धर्मशाला: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच को लेकर दोनों ही टीमों के खिलाड़ी धर्मशाला पहुंच चुके हैं. 7 मार्च को दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा. उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आर अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान अश्विन ने कहा, इस टेस्ट मैच सीरीज के दौरान उन्हें टीम में रहते हुए काफी कुछ सीखने को मिला है. उनका यह सफर प्रेरणादायक रहा. यह सीरीज रोमांचक पूर्ण रही है. इस दौरान काफी उतार चढ़ाव भी रहे. इंडियन क्रिकेट को लोग अलग अंदाज से भी देखते हैं.
आर अश्विन ने कहा, "वह कभी-कभी पत्रकारों से बातचीत करते हुए गलत जवाब दे दिया जाता हैं. क्योंकि कई बार वास्तव में जो हो रहा होता है, वैसा बताने में कई बार फर्क आ जाता है. इसलिए में कई बार गलत जवाब दे जाता हूं. वर्ष 2012 में इंग्लैंड टीम से हारने के बाद उनके करियर में यह एक बदलाव था, जिससे उन्होंने काफी कुछ सीखने को मिला और इससे उनका करियर में काफी बदलाव आया. अश्विन अपना 100वां टेस्ट मैच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेलने वाले हैं और यह उनके लिए रोमांचक भरा होने वाला हैं.
उन्होंने कहा कि अभी तक हुए चार मुकाबलों में भारत की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है और अंतिम पांचवें मुकाबले में भारत इस टेस्ट सीरीज को जीतने में कामयाब रहेगी. अंतिम मैच के लिए भारत टीम पूरी तरह से तैयार हैं. यह सुनने और देखने के लिहाज से बड़ा अवसर हैं. फर्स्ट फास्ट क्रिकेट ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट में बहुत मदद की हैं. मुझे नहीं लगता कि आईपीएल और व्हाइट बाल क्रिकेट ने मुझे टेस्ट में एंट्री दिलवाने में मदद की. यह ज्यादा मेरा फर्स्ट क्लास क्रिकेट था और बहुत सारी अच्छी चीजें जो सफर के दौरान हुई.
ये भी पढ़ें: IND V/S ENG Match: विश्व का सबसे सुंदर स्टेडियम HPCA ग्राउंड, यहां खेलना रोमांचक: जॉनी बेयरस्टो