बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले में 3 दिन पहले पकड़े गए पाकिस्तानी घुसपैठिए से पूछताछ चल रही है. अब तक की पूछताछ में पाकिस्तानी युवक ने इस बात को कबूला है कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था, लेकिन लड़की ने घर छोड़कर उसके साथ भागने से इनकार कर दिया. इस दौरान लड़की के घर वालों ने उसे देख लिया और उनसे जान बचाकर भागते हुए भारत की सीमा में घुस आया.
इस बीच प्रेमिका के इनकार की वजह से दिल टूटने से उसने आत्महत्या करने का भी प्रयास किया, लेकिन जान बच गई. हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस अभी भी पाक नागरिक से पूछताछ कर इस बात का पता लगाने में जुटी हैं कि आखिर इसका भारत आने के पीछे का मकसद क्या है.
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 अगस्त को पाक युवक को जिले के सीमावर्ती इलाके में 25 अगस्त को स्थानीय लोगों की मदद से बीएसएफ ने पकड़ा था. उन्होंने बताया कि उसका नाम जग्सी जाति कोली और पाक के थारपारकर का निवासी है. प्रारंभिक पूछताछ में यह बात उसने बताई है कि पाकिस्तान की लड़की से उसका प्रेम प्रंसग चल रहा था. 24 अगस्त की रात को वो लड़की के घर गया था, लेकिन लड़की ने घर छोड़कर साथ भागने से इनकार कर दिया. लड़की के घरवालों को भनक लगी तो उनसे बचते हुए यहां पहुंच गया. इससे पहले लड़के ने आत्महत्या का प्रयास किया था. युवक के पास से मोबाइल सहित कुछ अन्य सामान मिला है. फिलहाल, युवक से पूछताछ चल रही है.
थारपारकर के लिए बस का पूछा तो हुआ शक : एसपी ने बताया कि पाक नागरिक सीमावर्ती गांव में स्थानीय लोगों से थारपारकर बस को लेकर पूछताछ कर रहा था, जिससे स्थानीय लोगों को शक होने पर बीएसएफ को सूचना दी. जिसके बाद बीएसएफ ने पाक नागरिक को पड़कर उच्च अधिकारियों और पुलिस को इस संबंध में सूचित किया.
भारत के गेमराराम जैसी कहानी है पाक के जग्सी की : पाकिस्तानी युवक जग्सी की कहानी बाड़मेर जिले सज्जन का पार निवासी गेमराराम से मिलती जुलती है. वर्ष 2021 में गेमराराम भी इसी तरह अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था और उसके घर वालों ने देख लिया था और भागते हुए भूलवश सीमा पार पाकिस्तान चला गया था. वहां पाक रेंजर्स ने गेमराराम को पकड़ जेल में डाल दिया था. हालांकि, करीब 28 महीने पाक जेल में रहने के बाद गेमराराम की वतन वापसी हो गई है. वहीं, पाकिस्तान से अब जग्सी भी भारत में घुस आया है. पूछताछ में उसने कुछ ऐसी ही कहानी बताई. हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां पाक युवक से पूछताछ करने में जुटी हैं.