ETV Bharat / state

बिहार वालों की मौज! दशहरा, दिवाली, छठ में सीटें मिलेंगी फटाफट, जान लीजिए रेलवे का पूरा प्लान - Chhath 2024 - CHHATH 2024

Special Train For Bihar: दशहरा, दिवाली, छठ पूजा में बिहार आने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे की ओर से हजारों स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी जो देश के विभिन्न राज्यों से बिहार आएगी. रेलवे की ओर से इसकी सूचना जारी कर दी गयी है. बहुत जल्द इसकी बुकिंग भी शुरू हो जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.

पूजा स्पेशल ट्रेन
पूजा स्पेशल ट्रेन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 28, 2024, 9:54 AM IST

मुंगेर: दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. रेलवे के मुताबिक इस वर्ष 5900 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. स्पेशल ट्रेनों का संचालन 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच किया जाएगा. इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों से बिहार आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी. पर्व-त्योहार में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है.

रेल मंत्री ने दी खुशखबरीः स्पेशल ट्रेनें चलाने की जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी है. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा को लेकर स्पेशल ट्रेनों की सूची बनायी गयी है. रेल मंत्री के अनुसार पिछले साल 2023-24 में 4480 ट्रेनों का परिचालन किया गया था. इसबार 5900 ट्रेनों की सूची बनायी गयी है जो पूजा स्पेशल बनकर चलेगी.

6000 से अधिक फेरे लगाएंगीः पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा के मुताबिक हर साल त्योहारों के अवसर पर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है. इस वर्ष इन स्पेशल ट्रेनों की संख्या में भारी बढ़ोतरी की गई है. यात्रियों की भारी भीड़ को कम करने और आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए रेलवे द्वारा इस वर्ष भी विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. दो महीने की अवधि के दौरान ये स्पेशल ट्रेनें 6000 से अधिक फेरे लगाएंगी.

"स्पेशल ट्रेनें बड़ी तादाद में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम करेंगी. पिछले वर्ष भी भारतीय रेल द्वारा 4,429 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया था. इसबार 5900 ट्रेनों को की सूची बनायी गयी है. इससे काफी संख्या में यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा प्राप्त होगी." -कौशिक मित्रा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व रेलवे

बड़ी तादाद में बिहार आते हैं लोगः बता दें कि दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर देश भर से बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर प्रस्थान करते हैं. उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए ये त्योहार न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं बल्कि परिवारों से मिलने का भी एक अहम अवसर होते हैं. भीड़ की वजह से अधिकांश ट्रेनों में दो-तीन महीने पहले से ही टिकट वेटिंग लिस्ट में चली जाती हैं. इसी को देखते हुए रेलवे द्वारा इस वर्ष भी त्योहारों के अवसर पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः समस्तीपुर में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पथराव, जयनगर से दिल्ली जा रही थी ट्रेन - Stone Pelting on Train

मुंगेर: दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. रेलवे के मुताबिक इस वर्ष 5900 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. स्पेशल ट्रेनों का संचालन 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच किया जाएगा. इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों से बिहार आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी. पर्व-त्योहार में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है.

रेल मंत्री ने दी खुशखबरीः स्पेशल ट्रेनें चलाने की जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी है. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा को लेकर स्पेशल ट्रेनों की सूची बनायी गयी है. रेल मंत्री के अनुसार पिछले साल 2023-24 में 4480 ट्रेनों का परिचालन किया गया था. इसबार 5900 ट्रेनों की सूची बनायी गयी है जो पूजा स्पेशल बनकर चलेगी.

6000 से अधिक फेरे लगाएंगीः पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा के मुताबिक हर साल त्योहारों के अवसर पर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है. इस वर्ष इन स्पेशल ट्रेनों की संख्या में भारी बढ़ोतरी की गई है. यात्रियों की भारी भीड़ को कम करने और आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए रेलवे द्वारा इस वर्ष भी विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. दो महीने की अवधि के दौरान ये स्पेशल ट्रेनें 6000 से अधिक फेरे लगाएंगी.

"स्पेशल ट्रेनें बड़ी तादाद में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम करेंगी. पिछले वर्ष भी भारतीय रेल द्वारा 4,429 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया था. इसबार 5900 ट्रेनों को की सूची बनायी गयी है. इससे काफी संख्या में यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा प्राप्त होगी." -कौशिक मित्रा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व रेलवे

बड़ी तादाद में बिहार आते हैं लोगः बता दें कि दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर देश भर से बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर प्रस्थान करते हैं. उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए ये त्योहार न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं बल्कि परिवारों से मिलने का भी एक अहम अवसर होते हैं. भीड़ की वजह से अधिकांश ट्रेनों में दो-तीन महीने पहले से ही टिकट वेटिंग लिस्ट में चली जाती हैं. इसी को देखते हुए रेलवे द्वारा इस वर्ष भी त्योहारों के अवसर पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः समस्तीपुर में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पथराव, जयनगर से दिल्ली जा रही थी ट्रेन - Stone Pelting on Train

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.