रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 38 विधानसभा सीटों के लिए आज छिटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया. भारत निर्वाचन आयोग के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार दूसरे चरण में 67.59% मतदान हुआ है. इस आंकड़े में थोड़ा बदलाव होने की संभावना है क्योंकि ये मतदान के प्रारंभिक आंकड़े हैं.
मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद इंडिया ब्लॉक में शामिल पार्टियों झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए राज्य की जनता को बधाई दी. साथ ही उन्होंने दावा किया कि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में भारी बहुमत से उनकी सरकार फिर से बनेगी. जनता ने हेमंत सरकार को फिर से बनाने के लिए वोट दिया है.
झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि जनता ने वर्तमान लोकप्रिय महागठबंधन सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों को ध्यान में रखते हुए वोट दिया है. राज्य की जिन 38 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हुआ, उनमें से 30 सीटों पर इंडिया ब्लॉक में शामिल दलों की जीत होगी. मनोज पांडेय ने दावा किया कि कुल मिलाकर इंडिया ब्लॉक 60 से अधिक सीटें जीतकर हेमंत सोरेन के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाने जा रहा है.
राज्य में मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि हम भारी बहुमत के साथ राज्य में फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं. आज मतदान को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों और महिलाओं में जो उत्साह दिखा, उससे साफ पता चलता है कि नतीजे किसके पक्ष में आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि आधी आबादी ने तय कर दिया है कि राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है.
मनोज पांडेय ने दूसरे चरण के मतदान के बाद दावा किया कि भाजपा और एनडीए के कई बड़े उम्मीदवारों की हार तय है. उन्होंने कहा कि राज्य में नेता प्रतिपक्ष और चंदनक्यारी से भाजपा प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी की हार शत-प्रतिशत तय है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह, आजसू सुप्रीमो पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो चुनाव हार रहे हैं, जबकि इंडिया ब्लॉक के सभी बड़े नेता और विधायकों की जीत तय है.
वहीं, कांग्रेस ने 2019 के मुकाबले हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में फिर से मजबूत सरकार बनने का दावा किया, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि दूसरे चरण में इंडिया ब्लॉक 38 विधानसभा सीटों में से 30 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. 2019 से भी अधिक सीटों पर जीत के साथ राज्य में सरकार बनेगी. राजद के प्रदेश सचिव रामकुमार यादव ने कहा कि अब यह तय है कि राज्य में फिर से महागठबंधन की सरकार बनेगी.
यह भी पढ़ें:
Jharkhand Election 2024: गांडेय के दो बूथ में गड़बड़ी, बोले डीसी- कर्मियों पर होगी कार्रवाई