ETV Bharat / state

बुखार होने पर भी IJSO में भारतीय टीम के सदस्यों ने नहीं खोया हौसला, भारत बना कंट्री टॉपर - INDIA SHINES AT IJSO 2024

बुखारेस्ट में आयोजित इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड में भारतीय टीम कंट्री टॉपर बनी है. यहां के स्टूडेंट्स ने 6 गोल्ड मेडल जीते.

India shines at IJSO 2024
IJSO में भारत ने जीते 6 गोल्ड (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

कोटा: रोमानिया की कैपिटल बुखारेस्ट में 2 से 11 दिसंबर तक आयोजित इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड (IJSO) के 21वें सेशन में भारतीय टीम ने अपना जज्बा दिखाया और 6 स्टूडेंट गोल्ड मेडल लेकर आए हैं. भारत को कंट्री विनर यानी वर्ल्ड टॉपर भी घोषित किया गया है. गोल्ड लाने वाले चार स्टूडेंट कोटा के निजी कोचिंग संस्थान से जुड़े हुए हैं. जिनके अलग-अलग सेंटर्स पर भी रहकर इसकी तैयारी कर रहे थे. इसमें हर्षित सिंगला, जिनांश जिग्नेश शाह, मानस गोयल व प्रणीत माथुर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया. इन्होंने गोल्ड मेडल हासिल कर देश का मान बढ़ाया है. चारों स्टूडेंट के शनिवार को कोटा पहुंचने पर स्वागत किया गया.

भारतीय स्टूडेंट्स के गोल्ड मैडल जीतने की कहानी में हौसला भी शामिल है। कोटा आए गोल्ड मैडलिस्ट प्रणीत माथुर व हर्षित सिंगला ने बताया कि वातावरण बदलने की वजह अंतिम तीन दिनों में तेज बुखार आ गया था. करीब 102 डिग्री बुखार था. आईजेएसओ प्रोटोकॉल के अनुसार स्टूडेंट्स के पास किसी से संपर्क करने के लिए मोबाइल भी नहीं होता. एक कमरे में दो स्टूडेंट्स को ठहराया जाता है. यदि स्टूडेंट्स को कोई समस्या भी होती है, तो वहां भारत की तरफ से कंट्री कॉर्डिनेटर होता है. दोनों की तबीयत खराब देखकर कॉर्डिनेटर ने समझाया कि यदि तबीयत खराब है, तो कल का पेपर मत दीजिए.

पढ़ें: कोटा कोचिंग के चार स्टूडेंट ने इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड में फहराया तिरंगा, 4 ने जीता गोल्ड - इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड

दोनों स्टूडेंट्स ने कॉर्डिनेटर को कहा कि 'हमारे देश को हमसे काफी उम्मीदें है.' यदि मामूली बुखार की वजह से हिम्मत हारकर बैठ गए, तो हमेशा अफसोस रहेगा कि देश के लिए कुछ कर नहीं सके. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को हौंसला दिया और गोल्ड मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन कर दिखाया. निजी कोचिंग के निदेशक डॉ बृजेश माहेश्वरी ने कहा कि दुनिया के 57 देशों के स्टूडेंट्स ने ओलम्पियाड में भाग लिया और कोटा की एजुकेशन की क्वालिटी पर मोहर लगाई है.

कोटा: रोमानिया की कैपिटल बुखारेस्ट में 2 से 11 दिसंबर तक आयोजित इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड (IJSO) के 21वें सेशन में भारतीय टीम ने अपना जज्बा दिखाया और 6 स्टूडेंट गोल्ड मेडल लेकर आए हैं. भारत को कंट्री विनर यानी वर्ल्ड टॉपर भी घोषित किया गया है. गोल्ड लाने वाले चार स्टूडेंट कोटा के निजी कोचिंग संस्थान से जुड़े हुए हैं. जिनके अलग-अलग सेंटर्स पर भी रहकर इसकी तैयारी कर रहे थे. इसमें हर्षित सिंगला, जिनांश जिग्नेश शाह, मानस गोयल व प्रणीत माथुर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया. इन्होंने गोल्ड मेडल हासिल कर देश का मान बढ़ाया है. चारों स्टूडेंट के शनिवार को कोटा पहुंचने पर स्वागत किया गया.

भारतीय स्टूडेंट्स के गोल्ड मैडल जीतने की कहानी में हौसला भी शामिल है। कोटा आए गोल्ड मैडलिस्ट प्रणीत माथुर व हर्षित सिंगला ने बताया कि वातावरण बदलने की वजह अंतिम तीन दिनों में तेज बुखार आ गया था. करीब 102 डिग्री बुखार था. आईजेएसओ प्रोटोकॉल के अनुसार स्टूडेंट्स के पास किसी से संपर्क करने के लिए मोबाइल भी नहीं होता. एक कमरे में दो स्टूडेंट्स को ठहराया जाता है. यदि स्टूडेंट्स को कोई समस्या भी होती है, तो वहां भारत की तरफ से कंट्री कॉर्डिनेटर होता है. दोनों की तबीयत खराब देखकर कॉर्डिनेटर ने समझाया कि यदि तबीयत खराब है, तो कल का पेपर मत दीजिए.

पढ़ें: कोटा कोचिंग के चार स्टूडेंट ने इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड में फहराया तिरंगा, 4 ने जीता गोल्ड - इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड

दोनों स्टूडेंट्स ने कॉर्डिनेटर को कहा कि 'हमारे देश को हमसे काफी उम्मीदें है.' यदि मामूली बुखार की वजह से हिम्मत हारकर बैठ गए, तो हमेशा अफसोस रहेगा कि देश के लिए कुछ कर नहीं सके. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को हौंसला दिया और गोल्ड मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन कर दिखाया. निजी कोचिंग के निदेशक डॉ बृजेश माहेश्वरी ने कहा कि दुनिया के 57 देशों के स्टूडेंट्स ने ओलम्पियाड में भाग लिया और कोटा की एजुकेशन की क्वालिटी पर मोहर लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.