ETV Bharat / state

काराकाट सीट पर प्रचार के दौरान पवन सिंह ने दिखाया 'पावर', इस तरीके से लोगों के बीच बनाई 'पहुंच' - Pawan Singh - PAWAN SINGH

Pawan Singh Election Campaign: भोजपुरी स्टार पवन सिंह काराकाट में अपनी जीत के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं. वह लगातार रैलियों और रोड शो के जरिये लोगों के बीच जा रहे हैं. इसके साथ ही दूर-दराज के लोगों के बीच डिजिटल माध्यम से भी प्रचार कर रहे हैं. वीडियो कॉल से वह लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं.

Pawan Singh
पवन सिंह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 19, 2024, 7:44 AM IST

Updated : May 19, 2024, 7:52 AM IST

रोहतास: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में 'पावर स्टार' के नाम से मशहूर पवन सिंह के चुनाव लड़ने के कारण काराकाट लोकसभा सीट हॉट सीट बन गई है. वहां अंतिम चरण के तहत 1 जून को मतदान होना है. ऐसे में सभी उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पवन सिंह भी लगातार इलाके में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. चाहे वह दिन में तपती धूप हो या शाम, हर वक्त लोगों के बीच जा रहे हैं. उनकी चुनावी कैंपेनिंग में लोगों की जबरदस्त भीड़ जुट रही है. इस कदर उनके चाहने वालों का हुजूम लग जाता है कि लोग उन्हें घेर ले रहे हैं और सेल्फी की जिद करने लगते हैं.

Pawan Singh
काराकाट में पवन सिंह का चुनाव प्रचार (ETV Bharat)

काराकाट में पवन सिंह का चुनाव प्रचार: इस बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह का एक व्हाट्सएप पर कॉल करता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पवन सिंह लोगों को वीडियो कॉल के माध्यम से संबोधित कर रहे हैं. बताया जाता है कि भोजपुरी के चर्चित गायक अभिनेता पवन सिंह समय देने के बावजूद जहां नहीं पहुंच पाते हैं, वहां वह वीडियो कॉल के माध्यम से लोगों से बातचीत करते हैं. यह वीडियो काराकाट क्षेत्र का बताया जाता है.

Pawan Singh
लोगों के बीच पवन सिंह (ETV Bharat)

वीडियो कॉल के माध्यम से जनसंपर्क: वायरल वीडियो में उनके एक समर्थक मोबाइल पर वीडियो कॉल के माध्यम से लोगों से बातचीत कर रहे हैं. पवन सिंह भी लोगों से सहयोग की अपील कर रहे हैं. इस दौरान पवन सिंह के एक समर्थक गाना भी गाते हुए सुनाई दिए. पवन सिंह भी उस वीडियो में लोगों से आशीर्वाद मांगते दिख रहे हैं.

Pawan Singh
निर्दलीय कैंडिडेट पवन सिंह (ETV Bharat)

काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबला: काराकाट लोकसभा सीट पर निर्दलीय कैंडिडेट पवन सिंह के उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. यहां से उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के उम्मीदवार हैं, वहीं महागठबंधन की तरफ से राजाराम सिंह कुशवाहा सीपीआई मामले के प्रत्याशी हैं. आखिरी चरण के तहत वहां 1 जून को वोट डाले जाएंगे.

Pawan Singh
पवन सिंह का रोड शो (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

'1 जून से पहले पवन सिंह पर BJP ले लेगी Action', उपेन्द्र कुशवाहा का बड़ा दावा, सवाल- क्या काराकाट में होगा खेला? - lok sabha election 2024

11.5 करोड़ के मालिक हैं पवन सिंह, मुंबई-पटना से लेकर लखनऊ तक फ्लैट, महंगी गाड़ियों के हैं शौकीन - lok sabha election 2024

'पवन सिंह जमीन पर कहीं नहीं, सिर्फ हवा में भोजपुरी स्टारडम', उपेंद्र कुशवाहा का 'पावर स्टार' पर तंज - Upendra kushwaha On Pawan singh

कराकाट से पावर स्टार के समर्थन में उतरीं भोजपुरी गायिका वर्षा तिवारी, बोलीं -'सिर्फ पवन को जिताएंगे, सांसद बनाएंगे' - Varsha Tiwari Support Pawan Singh

काराकाट में पवन सिंह ने इस JDU नेता के साथ ली सेल्फी, रोड शो के दौरान उमड़ी समर्थकों की भीड़ - Pawan Singh Selfie With JDU Leader

काराकाट में बुलडोजर से बरसे फूल, पवन सिंह ने बना दिया माहौल, रोड शो से बढ़ी NDA कैंडिडेट उपेंद्र कुशवाहा की टेंशन? - Pawan Singh

'पावर स्टार' को मिला 'ट्रेडिंग स्टार' का समर्थन! खेसारी लाल ने कहा- ' पवन सिंह बुलाएंगे तो चुनाव प्रचार करने जरूर जाऊंगा' - Khesari Lal supports Pawan Singh

रोहतास: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में 'पावर स्टार' के नाम से मशहूर पवन सिंह के चुनाव लड़ने के कारण काराकाट लोकसभा सीट हॉट सीट बन गई है. वहां अंतिम चरण के तहत 1 जून को मतदान होना है. ऐसे में सभी उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पवन सिंह भी लगातार इलाके में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. चाहे वह दिन में तपती धूप हो या शाम, हर वक्त लोगों के बीच जा रहे हैं. उनकी चुनावी कैंपेनिंग में लोगों की जबरदस्त भीड़ जुट रही है. इस कदर उनके चाहने वालों का हुजूम लग जाता है कि लोग उन्हें घेर ले रहे हैं और सेल्फी की जिद करने लगते हैं.

Pawan Singh
काराकाट में पवन सिंह का चुनाव प्रचार (ETV Bharat)

काराकाट में पवन सिंह का चुनाव प्रचार: इस बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह का एक व्हाट्सएप पर कॉल करता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पवन सिंह लोगों को वीडियो कॉल के माध्यम से संबोधित कर रहे हैं. बताया जाता है कि भोजपुरी के चर्चित गायक अभिनेता पवन सिंह समय देने के बावजूद जहां नहीं पहुंच पाते हैं, वहां वह वीडियो कॉल के माध्यम से लोगों से बातचीत करते हैं. यह वीडियो काराकाट क्षेत्र का बताया जाता है.

Pawan Singh
लोगों के बीच पवन सिंह (ETV Bharat)

वीडियो कॉल के माध्यम से जनसंपर्क: वायरल वीडियो में उनके एक समर्थक मोबाइल पर वीडियो कॉल के माध्यम से लोगों से बातचीत कर रहे हैं. पवन सिंह भी लोगों से सहयोग की अपील कर रहे हैं. इस दौरान पवन सिंह के एक समर्थक गाना भी गाते हुए सुनाई दिए. पवन सिंह भी उस वीडियो में लोगों से आशीर्वाद मांगते दिख रहे हैं.

Pawan Singh
निर्दलीय कैंडिडेट पवन सिंह (ETV Bharat)

काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबला: काराकाट लोकसभा सीट पर निर्दलीय कैंडिडेट पवन सिंह के उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. यहां से उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के उम्मीदवार हैं, वहीं महागठबंधन की तरफ से राजाराम सिंह कुशवाहा सीपीआई मामले के प्रत्याशी हैं. आखिरी चरण के तहत वहां 1 जून को वोट डाले जाएंगे.

Pawan Singh
पवन सिंह का रोड शो (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

'1 जून से पहले पवन सिंह पर BJP ले लेगी Action', उपेन्द्र कुशवाहा का बड़ा दावा, सवाल- क्या काराकाट में होगा खेला? - lok sabha election 2024

11.5 करोड़ के मालिक हैं पवन सिंह, मुंबई-पटना से लेकर लखनऊ तक फ्लैट, महंगी गाड़ियों के हैं शौकीन - lok sabha election 2024

'पवन सिंह जमीन पर कहीं नहीं, सिर्फ हवा में भोजपुरी स्टारडम', उपेंद्र कुशवाहा का 'पावर स्टार' पर तंज - Upendra kushwaha On Pawan singh

कराकाट से पावर स्टार के समर्थन में उतरीं भोजपुरी गायिका वर्षा तिवारी, बोलीं -'सिर्फ पवन को जिताएंगे, सांसद बनाएंगे' - Varsha Tiwari Support Pawan Singh

काराकाट में पवन सिंह ने इस JDU नेता के साथ ली सेल्फी, रोड शो के दौरान उमड़ी समर्थकों की भीड़ - Pawan Singh Selfie With JDU Leader

काराकाट में बुलडोजर से बरसे फूल, पवन सिंह ने बना दिया माहौल, रोड शो से बढ़ी NDA कैंडिडेट उपेंद्र कुशवाहा की टेंशन? - Pawan Singh

'पावर स्टार' को मिला 'ट्रेडिंग स्टार' का समर्थन! खेसारी लाल ने कहा- ' पवन सिंह बुलाएंगे तो चुनाव प्रचार करने जरूर जाऊंगा' - Khesari Lal supports Pawan Singh

Last Updated : May 19, 2024, 7:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.