कोटा. कोहरे के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इसके साथ ही सड़क पर चलने वाले वाहन भी तेज गति से नहीं चल पा रहे हैं. क्योंकि विजिबिलिटी काफी कम है, यह 100 मीटर से कम है और इसी के चलते रेल यात्रा यातायात भी प्रभावित हुआ है. घने कोहरे के चलते कोटा होकर गुजरने वाली एक दर्जन से ज्यादा रेल गाड़ियां प्रभावित हुई है. इनमें कुछ रेलगाड़िया तो 2 घंटे से भी ज्यादा देरी से चल रही है. साथ ही कुछ रेलगाड़िया 1 घंटे के आसपास देरी से चल रही है. इसके चलते यात्री भी परेशान हो रहे हैं.
रेल यातायात प्रभावित :-
- दानापुर- अहमदाबाद 09418 स्पेशल ट्रेन 2 घंटे 22 मिनट देरी से कोटा सुबह 3:52 पर बजे पहुंची है.
- ट्रेन नंबर 22443 कानपुर-बांद्रा टर्मिनस एक घंटा 7 मिनट देरी से सुबह 7:27 पर कोटा पहुंची है.
- ट्रेन नंबर 12904 अमृतसर से मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेंपल 2 घंटे देरी से चल रही है. कोटा पहुंचने का टाइम सुबह 10:10 है.
- ट्रेन नंबर 12204 देहरादून-कोटा नंदा देवी ट्रेन भी 2 घंटे देरी से चल रही है. फिलहाल यह भरतपुर स्टेशन पहुंची है. कोटा पहुंचने का समय सुबह 10:35 है.
- ट्रेन नंबर 12239 पटना- कोटा एक्सप्रेस भी 2 घंटे 30 मिनट देरी से चल रही है.
- ट्रेन नम्बर 19038 बरौनी- बांद्रा टर्मिनस 3:30 घंटे देरी से चल रही है.
- ट्रेन नंबर 20452 नई दिल्ली- सोगरिया एक्सप्रेस को रीशेड्यूल किया गया है. यह एक घंटा 20 मिनट देरी से नई दिल्ली से रवाना होगी. इसके नई दिल्ली से रवाना होने का समय सुबह 7:10 है.
उदयपुर से कोटा होकर निजामुद्दीन के लिए चलने वाली 12964 मेवाड़ एक्सप्रेस निजामुद्दीन स्टेशन पर एक घंटा 37 मिनट देरी से पहुंची है.
- मुंबई सेंट्रल- अमृतसर 12925 पश्चिम एक्सप्रेस एक घंटा 51 मिनट की देरी से चल रही है.
- ट्रेन नंबर 22917 बांद्रा टर्मिनस- हरिद्वार सुपरफास्ट स्पेशल 2 घंटे 41 मिनट देरी से भरतपुर स्टेशन पहुंची है.
- ट्रेन नंबर 14814 भोपाल -जोधपुर करीब 2 घंटे देरी से चल रही है. करवा चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर सुबह 8:38 पर पहुंची है.
- ट्रेन नंबर 12953 मुंबई सेंट्रल- निजामुद्दीन अगस्त क्रांति एक्सप्रेस एक घंटा 23 मिनट देरी से सवाई माधोपुर स्टेशन पहुंची है.
- अहमदाबाद पटना - अजीमाबाद एक्सप्रेस एक घंटा 35 मिनट देरी से सुबह 8:00 बजे कोटा स्टेशन पहुंची है.
- मुंबई सेंट्रल जयपुर 12955 रामगंज मंडी स्टेशन पर एक घंटा 46 मिनट देरी से सुबह 8:36 पर पहुंची है.
- ट्रेन नंबर 20472 पुरी- बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटे 20 मिनट देरी से चल रही है. ट्रेन को सुबह 9:00 सोगरिया स्टेशन पहुंचना था.
- स्वराज एक्सप्रेस 12472 भी 50 मिनट, नई दिल्ली इंदौर 12416 एक्सप्रेस 35 मिनट, ट्रेन नंबर 12912 वलसाड सुपरफास्ट एक्सप्रेस 45 मिनट व 22942 इंदौर एक्सप्रेस कोटा स्टेशन पर 32 मिनट देरी से पहुंची है.