ETV Bharat / state

आर अश्विन अपने करियर का खेलेंगे 100वां टेस्ट मैच, कहा- IND vs ENG Test Match को बनाएंगे यादगार - R Ashwin pc in Dharamshala

IND vs ENG Test Match: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आर अश्विन धर्मशाला में होने वाले मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 7 मार्च को धर्मशाला स्टेडियम में होने वाला भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टेस्ट मैच को यादगार बनाएंगे. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 3:45 PM IST

Updated : Mar 5, 2024, 8:00 PM IST

आर अश्विन के की प्रेस कॉन्फ्रेंस

धर्मशाला: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच को लेकर दोनों ही टीमों के खिलाड़ी धर्मशाला पहुंच चुके हैं. 7 मार्च को दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा. उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आर अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान अश्विन ने कहा, इस टेस्ट मैच सीरीज के दौरान उन्हें टीम में रहते हुए काफी कुछ सीखने को मिला है. उनका यह सफर प्रेरणादायक रहा. यह सीरीज रोमांचक पूर्ण रही है. इस दौरान काफी उतार चढ़ाव भी रहे. इंडियन क्रिकेट को लोग अलग अंदाज से भी देखते हैं.

आर अश्विन ने कहा, "वह कभी-कभी पत्रकारों से बातचीत करते हुए गलत जवाब दे दिया जाता हैं. क्योंकि कई बार वास्तव में जो हो रहा होता है, वैसा बताने में कई बार फर्क आ जाता है. इसलिए में कई बार गलत जवाब दे जाता हूं. वर्ष 2012 में इंग्लैंड टीम से हारने के बाद उनके करियर में यह एक बदलाव था, जिससे उन्होंने काफी कुछ सीखने को मिला और इससे उनका करियर में काफी बदलाव आया. अश्विन अपना 100वां टेस्ट मैच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेलने वाले हैं और यह उनके लिए रोमांचक भरा होने वाला हैं.

उन्होंने कहा कि अभी तक हुए चार मुकाबलों में भारत की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है और अंतिम पांचवें मुकाबले में भारत इस टेस्ट सीरीज को जीतने में कामयाब रहेगी. अंतिम मैच के लिए भारत टीम पूरी तरह से तैयार हैं. यह सुनने और देखने के लिहाज से बड़ा अवसर हैं. फर्स्ट फास्ट क्रिकेट ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट में बहुत मदद की हैं. मुझे नहीं लगता कि आईपीएल और व्हाइट बाल क्रिकेट ने मुझे टेस्ट में एंट्री दिलवाने में मदद की. यह ज्यादा मेरा फर्स्ट क्लास क्रिकेट था और बहुत सारी अच्छी चीजें जो सफर के दौरान हुई.

ये भी पढ़ें: IND V/S ENG Match: विश्व का सबसे सुंदर स्टेडियम HPCA ग्राउंड, यहां खेलना रोमांचक: जॉनी बेयरस्टो

आर अश्विन के की प्रेस कॉन्फ्रेंस

धर्मशाला: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच को लेकर दोनों ही टीमों के खिलाड़ी धर्मशाला पहुंच चुके हैं. 7 मार्च को दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा. उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आर अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान अश्विन ने कहा, इस टेस्ट मैच सीरीज के दौरान उन्हें टीम में रहते हुए काफी कुछ सीखने को मिला है. उनका यह सफर प्रेरणादायक रहा. यह सीरीज रोमांचक पूर्ण रही है. इस दौरान काफी उतार चढ़ाव भी रहे. इंडियन क्रिकेट को लोग अलग अंदाज से भी देखते हैं.

आर अश्विन ने कहा, "वह कभी-कभी पत्रकारों से बातचीत करते हुए गलत जवाब दे दिया जाता हैं. क्योंकि कई बार वास्तव में जो हो रहा होता है, वैसा बताने में कई बार फर्क आ जाता है. इसलिए में कई बार गलत जवाब दे जाता हूं. वर्ष 2012 में इंग्लैंड टीम से हारने के बाद उनके करियर में यह एक बदलाव था, जिससे उन्होंने काफी कुछ सीखने को मिला और इससे उनका करियर में काफी बदलाव आया. अश्विन अपना 100वां टेस्ट मैच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेलने वाले हैं और यह उनके लिए रोमांचक भरा होने वाला हैं.

उन्होंने कहा कि अभी तक हुए चार मुकाबलों में भारत की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है और अंतिम पांचवें मुकाबले में भारत इस टेस्ट सीरीज को जीतने में कामयाब रहेगी. अंतिम मैच के लिए भारत टीम पूरी तरह से तैयार हैं. यह सुनने और देखने के लिहाज से बड़ा अवसर हैं. फर्स्ट फास्ट क्रिकेट ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट में बहुत मदद की हैं. मुझे नहीं लगता कि आईपीएल और व्हाइट बाल क्रिकेट ने मुझे टेस्ट में एंट्री दिलवाने में मदद की. यह ज्यादा मेरा फर्स्ट क्लास क्रिकेट था और बहुत सारी अच्छी चीजें जो सफर के दौरान हुई.

ये भी पढ़ें: IND V/S ENG Match: विश्व का सबसे सुंदर स्टेडियम HPCA ग्राउंड, यहां खेलना रोमांचक: जॉनी बेयरस्टो

Last Updated : Mar 5, 2024, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.