इंदौर। बालमुखी रामायण लिखने वाले अवि शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की शिकायत की है. बता दें कि बालमुखी रामायण लिखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अवि शर्मा से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बात की थी. जिसके बाद अवि शर्मा ने देश भर में काफी सुर्खियां बटोरी थी. अवि शर्मा ने सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने के बाद इसकी शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच से की. वहीं, इंदौर क्राइम ब्रांच पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है.
अरब देश से किया अकाउंट हैक
अवि शर्मा को अचानक पता चला कि उसके विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैक हो गये हैं तो उन्होंने इसकी सूचना तत्काल इंदौर क्राइम ब्रांच को दी. इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि "बालमुखी रामायण लिखने वाले अवि शर्मा ने अपने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म, युट्यूब फेसबुक हैक होने की जानकारी दी है. प्रथम दृष्ट्या जांच में पता चला है कि अरब कंट्री से किसी व्यक्ति ने उसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक किया है."
ये भी पढ़ें: सलमान के साथ काम कर चुकीं इंदौर की बेबी डॉल का इंस्टाग्राम हुआ हैक, रिकवर होने पर ऐसे मनाया बर्थडे क्या हैक हो चुका है आपका इंस्टाग्राम अकाउंट? तत्काल करें ये काम |
हैकर ने मांगे 500 डॉलर की रकम
सोशल मीडिया हैकर ने अवि शर्मा से 500 डॉलर की मांग की है. वहीं, एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि हैक किए गए सोशल मीडिया अकाउंट को पुलिस रिकवर कर रही है. वहीं, शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण भी दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इंदौर क्राइम ब्रांच भी शिकायत के आधार पर जांच कर रही है.