इंदौर। जिले के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में पेपर लीक होने के मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जमकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन से मुलाकात की. छात्र नेताओं का दावा है कि कुलपति ने इस दौरान कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल अगर गलत होते तो आज बाहर नहीं होते. इस दौरान छात्र नेताओं ने परीक्षा विभाग के अधिकारियों को हटाने की मांग की.
पेपर लीक मामले में दर्ज कराई गई एफआईआर
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर के पेपर लीक होने के मामले में लगातार खुलासे सामने आ रहे हैं. लगातार दो पेपर लीक होने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने व छात्रों से कुलपति के द्वारा कही गई बातों को लेकर गुरुवार को प्रशासनिक संकुल के बाहर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई. वहीं प्रबंधन ने पेपर लीक के मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है.
ये भी पढ़ें: मोबाइल चार्जर और एयरपॉड में छुपाकर लाया जा रहा था अवैध सोना, कस्टम विभाग ने जांच की तो उड़े होश |
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने दी सफाई
वहीं पूरे मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा कहा गया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों के साथ एमबीए पेपर लीक के संदर्भ में चर्चा हुई. जिसमें कुलपती प्रो. रेणु जैन के द्वारा छात्रों को आश्वासन दिया गया कि इस संबंध में उचित कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान विश्वविद्यालय की परीक्षा से संबंधित एक अधिकारी को हटाने की मांग के बारे में रेणु जैन ने कहा कि समिति द्वारा इस प्रकरण में जांच की जा रही है. अतः अंतिम निर्णय होने तक उन्हें हटाना उचित नहीं होगा. इसी संदर्भ में उदाहरण स्वरूप कुलपति प्रो. रेणु जैन ने कहा, ''जिस प्रकार प्रकरण विचाराधीन होने के बाद भी अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से नहीं हटाया गया. उसी प्रकार जब तक आरोप सिद्ध नहीं हो जाता, तब तक विश्वविद्यालय के अधिकारी को हटाया जाना भी उचित नहीं होगा. जिसे गलत तरीके से पेश किया गया है.''