ETV Bharat / state

गिरिडीह लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने किया नामांकन, कहा- जनता का मिलेगा पूरा साथ - lok sabha election 2024

Giridih Lok Sabha seat. गिरिडीह लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने नोमिनेशन किया. इस मौके पर उन्होंने जीत का दावा किया. कहा- जनता देगी साथ.

India Alliance candidate Mathura Prasad Mahato filed nomination from Giridih Lok Sabha seat
नामांकन पत्र दाखिल करते हुए मथुरा प्रसाद महतो (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 6, 2024, 1:13 PM IST

गिरिडीहः इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर मंत्री बेबी देवी, जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य मौजूद थे. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने जीत का दावा किया.

मथुरा प्रसाद महतो ने किया नामांकन

बता दें कि जेएमएम उम्मीदवार मथुरा प्रसाद महतो अपने समर्थकों के साथ बोकारो समाहरणालय पहुंचे. वहां उन्होंने जिला निर्वाची पदाधिकारी विजया जाधव के समक्ष नामांकन पर्चा भरा. नोमिनेशन के बाद मीडिया से बात करते हुए मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि कार्यकर्ता के बल पर ही चुनाव लड़ा जाता है. कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. आने वाले 25 मई को होने वाले चुनाव में भारी मतों से चुनाव जीतने का काम करेंगे. जनता इंडिया गठबंधन और उसके वादों पर अपना विश्वास जता रही है.

जनता को है विश्वास, देगी पूरा साथ

चुनावी लड़ाई के संबंध में उनसे पूछने पर उन्होंने कहा कि चुनावी मैदान में कौन कौन उतर रहा है, उसके बाद ही हम इस पर कुछ कह सकते हैं. हम अपने आप को जनता के बीच पा रहे हैं. जनता अपना मत देगी. हमेशा जनता के बीच रहे हैं, जनता इस बार विश्वास जता रही है. बताते चलें कि नमांकन में सीएम चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन आदि के आने की भी सूचना थी, लेकिन दोनों ही नेता नामांकन के दौरान वहां पहुंच नहीं पाए. बताया जा रहा है कि वो सेक्टर 5 स्थित पुस्तकालय में आयोजित जेएमएम की सभा में भाग लेंगे.

गिरिडीहः इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर मंत्री बेबी देवी, जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य मौजूद थे. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने जीत का दावा किया.

मथुरा प्रसाद महतो ने किया नामांकन

बता दें कि जेएमएम उम्मीदवार मथुरा प्रसाद महतो अपने समर्थकों के साथ बोकारो समाहरणालय पहुंचे. वहां उन्होंने जिला निर्वाची पदाधिकारी विजया जाधव के समक्ष नामांकन पर्चा भरा. नोमिनेशन के बाद मीडिया से बात करते हुए मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि कार्यकर्ता के बल पर ही चुनाव लड़ा जाता है. कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. आने वाले 25 मई को होने वाले चुनाव में भारी मतों से चुनाव जीतने का काम करेंगे. जनता इंडिया गठबंधन और उसके वादों पर अपना विश्वास जता रही है.

जनता को है विश्वास, देगी पूरा साथ

चुनावी लड़ाई के संबंध में उनसे पूछने पर उन्होंने कहा कि चुनावी मैदान में कौन कौन उतर रहा है, उसके बाद ही हम इस पर कुछ कह सकते हैं. हम अपने आप को जनता के बीच पा रहे हैं. जनता अपना मत देगी. हमेशा जनता के बीच रहे हैं, जनता इस बार विश्वास जता रही है. बताते चलें कि नमांकन में सीएम चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन आदि के आने की भी सूचना थी, लेकिन दोनों ही नेता नामांकन के दौरान वहां पहुंच नहीं पाए. बताया जा रहा है कि वो सेक्टर 5 स्थित पुस्तकालय में आयोजित जेएमएम की सभा में भाग लेंगे.

ये भी पढ़ेंः

गिरिडीह लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो और आजसू के सीपी चौधरी कल करेंगे नामांकन, दोनों पक्षों से कई दिग्गज नेताओं का होगा जुटान

मथुरा महतो को पूर्व सीएम के जेल जाने से आक्रोशित जनता के समर्थन का भरोसा, एनडीए प्रत्याशी ने कहा- पब्लिक सब जानती है

बेरमो में महागठबंधन की चुनावी आमसभा, गिरिडीह सांसद पर वसूली का लगाया गया आरोप, मथुरा महतो को की गई जीत दिलाने की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.