इंदौर। एमजी रोड थाना क्षेत्र के चिमन बाग चौराहे पर भाजपा युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष मोनू कल्याण की गोली मारकर हत्या करने के आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है. दोनों आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है. दोनों बदमाश एमपी से बाहर फरार होने की फिराक में थे. इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि भाजपा नेता मोनू कल्याण अपने अन्य साथियों के साथ भगवा यात्रा की तैयारी में लगे थे, उसी वक्त ये वारदात हुई.
एक गोली सीने और दूसरी हाथ में लगी
भगवा यात्रा के लिए बीजेपी नेता रात में विभिन्न जगहों पर पोस्टर लगा रहे थे. इसी दौरान घर के पड़ोस में ही रहने वाले पीयूष और अर्जुन दो पहिया वाहन पर सवार होकर पहुंचे. थोड़ी बातचीत के बाद हमलावरों ने पिस्टल निकालकर मोनू कल्याण पर हमला बोल दिया, जिसमें दो गोलियां मोनू कल्याण को लगी. एक गोली सीने में और एक हाथ में. दो हवाई फायर भी किए गए. कुछ ही देर में मोनू कल्याण की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की.
ALSO READ: इंदौर में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, कैलाश विजयवर्गीय का करीबी था मृतक इंदौर में बीजेपी नेता के बेटा ने सरेआम पिस्टल लहराकर धमकाया, पुलिस ने दर्ज की FIR |
रिश्तेदार के घर छुपे थे दोनों आरोपी
पुलिस को सूचना मिली कि दोनों युवक भोपाल के मंडीदीप में अपने रिश्तेदार के यहां पर हैं. पुलिस ने मंडीदीप में दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें इंदौर लाई. पूछताछ के बाद पुलिस खुलासा करेगी कि आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम क्यों दिया. अभी तक पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है. रंजिश किस बात की थी, इसका पता नहीं चला. पुलिस का कहना है बहुत जल्द कारण का भी खुलासा किया जाएगा.