गिरिडीहः लोकतंत्र का महापर्व चुनाव को लेकर कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के बगोदर विधान सभा क्षेत्र में मतदाताओं में उत्साह का माहौल है. मतदान को लेकर मतदाताओं की भीड़ विभिन्न मतदान केंद्रों में लगी हुई है.
मतदान के लिए पंक्तिबद्ध खड़े होकर मतदाता अपनी पारी का इंतजार करते हुए, पारी आने पर मतदान कर रहे हैं. कोडरमा लोक सभा के इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सह बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी मतदान किया. उन्होंने अपने गांव बगोदर के खंभरा स्थित मतदान केंद्र संख्या 404 में मतदान किया. बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो भी अपने गांव बगोदर के खेतको स्थित मतदान केंद्र संख्या 377 में वोट डाला.
इधर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. बगोदर, सरिया और बिरनी प्रखंड में चल रहR मतदान की विधि- व्यवस्था पर एसडीपीओ धनंजय कुमार राम नजर रख रहे हैं. इधर मतदान को लेकर बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है. उसके माध्यम से इन्हें मतदान केंद्र लाया जा रहा है और फिर मतदान कराकर वापस घर तक पहुंचाया जा रहा है.
बता दें कि इस बार कोडरमा लोकसभा सीट पर एनडीए और इंडिया गठबंधन की सीधी टक्कर है. एनडीए की तरफ से बीजेपी प्रत्याशी हैं केद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी. जबकि इंडिया गठबंधन की तरफ से प्रत्याशी हैं बगोदर से माले विधायक विनोद सिंह. दोनों प्रत्याशियों ने जीत का दावा किया है. बीजेपी प्रत्याशी का दावा है कि उनके काम को देखकर जनता उनका साथ देगी. वहीं माले प्रत्याशी ने कहा कि जनता बदलाव के लिए वोट कर रही है.
ये भी पढ़ेंः
नक्सलियों ने जहां की थी बीडीओ की हत्या, वहां के वोटरों ने बताया बदल गया है माहौल