ETV Bharat / state

दिल्ली में कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Yellow alert regarding fog in Delhi: राजधानी में ठंड का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है. आइए जानतें हैं आज मौसम और प्रदूषण की स्थिति कैसी रहेगी..

india meteorological department
india meteorological department
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 25, 2024, 9:55 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं कोहरे के साथ लोगों को शीतलहर का भी सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार सुबह भी दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा देखा गया. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. आज सुबह तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सुबह 9:30 बजे सफदरजंग और पालम में तामपान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 2.8 डिग्री कम है. अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं हवा में नमी का स्तर 96 प्रतिशत तक रहेगा और हवा पांच किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी.

  • #WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीत लहर और घना कोहरा जारी है। वीडियो ब्रिगेडियर होशियार सिंह मार्ग, किदवई नगर और एम्स से है। pic.twitter.com/bEBNNkZZic

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 8 डिग्री सेल्सियस, नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस और गुरुग्राम में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं 27 से 30 जनवरी तक अधिकतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

  • #WATCH दिल्ली: ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखे।

    (वीडियो बाराखंभा रोड से सुबह 6.30 बजे शूट की गई है।) pic.twitter.com/DjQJp7rYmL

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में आज सुबह औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 367 दर्ज किया गया है, जो की बेहद खराब श्रेणी में आता है. वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में सुबह एक्यूआई 405, गुरुग्राम में 341, गाजियाबाद में 294, ग्रेटर नोएडा में 365 और नोएडा में 334 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली के सिरी फोर्ट में 413, आरके पुरम में 423, पंजाबी बाग में 401, नेहरू नगर में 418, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 406, विवेक विहार में 430, ओखला फेज टू में 408 और आनंद विहार में एक्यूआई 405 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस परेड के चलते कई ट्रेनें रद्द तो कुछ का बदलेगा रूट, जानें आपकी ट्रेन इस लिस्ट में शामिल तो नहीं

उधर अलीपुर में 313, शादीपुर में 383, एनएसआईटी द्वारका में 341, डीटीयू में 311, आईटीओ में 312, मंदिर मार्ग में 369, आया नगर में 318, लोधी रोड में 347, डीयू नॉर्थ कैंपस में 369, मथुरा मार्ग में 353, आईजीआई एयरपोर्ट में 364, जेएलएन स्टेडियम में 369, द्वारका सेक्टर 8 में 396, पटपड़गंज में 386, अशोक विहार में 334, सोनिया विहार में 342, जहांगीरपुरी में 387, रोहिणी में 371, नजफगढ़ में 320, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 374, नरेला में 354, वजीरपुर में 388, बवाना में 339, श्री अरविंदो मार्ग में 400, पूसा में 395, मुंडका में 347, लोधी रोड में 350, बुराड़ी क्रॉसिंग में 334, न्यू मोती बाग में 384 और इहबास दिलशाद गार्डन में एक्यूआई 298 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में पुरानी कार को स्क्रैप कराने पर मिलेगी 50 हजार रुपये की सब्सिडी, जानें कैसे मिलेगा लाभ

नई दिल्ली: दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं कोहरे के साथ लोगों को शीतलहर का भी सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार सुबह भी दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा देखा गया. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. आज सुबह तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सुबह 9:30 बजे सफदरजंग और पालम में तामपान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 2.8 डिग्री कम है. अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं हवा में नमी का स्तर 96 प्रतिशत तक रहेगा और हवा पांच किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी.

  • #WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीत लहर और घना कोहरा जारी है। वीडियो ब्रिगेडियर होशियार सिंह मार्ग, किदवई नगर और एम्स से है। pic.twitter.com/bEBNNkZZic

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 8 डिग्री सेल्सियस, नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस और गुरुग्राम में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं 27 से 30 जनवरी तक अधिकतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

  • #WATCH दिल्ली: ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखे।

    (वीडियो बाराखंभा रोड से सुबह 6.30 बजे शूट की गई है।) pic.twitter.com/DjQJp7rYmL

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में आज सुबह औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 367 दर्ज किया गया है, जो की बेहद खराब श्रेणी में आता है. वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में सुबह एक्यूआई 405, गुरुग्राम में 341, गाजियाबाद में 294, ग्रेटर नोएडा में 365 और नोएडा में 334 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली के सिरी फोर्ट में 413, आरके पुरम में 423, पंजाबी बाग में 401, नेहरू नगर में 418, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 406, विवेक विहार में 430, ओखला फेज टू में 408 और आनंद विहार में एक्यूआई 405 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस परेड के चलते कई ट्रेनें रद्द तो कुछ का बदलेगा रूट, जानें आपकी ट्रेन इस लिस्ट में शामिल तो नहीं

उधर अलीपुर में 313, शादीपुर में 383, एनएसआईटी द्वारका में 341, डीटीयू में 311, आईटीओ में 312, मंदिर मार्ग में 369, आया नगर में 318, लोधी रोड में 347, डीयू नॉर्थ कैंपस में 369, मथुरा मार्ग में 353, आईजीआई एयरपोर्ट में 364, जेएलएन स्टेडियम में 369, द्वारका सेक्टर 8 में 396, पटपड़गंज में 386, अशोक विहार में 334, सोनिया विहार में 342, जहांगीरपुरी में 387, रोहिणी में 371, नजफगढ़ में 320, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 374, नरेला में 354, वजीरपुर में 388, बवाना में 339, श्री अरविंदो मार्ग में 400, पूसा में 395, मुंडका में 347, लोधी रोड में 350, बुराड़ी क्रॉसिंग में 334, न्यू मोती बाग में 384 और इहबास दिलशाद गार्डन में एक्यूआई 298 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में पुरानी कार को स्क्रैप कराने पर मिलेगी 50 हजार रुपये की सब्सिडी, जानें कैसे मिलेगा लाभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.