ETV Bharat / state

इस जिले में 3 हजार 452 महिलाओं के खाते में आए 1500 रुपये, 39 हजार से अधिक हो चुके हैं आवेदन - Indira Gandhi Pyari Behna Yojana - INDIRA GANDHI PYARI BEHNA YOJANA

Indira Gandhi Pyari Behna Yojana: इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना को लेकर हिमाचल में महिलाओं में उत्साह है. महिलाएं लंबी लाइनों में लगकर जिला अधिकारी कल्याण कार्यालय में आवेदन जमा करवा रही हैं.

जिला अधिकारी कल्याण कार्यालय
जिला अधिकारी कल्याण कार्यालय (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 4:13 PM IST

गीता मरवाहा, जिला कल्याण अधिकारी (ETV Bharat)

हमीरपुर: जिले में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना को लेकर युवतियां और महिलाएं उत्साहित हैं. योजना के तहत आवेदन जमा करवाने के लिए इन दिनों जिला अधिकारी कल्याण कार्यालय में महिलाओं की लाइनें लगी हैं.

हमीरपुर में हो चुके हैं 39 हजार 784 आवदेन

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत हमीरपुर जिले में अब तक 39 हजार 784 आवदेन आ चुके हैं. प्रदेश सरकार ने योजना के तहत अब तक एक करोड़ 55 लाख 34 हजार रुपये का बजट जारी किया है जिसमें पात्र महिलाओं को राशि भी जारी हो चुकी है.

वहीं, जिले में अप्रैल, मई और जून माह में 3 हजार 452 महिलाओं के खातों में पैसे आ गए हैं. जिला कल्याण अधिकारी गीता मरवाहा ने बताया "अधिकतर महिलाओं के खातों में राशि जारी कर दी गई है और कुछ महिलाओं के बैंक खातों में खामियों के चलते राशि नहीं डाली गई है जिसके लिए काम किया जा रहा ताकि समय पर महिलाओं को योजना का लाभ मिल सके.

हमीरपुर जिला की महिलाएं इस सम्मान निधि योजना का लाभ उठा सकती हैं और जिन महिलाओं ने सम्मान निधि के लिए आवेदन नहीं किया है. वह आवेदन कर सकती हैं." बता दें कि लोकसभा चुनाव के चलते बीते मार्च महीने में लगी आचार संहिता के कारण महिलाओं को यह सम्मान राशि नहीं मिल पाई थी. चुनाव आयोग की ओर से नई योजना होने के कारण इसमें रोक लगाई गई थी. हालांकि आचार संहिता हटने के बाद विभाग ने आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार ने 18 महीनों में TGT के भरे इतने पद, सरकार की गिनाई उपलब्धियां

गीता मरवाहा, जिला कल्याण अधिकारी (ETV Bharat)

हमीरपुर: जिले में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना को लेकर युवतियां और महिलाएं उत्साहित हैं. योजना के तहत आवेदन जमा करवाने के लिए इन दिनों जिला अधिकारी कल्याण कार्यालय में महिलाओं की लाइनें लगी हैं.

हमीरपुर में हो चुके हैं 39 हजार 784 आवदेन

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत हमीरपुर जिले में अब तक 39 हजार 784 आवदेन आ चुके हैं. प्रदेश सरकार ने योजना के तहत अब तक एक करोड़ 55 लाख 34 हजार रुपये का बजट जारी किया है जिसमें पात्र महिलाओं को राशि भी जारी हो चुकी है.

वहीं, जिले में अप्रैल, मई और जून माह में 3 हजार 452 महिलाओं के खातों में पैसे आ गए हैं. जिला कल्याण अधिकारी गीता मरवाहा ने बताया "अधिकतर महिलाओं के खातों में राशि जारी कर दी गई है और कुछ महिलाओं के बैंक खातों में खामियों के चलते राशि नहीं डाली गई है जिसके लिए काम किया जा रहा ताकि समय पर महिलाओं को योजना का लाभ मिल सके.

हमीरपुर जिला की महिलाएं इस सम्मान निधि योजना का लाभ उठा सकती हैं और जिन महिलाओं ने सम्मान निधि के लिए आवेदन नहीं किया है. वह आवेदन कर सकती हैं." बता दें कि लोकसभा चुनाव के चलते बीते मार्च महीने में लगी आचार संहिता के कारण महिलाओं को यह सम्मान राशि नहीं मिल पाई थी. चुनाव आयोग की ओर से नई योजना होने के कारण इसमें रोक लगाई गई थी. हालांकि आचार संहिता हटने के बाद विभाग ने आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार ने 18 महीनों में TGT के भरे इतने पद, सरकार की गिनाई उपलब्धियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.