुलिस और क्राइम ब्रांच की ओर से लगातार संघन चेकिंग की जा रहाीहै. वहीं, ईमेल भेजने वाले को आईपी एड्रेस के माध्यम से ट्रैक करने की भी कोशिश की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.