गिरिडीहः इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर मंत्री बेबी देवी, जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य मौजूद थे. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने जीत का दावा किया.
मथुरा प्रसाद महतो ने किया नामांकन
बता दें कि जेएमएम उम्मीदवार मथुरा प्रसाद महतो अपने समर्थकों के साथ बोकारो समाहरणालय पहुंचे. वहां उन्होंने जिला निर्वाची पदाधिकारी विजया जाधव के समक्ष नामांकन पर्चा भरा. नोमिनेशन के बाद मीडिया से बात करते हुए मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि कार्यकर्ता के बल पर ही चुनाव लड़ा जाता है. कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. आने वाले 25 मई को होने वाले चुनाव में भारी मतों से चुनाव जीतने का काम करेंगे. जनता इंडिया गठबंधन और उसके वादों पर अपना विश्वास जता रही है.
जनता को है विश्वास, देगी पूरा साथ
चुनावी लड़ाई के संबंध में उनसे पूछने पर उन्होंने कहा कि चुनावी मैदान में कौन कौन उतर रहा है, उसके बाद ही हम इस पर कुछ कह सकते हैं. हम अपने आप को जनता के बीच पा रहे हैं. जनता अपना मत देगी. हमेशा जनता के बीच रहे हैं, जनता इस बार विश्वास जता रही है. बताते चलें कि नमांकन में सीएम चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन आदि के आने की भी सूचना थी, लेकिन दोनों ही नेता नामांकन के दौरान वहां पहुंच नहीं पाए. बताया जा रहा है कि वो सेक्टर 5 स्थित पुस्तकालय में आयोजित जेएमएम की सभा में भाग लेंगे.
ये भी पढ़ेंः