इंदौर। गुरुवार रात इंदौर में दो जगहों पर भीषण एक्सीडेंट की घटनाएं सामने आई हैं. देर रात नशे में धुत कार चालकों ने जमकर उत्पात मचाया. एक जगह बेकाबू कार चालक ने हाई कोर्ट की दीवार तोड़ दी और खुद गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, दूसरी घटना इंदौर के राजकुमार ब्रिज पर घटित हुई. यहां पर तकरीबन 4 से 5 लोगों को कार चालक ने टक्कर मार दी. फिलहाल दोनों ही मामलों में पुलिस ने संबंधित कार चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.
भाजपा के वाहन ने तोड़ी हाईकोर्ट की दीवार
पहली घटना इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र की है. तुकोगंज थाना क्षेत्र में देर रात स्कॉर्पियो गाड़ी के चालक मोहित यादव, उसके साथ कार में बैठे संतोष और जबनीर अंसारी अत्यधिक शराब के नशे में धुत थे और वह हाई कोर्ट चौराहे से रीगल की ओर जा रहे थे. लेकिन गाड़ी की स्पीड अत्यधिक होने के कारण वह हाईकोर्ट की दीवार में घुस गए और पूरी दीवार को तोड़ दिया. इस दौरान कार सवार युवक घायल हो गए, उन्हें मौके पर आकर पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं, स्कॉर्पियो गाड़ी पर बीजेपी का स्टीकर भी लगा हुआ है. तो ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है कि तीनों युवक बीजेपी पार्टी से जुड़े हुए थे और देर रात पार्टी बना कर घर की ओर लौट रहे थे. अत्यधिक शराब के नशे में होने के कारण यह पूरा घटनाक्रम घटित हो गया. गनीमत रही कि किसी वाहन चालक को उन्होंने टक्कर नहीं मारी नहीं तो एक बड़ी घटना घटित हो सकती थी.
कार ने कई लोगों को कुचला
वहीं, दूसरी घटना इंदौर के राजकुमार ब्रिज पर घटित हुई. राजकुमार ब्रिज पर एक कार चालक ने चार से पांच वाहन चालकों को टक्कर मार दी. जिसके कारण उन्हें गंभीर चोट आई. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम में प्रतीक अवस्थी और अभिजीत नामक युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. कार चालक ने इस तरह से भीषण टक्कर मारी की प्रतीक बेसुध होकर वहीं पर गिर गया. बताया जा रहा है कि प्रतीक के पिता छत्रीपुरा थाने में एएसआई के पद पर पदस्थ हैं, जबकि दूसरा युवक अभिजीत भी इस पूरे घटनाक्रम में घायल हुआ है. उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
Also Read |
कार चालक इतनी अत्यधिक स्पीड में था कि उसने वाहन चालकों को टक्कर मार कर खुद कार को डिवाइडर से टकरा दिया. जिसके कारण कार वहीं पर रुक गई और उसे भी चोट आई. इसके बाद जैसे ही पुलिस को पूरे मामले की जानकारी लगी पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन चालक को पकड़कर थाने लेकर आई.