ETV Bharat / state

भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता, हरियाणा के तीन खिलाड़ियों ने बढ़ाया प्रदेश का मान - Haryana Players in Hockey Team - HARYANA PLAYERS IN HOCKEY TEAM

Haryana Players in Indian Hockey Team : भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल किए. पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज विजेता भारतीय हॉकी टीम में हरियाणा के 3 खिलाड़ी सुमित, संजय और अभिषेक शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने खिलाड़ियों को जीत पर बधाई दी है.

Indian hockey team defeated Spain and won bronze medal of Paris Olympics three players from Haryana increased the prestige
हरियाणा के तीन खिलाड़ियों ने बढ़ाया प्रदेश का मान (Hockey Haryana)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 8, 2024, 7:54 PM IST

Updated : Aug 8, 2024, 8:40 PM IST

पेरिस/चंडीगढ़ : भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल किए. भारतीय हॉकी टीम में हरियाणा के खिलाड़ी भी शामिल थे जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से देश के साथ हरियाणा का भी मान बढ़ाया है.

भारतीय हॉकी टीम में हरियाणा के खिलाड़ी : पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज विजेता भारतीय हॉकी टीम में हरियाणा के 3 खिलाड़ी भी शामिल थे जिन्होंने देश के साथ प्रदेश का मान भी बढ़ाया है. हरियाणा से पेरिस ओलंपिक के लिए तीन खिलाड़ियों का सिलेक्शन किया गया था जिनमें सुमित, संजय और अभिषेक शामिल है. सुमित और अभिषेक हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं, जबकि संजय हरियाणा के हिसार से आते हैं.

पीएम मोदी ने दी बधाई : भारतीय हॉकी टीम की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि "एक उपलब्धि जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी ! भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीता! उनकी सफलता कौशल, दृढ़ता और टीम भावना की जीत है. उन्होंने अत्यधिक धैर्य और लचीलापन दिखाया। खिलाड़ियों को बधाई. हर भारतीय का हॉकी से भावनात्मक जुड़ाव है और ये उपलब्धि इस खेल को हमारे देश के युवाओं के बीच और भी लोकप्रिय बनाएगी."

हरियाणा CM ने हॉकी खिलाड़ियों को दी बधाई : पेरिस ओलंपिक में हॉकी टीम की जीत पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने खिलाड़ियों को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "भारत की झोली में एक और ब्रॉन्ज मेडल. भारतीय हॉकी के सुनहरे इतिहास में एक और पन्ना आज जुड़ गया है. कांस्य पदक के लिए हुए रोमांचक मैच में स्पेन को 2-1 से हराकर भारत ने कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है. भारतीय हॉकी टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.

चक दे इंडिया : कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जीत पर हॉकी टीम को बधाई देते हुए लिखा कि "चक दे इंडिया... ये शानदार जीत अद्भुत है.अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन के दम पर भारतीय हॉकी टीम ने ओलम्पिक में कांस्य पदक जीता है. बहुत-बहुत शुभकामनाएं!"

पेरिस ओलंपिक में भारत के 4 मेडल : हॉकी टीम की जीत के साथ ही पेरिस ओलंपिक में भारत के 4 मेडल हो गए हैं. ये सभी ब्रॉन्ज मेडल है. ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीतने में हरियाणा के खिलाड़ियों का बड़ा योगदान रहा है. सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर हरियाणा का नाम ऊंचा कर दिया. इसके बाद मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिक्स्ड टीम इवेंट में दूसरा ब्रॉन्ज मेडल भी भारत को दिलाया है. वहीं पुणे से आने वाले स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग में भारत को तीसरा मेडल दिलाया है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : कौन हैं विनेश फोगाट जो मात्र 100 ग्राम वजन के चलते पेरिस ओलंपिक के गोल्ड मेडल से चूकी

ये भी पढ़ें : भूपेन्द्र हुड्डा की हरियाणा सरकार से मांग, कहा- विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल विजेता वाला सम्मान मिले, मेरे पास बहुमत होता तो राज्यसभा भेजता

ये भी पढ़ें : विनेश फोगाट को लेकर हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, सीएम सैनी ने कहा- ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सुविधा मिलती है वो मिलेगी

पेरिस/चंडीगढ़ : भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल किए. भारतीय हॉकी टीम में हरियाणा के खिलाड़ी भी शामिल थे जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से देश के साथ हरियाणा का भी मान बढ़ाया है.

भारतीय हॉकी टीम में हरियाणा के खिलाड़ी : पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज विजेता भारतीय हॉकी टीम में हरियाणा के 3 खिलाड़ी भी शामिल थे जिन्होंने देश के साथ प्रदेश का मान भी बढ़ाया है. हरियाणा से पेरिस ओलंपिक के लिए तीन खिलाड़ियों का सिलेक्शन किया गया था जिनमें सुमित, संजय और अभिषेक शामिल है. सुमित और अभिषेक हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं, जबकि संजय हरियाणा के हिसार से आते हैं.

पीएम मोदी ने दी बधाई : भारतीय हॉकी टीम की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि "एक उपलब्धि जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी ! भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीता! उनकी सफलता कौशल, दृढ़ता और टीम भावना की जीत है. उन्होंने अत्यधिक धैर्य और लचीलापन दिखाया। खिलाड़ियों को बधाई. हर भारतीय का हॉकी से भावनात्मक जुड़ाव है और ये उपलब्धि इस खेल को हमारे देश के युवाओं के बीच और भी लोकप्रिय बनाएगी."

हरियाणा CM ने हॉकी खिलाड़ियों को दी बधाई : पेरिस ओलंपिक में हॉकी टीम की जीत पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने खिलाड़ियों को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "भारत की झोली में एक और ब्रॉन्ज मेडल. भारतीय हॉकी के सुनहरे इतिहास में एक और पन्ना आज जुड़ गया है. कांस्य पदक के लिए हुए रोमांचक मैच में स्पेन को 2-1 से हराकर भारत ने कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है. भारतीय हॉकी टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.

चक दे इंडिया : कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जीत पर हॉकी टीम को बधाई देते हुए लिखा कि "चक दे इंडिया... ये शानदार जीत अद्भुत है.अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन के दम पर भारतीय हॉकी टीम ने ओलम्पिक में कांस्य पदक जीता है. बहुत-बहुत शुभकामनाएं!"

पेरिस ओलंपिक में भारत के 4 मेडल : हॉकी टीम की जीत के साथ ही पेरिस ओलंपिक में भारत के 4 मेडल हो गए हैं. ये सभी ब्रॉन्ज मेडल है. ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीतने में हरियाणा के खिलाड़ियों का बड़ा योगदान रहा है. सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर हरियाणा का नाम ऊंचा कर दिया. इसके बाद मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिक्स्ड टीम इवेंट में दूसरा ब्रॉन्ज मेडल भी भारत को दिलाया है. वहीं पुणे से आने वाले स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग में भारत को तीसरा मेडल दिलाया है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : कौन हैं विनेश फोगाट जो मात्र 100 ग्राम वजन के चलते पेरिस ओलंपिक के गोल्ड मेडल से चूकी

ये भी पढ़ें : भूपेन्द्र हुड्डा की हरियाणा सरकार से मांग, कहा- विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल विजेता वाला सम्मान मिले, मेरे पास बहुमत होता तो राज्यसभा भेजता

ये भी पढ़ें : विनेश फोगाट को लेकर हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, सीएम सैनी ने कहा- ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सुविधा मिलती है वो मिलेगी

Last Updated : Aug 8, 2024, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.