लखनऊ: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने दशहरा, दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने की कवायद में जुटा हुआ है. एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक इस साल रेलवे 6556 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी कर रहा है. इसमें से उत्तर रेलवे 2,944 ट्रेनें चला रहा है. करीब 83 फीसदी ट्रेनें लखनऊ समेत यूपी के विभिन्न जिलों और बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम के लिए चलेंगी. उत्तर रेलवे ने पिछली बार 1,082 स्पेशल ट्रेनें संचालित की थीं.
172 फीसदी से अधिक ट्रेनें चलाईः उत्तर रेलवे की तरफ से इस साल संचालित कराई जा रही ट्रेनों की संख्या पिछले साल की तुलना में लगभग 172 फीसदी अधिक है. पिछले साल पर नजर डालें तो रेलवे ने इन त्योहारों पर 4,429 ट्रेनें चलाई थीं. इन त्योहारों पर उत्तर रेलवे की ट्रेनें सबसे ज्यादा लखनऊ, बरौनी, समस्तीपुर, सहरसा, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, जयनगर, दरभंगा, जोगबनी, पटना, कोलकाता, गुवाहाटी, हावड़ा, मुजफ्फरपुर, कटिहार, टाटानगर आदि शहरों के लिए चलेंगी. वेटिंग की समस्या दूर करने के लिए नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे.
फिर भी मुश्किलें नहीं होंगी कमः यात्रियों को लंबी दूरी के लिए ट्रेन का सफर सबसे ज्यादा रास आता है. नियमित के साथ ही स्पेशल ट्रेनों की सीटें भी लगभग फुल हैं. सबसे ज्यादा समस्या मुंबई और दिल्ली से लखनऊ होकर पूर्वांचल के रास्ते बिहार तक जाने वाली ट्रेनों में हैं. नियमित ट्रेनों में एक माह पहले से ही सीटें मिलना बंद हो गई थीं. हालांकि कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त बर्थ लगाकर वेटिंग वाले यात्रियों को राहत दी जाएगी. छठ पर्व पर भी यात्रियों के लिए अभी से दिक्कतें हैं.
रेलवे के अधिकारी क्या बोलेः उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी का कहना है कि लगातार यात्रियों की डिमांड पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है. अतिरिक्त कोच भी लगाए जा रहे हैं. ज्यादा ट्रेन चलाकर यात्रियों को त्योहारों पर सुविधा दी जाएगी.