ETV Bharat / state

भारत-बांग्लादेश का मुकाबला देखने ग्रीन पार्क स्टेडियम में उमड़े क्रिकेट प्रेमी, बांग्लादेश के समर्थक की पिटाई से मचा हड़कंप - IND vs BAN 2nd test

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 9 minutes ago

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने जा रहा है. दर्शक पूरे जोश और उत्साह के साथ भारतीय टीम को चियर करने के लिए स्टेडियम में पहुंच रहे है.हर जगह सिर्फ और सिर्फ एक ही शोर सुनाई दे रहा है. जीतेगा भाई जीतेगा इंडिया जीतेगा.

Etv Bharat
स्टेडियम में पहुंचे क्रिकेट प्रेमी (photo credit- Etv Bharat)

कानपुर: आखिरकार शुक्रवार को वह घड़ी आ गई जिसका कानपुर के हर क्रिकेट प्रेमी को बेसब्री से इंतजार था. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को लेकर ग्रीन पार्क स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ जुटी. दर्शक पूरे जोश और उत्साह के साथ भारतीय टीम को चियरअप करने के लिए स्टेडियम में पहुंचे. स्टेडियम में हर जगह सिर्फ और सिर्फ एक ही शोर सुनाई दे रहा है. जीतेगा भाई जीतेगा इंडिया जीतेगा. ईटीवी भारत से टीम इंडिया के फैंस ने अपनी खुशियों को साझा किया.

वहीं, दोपहर में स्टेडियम के गेट नंबर 7 के पास बांग्लादेश के समर्थक को पीटने का मामला सामने आया है. जिससे स्टेडियम में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया. हालांकि एसीपी कल्याणपुर का कहना है कि बांग्लादेश के समर्थक की तबियत बिगड़ी थी. जिसे सिपाहियों ने एम्बुलेंस से उपचार के लिए भेजा, उसे पीटा नहीं गया है.

टीम इंडिया को चियर करने ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचे दर्शक (video credit- etv bharat)

बता दें कि कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में 3 साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहा है. टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही है. मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के अंदर बेहद उत्साह है. ऐसे में भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमी कानपुर शहर ही नहीं, बल्कि अन्य जिलों से भी इस मैच को देखने के लिए ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंचे हैं.. इतना ही नहीं क्रिकेट के भगवान सचिन के फैन सुधीर और धोनी के फैन रामबाबू भी ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया को चियर करने के लिए पहुंचे हुए हैं.

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, यूपीसीए अध्यक्ष निधीपति सिंहानिया, वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर समेत अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में रंगीन गुब्बारे उड़ाकर व रिगिंग बेल बजाकर मैच शुरू कराया.

इसे भी पढ़े-टीम इंडिया का अभेद्य किला है कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम, 41 साल से नहीं मिली हार, देखें रिकॉर्ड्स - IND vs BAN 2nd test

सुबह से ही कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम के बाहर दर्शकों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. इस टेस्ट मैच को लेकर हर क्रिकेट प्रेमी का यही कहना है, कि कानपुर के इस ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारतीय टीम बांग्लादेश की टीम को हराकर इस श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम करें साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर भी अपना पहले पायदान पर कब्जा जमाए.



जीतेगा भाई जीतेगा इंडिया जीतेगा : ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान हर्षित ने बताया कि वह करीब 50 किलोमीटर का सफर तय करके कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचे हैं. उनका पसंदीदा खिलाड़ी रविंद्र जडेजा है और वह इस मैच में उन्हें सपोर्ट करने के लिए पहुंचे हैं. उनका कहना है, कि ग्रीन पार्क स्टेडियम में रविंद्र जडेजा इस बार शानदार प्रदर्शन करेंगे. वही, अर्पित ने कहा कि, कई सालों बाद कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारतीय टीम का उत्साह वर्धन करने के लिए पहुंचे हैं. पूरे स्टेडियम में दर्शकों की भारी संख्या दिखाई दे रही है. हर तरफ सिर्फ एक ही शोर सुनाई दे रहा है, जीतेगा भाई जीतेगा इंडिया जीतेगा... वंदे मातरम वंदे मातरम...

यह भी पढ़े-Cricketer Rinku Singh Interview: 'मैंने वह दौर भी देखा, जब पैसों की दिक्कत के कारण मुझे क्रिकेट खेलने से रोका गया था'

कानपुर: आखिरकार शुक्रवार को वह घड़ी आ गई जिसका कानपुर के हर क्रिकेट प्रेमी को बेसब्री से इंतजार था. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को लेकर ग्रीन पार्क स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ जुटी. दर्शक पूरे जोश और उत्साह के साथ भारतीय टीम को चियरअप करने के लिए स्टेडियम में पहुंचे. स्टेडियम में हर जगह सिर्फ और सिर्फ एक ही शोर सुनाई दे रहा है. जीतेगा भाई जीतेगा इंडिया जीतेगा. ईटीवी भारत से टीम इंडिया के फैंस ने अपनी खुशियों को साझा किया.

वहीं, दोपहर में स्टेडियम के गेट नंबर 7 के पास बांग्लादेश के समर्थक को पीटने का मामला सामने आया है. जिससे स्टेडियम में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया. हालांकि एसीपी कल्याणपुर का कहना है कि बांग्लादेश के समर्थक की तबियत बिगड़ी थी. जिसे सिपाहियों ने एम्बुलेंस से उपचार के लिए भेजा, उसे पीटा नहीं गया है.

टीम इंडिया को चियर करने ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचे दर्शक (video credit- etv bharat)

बता दें कि कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में 3 साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहा है. टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही है. मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के अंदर बेहद उत्साह है. ऐसे में भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमी कानपुर शहर ही नहीं, बल्कि अन्य जिलों से भी इस मैच को देखने के लिए ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंचे हैं.. इतना ही नहीं क्रिकेट के भगवान सचिन के फैन सुधीर और धोनी के फैन रामबाबू भी ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया को चियर करने के लिए पहुंचे हुए हैं.

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, यूपीसीए अध्यक्ष निधीपति सिंहानिया, वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर समेत अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में रंगीन गुब्बारे उड़ाकर व रिगिंग बेल बजाकर मैच शुरू कराया.

इसे भी पढ़े-टीम इंडिया का अभेद्य किला है कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम, 41 साल से नहीं मिली हार, देखें रिकॉर्ड्स - IND vs BAN 2nd test

सुबह से ही कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम के बाहर दर्शकों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. इस टेस्ट मैच को लेकर हर क्रिकेट प्रेमी का यही कहना है, कि कानपुर के इस ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारतीय टीम बांग्लादेश की टीम को हराकर इस श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम करें साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर भी अपना पहले पायदान पर कब्जा जमाए.



जीतेगा भाई जीतेगा इंडिया जीतेगा : ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान हर्षित ने बताया कि वह करीब 50 किलोमीटर का सफर तय करके कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचे हैं. उनका पसंदीदा खिलाड़ी रविंद्र जडेजा है और वह इस मैच में उन्हें सपोर्ट करने के लिए पहुंचे हैं. उनका कहना है, कि ग्रीन पार्क स्टेडियम में रविंद्र जडेजा इस बार शानदार प्रदर्शन करेंगे. वही, अर्पित ने कहा कि, कई सालों बाद कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारतीय टीम का उत्साह वर्धन करने के लिए पहुंचे हैं. पूरे स्टेडियम में दर्शकों की भारी संख्या दिखाई दे रही है. हर तरफ सिर्फ एक ही शोर सुनाई दे रहा है, जीतेगा भाई जीतेगा इंडिया जीतेगा... वंदे मातरम वंदे मातरम...

यह भी पढ़े-Cricketer Rinku Singh Interview: 'मैंने वह दौर भी देखा, जब पैसों की दिक्कत के कारण मुझे क्रिकेट खेलने से रोका गया था'

Last Updated : 9 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.