ETV Bharat / state

बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ महागठबंधन का हल्ला बोल, सभी जिला मुख्यालयों पर विपक्ष का प्रदर्शन - Opposition protest in Bihar - OPPOSITION PROTEST IN BIHAR

INDIA Alliance Protest In Bihar: बिहार में बढ़ते अपराध और खराब कानून-व्यवस्था के खिलाफ आज विपक्ष सड़कों पर उतरा है. पटना सहित सभी 38 जिला मुख्यालयों पर प्रतिरोध मार्च निकाला जा रहा है. आरजेडी, कांग्रेस और तमाम विपक्षी दलों के नेता और कार्यकर्ता इस प्रोटेस्ट में शामिल हो रहे हैं.

INDIA Alliance Protest In Bihar
बिहार में महागठबंधन का प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 20, 2024, 6:41 AM IST

Updated : Jul 20, 2024, 12:02 PM IST

पटना: बिहार में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं के खिलाफ इंडिया गठबंधन के नेता सड़क पर उतरकर नीतीश सरकार का विरोध कर रहे हैं. लचर कानून-व्यवस्था और राज्य सरकार की विफलताओं के खिलाफ इंडिया गठबंधन के तमाम घटक दल राजधानी पटना सहित राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रतिरोध मार्च निकाल रहे हैं. प्रतिरोध मार्च के बाद इंडिया गठबंधन के नेता संयुक्त रूप से मांगों से संबंधित ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपेंगे.

पटना में 10 बजे से विरोध मार्च: पटना में राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय विधायक फ्लैट वीरचंद पटेल पथ‌ से सुबह 10 बजे मार्च निकलेगा, जो पटना के डाक बंगला चौराहा होते हुए जिला समाहरणालय हिंदी भवन तक जाएगा. आरजेडी, कांग्रेस और वामपंथी दलों के नेता इस प्रतिरोध मार्च में शामिल होंगे. इस प्रतिरोध मार्च में इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

तेजस्वी के निशाने पर डबल इंजन सरकार: कानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर हमलावर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लगातार तेजस्वी यादव बिहार में हो रही अपराधी घटनाओं को लेकर नीतीश कुमार और केंद्र सरकार पर निशान साधते रहे हैं. पूरे बिहार में हो रही अपराधी घटनाओं को लेकर तारीख के हिसाब से भी तेजस्वी यादव बिहार की डबल इंजन की सरकार पर निशाना साध चुके हैं. पिछले तीन दिनों में तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार में हो रही आपराधिक घटनाओं के लिए बिहार की सरकार पर पांच बार सवाल खड़े किए हैं. वहीं, पुल गिरने की घटना को लेकर लगातार नीतीश सरकार के साथ-साथ नरेंद्र मोदी की सरकार पर भी उंगली उठाते रहे हैं.

मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर सियासत: विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के बाद पूरा विपक्ष बिहार में लचर कानून व्यवस्था को लेकर बिहार की सुशासन की सरकार पर सवाल खड़ा कर रहा है. 16 जुलाई को जीतन सहनी की हत्या दरभंगा स्थित उनके आवास पर चाकू से गोदकर कर दी गई थी. इस हाई प्रोफाइल मर्डर के अगले ही दिन छपरा में ट्रिपल मर्डर और मोतिहारी में डबल मर्डर की घटना से बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे थे.

कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक: बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस बैठक में गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने गृह विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में और पुलिस महानिदेशक आरएस भट्ठी ने अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने आला अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही न बरतें. गश्ती में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें.

बढ़ते अपराध को लेकर सरकार पर सवाल: बिहार में जब से नीतीश कुमार की सरकार बनी, तब उनकी सरकार को सुशासन की सरकार की संज्ञा दी गई. सरकार के घटक दल हों या खुद मुख्यमंत्री बिहार की सरकार को सुशासन की सरकार की संज्ञा देते हैं लेकिन पिछले 2 महीने में जिस तरीके से बिहार में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है, इससे बिहार की सरकार के इकबाल पर सवाल उठने लगा है. अब सवाल उठता है कि समीक्षा बैठक के बाद बिहार में पुलिस प्रशासन कितना एक्टिव होती है और अपराध पर कितना नियंत्रण कर पाती है, यह देखने वाली बात होगी.

पटना: बिहार में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं के खिलाफ इंडिया गठबंधन के नेता सड़क पर उतरकर नीतीश सरकार का विरोध कर रहे हैं. लचर कानून-व्यवस्था और राज्य सरकार की विफलताओं के खिलाफ इंडिया गठबंधन के तमाम घटक दल राजधानी पटना सहित राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रतिरोध मार्च निकाल रहे हैं. प्रतिरोध मार्च के बाद इंडिया गठबंधन के नेता संयुक्त रूप से मांगों से संबंधित ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपेंगे.

पटना में 10 बजे से विरोध मार्च: पटना में राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय विधायक फ्लैट वीरचंद पटेल पथ‌ से सुबह 10 बजे मार्च निकलेगा, जो पटना के डाक बंगला चौराहा होते हुए जिला समाहरणालय हिंदी भवन तक जाएगा. आरजेडी, कांग्रेस और वामपंथी दलों के नेता इस प्रतिरोध मार्च में शामिल होंगे. इस प्रतिरोध मार्च में इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

तेजस्वी के निशाने पर डबल इंजन सरकार: कानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर हमलावर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लगातार तेजस्वी यादव बिहार में हो रही अपराधी घटनाओं को लेकर नीतीश कुमार और केंद्र सरकार पर निशान साधते रहे हैं. पूरे बिहार में हो रही अपराधी घटनाओं को लेकर तारीख के हिसाब से भी तेजस्वी यादव बिहार की डबल इंजन की सरकार पर निशाना साध चुके हैं. पिछले तीन दिनों में तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार में हो रही आपराधिक घटनाओं के लिए बिहार की सरकार पर पांच बार सवाल खड़े किए हैं. वहीं, पुल गिरने की घटना को लेकर लगातार नीतीश सरकार के साथ-साथ नरेंद्र मोदी की सरकार पर भी उंगली उठाते रहे हैं.

मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर सियासत: विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के बाद पूरा विपक्ष बिहार में लचर कानून व्यवस्था को लेकर बिहार की सुशासन की सरकार पर सवाल खड़ा कर रहा है. 16 जुलाई को जीतन सहनी की हत्या दरभंगा स्थित उनके आवास पर चाकू से गोदकर कर दी गई थी. इस हाई प्रोफाइल मर्डर के अगले ही दिन छपरा में ट्रिपल मर्डर और मोतिहारी में डबल मर्डर की घटना से बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे थे.

कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक: बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस बैठक में गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने गृह विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में और पुलिस महानिदेशक आरएस भट्ठी ने अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने आला अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही न बरतें. गश्ती में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें.

बढ़ते अपराध को लेकर सरकार पर सवाल: बिहार में जब से नीतीश कुमार की सरकार बनी, तब उनकी सरकार को सुशासन की सरकार की संज्ञा दी गई. सरकार के घटक दल हों या खुद मुख्यमंत्री बिहार की सरकार को सुशासन की सरकार की संज्ञा देते हैं लेकिन पिछले 2 महीने में जिस तरीके से बिहार में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है, इससे बिहार की सरकार के इकबाल पर सवाल उठने लगा है. अब सवाल उठता है कि समीक्षा बैठक के बाद बिहार में पुलिस प्रशासन कितना एक्टिव होती है और अपराध पर कितना नियंत्रण कर पाती है, यह देखने वाली बात होगी.

ये भी पढ़ें:

'किसी किस्म की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी', बढ़ते अपराध पर CM नीतीश की हाई लेवल मीटिंग, अधिकारियों को लगी कड़ी फटकार - BIHAR LAW AND ORDER

'सावधान! आप NDA सरकार वाले बिहार में हैं', बढ़ते अपराध पर तेजस्वी यादव का जोरदार हमला - Tejashwi Yadav

'अवतारी प्रधानमंत्री व कुर्सीधारी मुख्यमंत्री की उपलब्धि', बिहार में बढ़ते अपराध पर तेजस्वी ने दागे 41 सवाल के गोले - Tejashwi Yadav

"नीतीश कहते हैं कि 'देर रात भी कहीं आ- जा सकते हैं'...यहां तो घर में सुरक्षित नहीं लोग"- दीपंकर भट्टाचार्य का तंज - Mukesh Sahni father murder

Bihar Jungle Raj : आखिर बिहार में 'जंगलराज' की हो गई एंट्री, ये रहे 10 बड़े सबूत

Last Updated : Jul 20, 2024, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.