ETV Bharat / state

आगरा में बागी निर्दलीय प्रत्याशी ने सोशल मीडिया पर वायरल किया मतदान का वीडियो, मुकदमा दर्ज - rameshwar chaudhary voting video - RAMESHWAR CHAUDHARY VOTING VIDEO

फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ने सोशल मीडिया पर मतदान का वीडियो पोस्ट किया था. उनके खिलाफ अब मुकदमा दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 10:17 AM IST

आगरा: जिले की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी चौधरी रामेश्वर मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामले में फंस गए हैं. भाजपा से बागी चौधरी रामेश्वर ने सोशल मीडिया पर अपने मतदान का वीडियो वायरल किया था. जो उनके मतदान करने और चुनाव चिन्ह का बटन दबाने का था. जिसमें, निर्दलीय प्रत्याशी चौधरी रामेश्वर ने चुनाव चिन्ह चारपाई के आगे बटन दबाने के साथ ही ये भी लिखा कि, 'जीतेगी चारपाई, जीतेगा फतेहपुर सीकरी'. इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से फ्लाइंग स्क्वायड टीम हरकत में आई. फ्लाइंग टीम के दरोगा ने अछनेरा थाना में निर्दलीय प्रत्याशी चौधरी रामेश्वर के खिलाफ तहरीर दी. जिसमें मतदान की गोपनीयता भंग करने का आरोप लगाया गया.

मोबाइल पर रोक थी: डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार ने बताया कि, फतेहपुर सीकरी से निर्दलीय प्रत्याशी चौधरी रामेश्वर हैं. उन्होंने, मंगलवार सुबह मतदान किया. मतदान केंद्र में मोबाइल पर प्रतिबंध लगाया गया था. इसके लिए पुलिस चेकिंग कर रही थी. मंगलवार दोपहर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें, निर्दलीय प्रत्याशी चौधरी रामेश्वर अपने चुनाव चिह्न के आगे बटन दबाते दिख रहे हैं. वीडियो में वीवीपेट मशीन से पर्ची का भी फोटो है. वीडियो के बैकग्राउंड में म्यूजिक भी बज रहा है, कि हाथों से तू बदल दे अपनी लकीरें....

इसे भी पढ़े-पोलिंग बूथ पर EVM में मतदान करने का वीडियो आया सामने, दंपति के खिलाफ FIR दर्ज - Video Of Voting In EVM

दारोगा की तहरीर पर मुकदमा: डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार ने बताया कि, ये मतदान की गोपनीयता का उल्लंघन है. इसकी जानकारी एफएसटी मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार को हुई. उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए. जिस पर फ्लाइंग टीम के दरोगा कृष्णगोपाल ने थाना अछनेरा में तहरीर दी. जिसके बाद लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 128 में निर्दलीय प्रत्याशी चौधरी रामेश्वर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले में जांच और साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.

भाजपा विधायक के बेटे हैं चौधरी रामेश्वर: बता दें कि, फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे चौधरी रामेश्वर हैं. चौधरी रामेश्वर भाजपा में पदाधिकारी थे. मगर, जब भाजपा ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद राजकुमार चहर को प्रत्याशी बनाया तो उन्होंने बगावत कर दी. इसके बाद फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से निर्दलीय ताल ठोंक दी. जिस पर भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया. इसके साथ ही भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल को भी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है.

यह भी पढ़े-पोलिंग बूथ पर बीजेपी कार्यकर्ता ने दरोगा को हड़काया, सांसद ने कहा- चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात - Viral Video

आगरा: जिले की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी चौधरी रामेश्वर मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामले में फंस गए हैं. भाजपा से बागी चौधरी रामेश्वर ने सोशल मीडिया पर अपने मतदान का वीडियो वायरल किया था. जो उनके मतदान करने और चुनाव चिन्ह का बटन दबाने का था. जिसमें, निर्दलीय प्रत्याशी चौधरी रामेश्वर ने चुनाव चिन्ह चारपाई के आगे बटन दबाने के साथ ही ये भी लिखा कि, 'जीतेगी चारपाई, जीतेगा फतेहपुर सीकरी'. इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से फ्लाइंग स्क्वायड टीम हरकत में आई. फ्लाइंग टीम के दरोगा ने अछनेरा थाना में निर्दलीय प्रत्याशी चौधरी रामेश्वर के खिलाफ तहरीर दी. जिसमें मतदान की गोपनीयता भंग करने का आरोप लगाया गया.

मोबाइल पर रोक थी: डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार ने बताया कि, फतेहपुर सीकरी से निर्दलीय प्रत्याशी चौधरी रामेश्वर हैं. उन्होंने, मंगलवार सुबह मतदान किया. मतदान केंद्र में मोबाइल पर प्रतिबंध लगाया गया था. इसके लिए पुलिस चेकिंग कर रही थी. मंगलवार दोपहर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें, निर्दलीय प्रत्याशी चौधरी रामेश्वर अपने चुनाव चिह्न के आगे बटन दबाते दिख रहे हैं. वीडियो में वीवीपेट मशीन से पर्ची का भी फोटो है. वीडियो के बैकग्राउंड में म्यूजिक भी बज रहा है, कि हाथों से तू बदल दे अपनी लकीरें....

इसे भी पढ़े-पोलिंग बूथ पर EVM में मतदान करने का वीडियो आया सामने, दंपति के खिलाफ FIR दर्ज - Video Of Voting In EVM

दारोगा की तहरीर पर मुकदमा: डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार ने बताया कि, ये मतदान की गोपनीयता का उल्लंघन है. इसकी जानकारी एफएसटी मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार को हुई. उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए. जिस पर फ्लाइंग टीम के दरोगा कृष्णगोपाल ने थाना अछनेरा में तहरीर दी. जिसके बाद लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 128 में निर्दलीय प्रत्याशी चौधरी रामेश्वर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले में जांच और साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.

भाजपा विधायक के बेटे हैं चौधरी रामेश्वर: बता दें कि, फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे चौधरी रामेश्वर हैं. चौधरी रामेश्वर भाजपा में पदाधिकारी थे. मगर, जब भाजपा ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद राजकुमार चहर को प्रत्याशी बनाया तो उन्होंने बगावत कर दी. इसके बाद फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से निर्दलीय ताल ठोंक दी. जिस पर भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया. इसके साथ ही भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल को भी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है.

यह भी पढ़े-पोलिंग बूथ पर बीजेपी कार्यकर्ता ने दरोगा को हड़काया, सांसद ने कहा- चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात - Viral Video

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.