कानपुर: ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के पहले दिन स्टेडियम में उसे वक्त सनसनी मच गई. जब स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को इस बात की जानकारी हुई की बांग्लादेशी सुपर फैन टाइगर रॉबी को पीटा गया है. कुछ ही देर में यह खबर आग की तरह फैल गई. आनन-फानन में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और अस्पताल पहुंचाया. इस बीच बांग्लादेशी समर्थक का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहा है कि उसकी तबीयत खराब हो गई थी. पुलिस उसे बेहतर उपचार के लिए अस्पताल लेकर आई थी. अब वह पहले से खुद को काफी ज्यादा स्वस्थ महसूस कर रहा है. वीडियो में वह कह रहा है कि उसका नाम रॉबी है और वह बांग्लादेश को सपोर्ट करने के लिए आया था.
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि, शुक्रवार को भारत बांग्लादेश के टेस्ट मैच के दौरान एक दर्शक जिसका नाम टाइगर है, उसकी तबीयत अचानक से खराब हो गई थी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के द्वारा उन्हें मेडिकल टीम की सहायता से उपचार के लिए भेज दिया गया था . अब उनकी तबीयत ठीक है. बांग्लादेशी दर्शक की देखभाल के लिए एक लाइजिंग ऑफिसर लगाया गया है. जिससे अगर युवक को किसी भी तरह की कोई दिक्कत हो तो वह उनकी तत्काल मदद कर सके. एसीपी ने कहा कि मारपीट को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही सूचना असत्य और निराधार है. मारपीट की कोई भी घटना बांग्लादेशी नागरिक के साथ नहीं हुई है.
सुबह से ही कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम के बाहर दर्शकों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. इस टेस्ट मैच को लेकर हर क्रिकेट प्रेमी का यही कहना है, कि कानपुर के इस ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारतीय टीम बांग्लादेश की टीम को हराकर इस श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम करें साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर भी अपना पहले पायदान पर कब्जा जमाए.
जीतेगा भाई जीतेगा इंडिया जीतेगा : ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान हर्षित ने बताया कि वह करीब 50 किलोमीटर का सफर तय करके कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचे हैं. उनका पसंदीदा खिलाड़ी रविंद्र जडेजा है और वह इस मैच में उन्हें सपोर्ट करने के लिए पहुंचे हैं. उनका कहना है, कि ग्रीन पार्क स्टेडियम में रविंद्र जडेजा इस बार शानदार प्रदर्शन करेंगे. वही, अर्पित ने कहा कि, कई सालों बाद कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारतीय टीम का उत्साह वर्धन करने के लिए पहुंचे हैं. पूरे स्टेडियम में दर्शकों की भारी संख्या दिखाई दे रही है. हर तरफ सिर्फ एक ही शोर सुनाई दे रहा है, जीतेगा भाई जीतेगा इंडिया जीतेगा... वंदे मातरम वंदे मातरम...