चंडीगढ़: अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों को डिपोर्ट करने का सिलसिला लगातार जारी है. अमेरिका से अवैध प्रवासियों के तीन जहाज भेजे जा चुके हैं. जिसमें हरियाणा के 112 लोगों को डिपोर्ट किया गया है. अमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों के बाद अब इस तरह के मामलों को लेकर राज्य सरकार सतर्क हो गई है. अब राज्य सरकार अवैध तरीके से लोगों को विदेश भेजने वालों पर सख्ती करने की तैयारी कर रही है.
एजेंटों पर होगा एक्शन: हरियाणा की गृह सचिव सुमिता मिश्रा की मानें तो अंबाला, कुरुक्षेत्र और करनाल के ज्यादातर लोगों को डिपोर्ट लिस्ट में शामिल हैं. हरियाणा के 112 लोगों को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी जिलों की पुलिस और एसपी को निर्देश दिए गए हैं. जो भी लोग शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं, वे करवा सकते हैं. हरियाणा सरकार इन मामलों में शामिल एजेंटों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. इसके लिए विधानसभा सत्र में एक्ट लाने की भी तैयारी की जा रही है.
18 एजेंटों पर केस दर्ज: वहीं, सुमिता मिश्रा ने बताया कि अभी तक कुल 18 एजेंटों पर केस दर्ज किए गए हैं. जिनमें से 2 मामले अंबाला, एक हिसार और एक झज्जर तथा 4 करनाल, 3 कुरुक्षेत्र और 6 मामले पानीपत में दर्ज हुए हैं. एक मामले में एजेंट को गिरफ्तार भी किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार का ऐसी सभी बोगस दुकानों को बंद करने का प्रयास है.
एक्ट बनाने की तैयारी में राज्य सरकार: सुमिता मिश्रा ने कहा कि इस मामले के बाद अब हरियाणा सरकार गैर कानूनी तरीके से लोगों को विदेश भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ कड़ा कानून लाने की तैयारी में है. इस बजट सत्र में सरकार इसको लेकर कानून लाने की तैयारी कर रही है. ऐसे मामलों को लेकर सरकार गंभीर है. हरियाणा सरकार टूर एंड ट्रैवल एजेंट्स को अच्छे से मॉनिटर और रेगुलेट करने के लिए एक्ट लाने जा रही है.
गृह सचिव की लोगों से अपील: हरियाणा गृह सचिव ने लोगों से अपील की है कि किसी के बहकावे में आकर विदेश जाने की कोशिश न करें और सावधान रहें. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो यह काम करते हैं, वे लोगों को लाखों कमाने का झांसा देकर फंसा देते हैं. उन्होंने कहा कि जो ज्यादातर वापस आए हैं, उनको विदेश भेजने वाले ज्यादातर लोगों के अपने ऑफिस तक नहीं हैं. क्योंकि वे ऑफिस बंद कर फरार हैं.
ये भी पढ़ें: अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटा पुलिस अफसर का बेटा अमृतसर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, जानें पूरा मामला!
ये भी पढ़ें: अमेरिका से हिसार के आर्यन हुए डिपोर्ट, बोले- 'लाखों खर्च के बावजूद नहीं मिला भरपेट भोजन, माता-पिता का भी छलका दर्द