गोंडा : पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन था. इस दिन ब्रजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण ने पर्चा भरा. नामांकन में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये गर्व की बात है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में कुश्ती से जुड़ा शख्स शामिल हो रहा है.
संजय सिंह ने कहा कि कुश्ती में अब सारा विवाद खत्म हो चुका है. 14- 15 महीनों में कुश्ती का बहुत नुकसान हुआ. देश में कुश्ती में मेडल आने लगे हैं. जल्द ही कुश्ती पुराने ढर्रे पर लौटेगी. ओलंपिक में इस बार मेडल आएंगे. करण भूषण सिंह को पूरा कुश्ती संघ मिलकर जिताएगा. करण भूषण पिछले 15 सालों से कैसरगंज में सक्रिय हैं. महिला पहलवानों के विवाद पर अध्यक्ष ने कहा कि पहलवान भोले मन के होते हैं. उनको टुकड़े-टुकड़े गैंग ने भ्रमित कर दिया. अब जब बेटियां मेडल लाएंगी तो ऐसे लोगों के मुंह पर थप्पड़ पड़ेगा.
बता दें कि करण भूषण उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष हैं. ब्रजभूषण का टिकट कटने के बाद उन्हें प्रत्याशी बनाया गया है. संजय सिंह ने कहा कि वाराणसी में फेडरेशन कप हुआ. इसमें 25 राज्यों के पहलवान आए थे. सभी काफी खुश थे, उन्हें ये समझ में आ चुका है कि कुश्ती अब फिर से शुरू हो चुकी है. पुराने ढर्रे पर भी लौट रही है. कुश्ती संघ किसी के दबाव में काम नहीं कर रहा है. जो नियम सलेक्शन कमेटी ने बनाए हैं, उनका पूरा पालन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : कानपुर में पीएम मोदी का रोड शो आज, शाम छह बजे से होगा शुरू; इन रूटों पर रहेगा डायवर्जन