भोपाल (PTI)। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंडिया गठबंधन की बैठक शनिवार 6 अप्रैल को भोपाल में बुलाई गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने बताया कि मध्य प्रदेश में पिछले कई वर्षों से भाजपा सत्ता में है और राज्य में काफी प्रभावी है. ऐसे में भाजपा का मुकाबला करने के लिए इंडिया गठबंधन की बैठक होगी जिसमें भाजपा को परास्त करने के लिए रणनीति तैयार की जायेगी.
2019 के लोकसभा चुनाव में 29 सीटों में से 28 सीटें भाजपा ने जीती थी
भाजपा ने 2023 के विधानसभा चुनाव में जोरदार जीत हासिल की है और पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप की तैयारी कर रही. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने मध्य प्रदेश में 29 सीटों में से 28 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस छिंदवाड़ा में ही जीत सकी थी जहां से कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ सांसद बने थे.
भाजपा से मुकाबले के लिए तैयार होगी रणनीति
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख मीडिया सलाहकार के.के. मिश्रा ने बताया कि "इंडिया ब्लॉक के साझेदारों के मध्य प्रदेश प्रमुखों की एक बैठक यहां कांग्रेस कार्यालय में होगी, जिसमें केंद्र और राज्य में सत्तासीन भाजपा के खिलाफ रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी." चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए दो दर्जन से अधिक दल भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) के बैनर तले आए हैं.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में INDIA गठबंधन को तगड़ा झटका, खजुराहो से SP कैंडिडेट का नॉमिनेशन कैंसिल उम्मीदवारों से लेकर चुनाव प्रचार तक में BJP से पिछड़ी कांग्रेस, क्या चुनाव नतीजों से पहले मान ली हार |
के.के. मिश्रा ने कहा कि "समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) और सीपीएम के नेता इस बैठक में शामिल होंगे जो भाजपा के खिलाफ विपक्षी गुट की संयुक्त रणनीति तैयार करेंगे." उन्होंने कहा कि सामंत दल और ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख भी चर्चा में शामिल होंगे. कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के साथ समझौते के तहत मध्य प्रदेश में खजुराहो लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ दी है. हालांकि, इस सीट से सपा की प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन रद्द हो गया है. बताया जा रहा है कि फॉर्म भरने में गड़बड़ियों की के चलते उनका नॉमिनेशन कैंसिल किया गया है.