नई दिल्ली: देश में तीन दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल ईवी एक्सपो 2024 का आयोजन होने जा रहा है. ये आयोजन 15 मार्च से शुरू होगा और 17 मार्च तक चलेगा. इंडिया इंटरनेशनल इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो (IIEV) का चौथा एडिशन है और इस बार ये दिल्ली में आयोजित हो रहा है. कार्यक्रम को फ्युचरेक्स ग्रुप (Futurex Group) की ओर से आयोजित किया जा रहा है. कंपनी ने एक आधिकारिक बयान को जारी कर कहा कि इस कार्यक्रम में 10 देशों की 150 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा लेगी
इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के लिए प्रमुख मंच: इंडिया इंटरनेशनल ईवी शो (India International EV Expo) इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के लिए देश का प्रमुख मंच है, जो इंजीनियरों, यांत्रिकी, वैज्ञानिकों और निर्णय निर्माताओं को इलेक्ट्रिक वाहन और उन्नत बैटरी क्षेत्रों में सहयोग करने और नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए एक साझा आधार प्रदान करता है. यह बैटरी प्रौद्योगिकियों, ऊर्जा भंडारण समाधान और चार्जिंग बुनियादी ढांचे के विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा को बढ़ावा देता है.
इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ी लोकप्रियता: जलवायु परिवर्तन और ऑटोमोटिव क्षेत्र में तकनीकी विकास के बारे में बढ़ती चिंताओं ने इलेक्ट्रिक कारों (ईवी) की लोकप्रियता को बढ़ा दिया है. वैश्विक ईवी बिक्री 2023 की पहली छमाही में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 40% बढ़ी है. 2030 तक सभी नई कारों की बिक्री में ईवी की बिक्री 35-40% होने का अनुमान है. हालांकि, इस व्यापक स्वीकृति के लिए बैटरी प्रौद्योगिकी, स्मार्ट ग्रिड और चार्जिंग बुनियादी ढांचे में प्रगति आवश्यक है.
यह भी पढ़ें- Solar Energy: सौर ऊर्जा को अपनाकर बिजली की खपत को कर सकते हैं कम, जानें सरकार का उद्देश्य
प्रदर्शनी का आयोजन फ्युचरेक्स ग्रुप द्वारा इंडस्ट्री एसोसिएशन पार्टनर के रूप में सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ मिलकर किया जाएगा. कार्यक्रम को फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन, ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया, इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी, इंडिया एनर्जी स्टोरेज अलायंस, आईपीसी इंटरनेशनल इंक और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी फाइनेंशियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का समर्थन प्राप्त है.