विकासनगर: टिहरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार की देहरादून परेड ग्राउंड से निकली बाइक रैली विकासनगर पहुंची. इस दौरान विकासनगर के रामलीला मैदान में बॉबी पंवार ने चुनावीं जनसभा को संबोधित किया और जनता से वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ रहा, बल्कि जनता चुनाव लड़ रही है. इतिहास गवाह है कि जनता जब-जब चुनाव लड़ी है, तब-तब जनता की जीत हुई है.
निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने कहा कि वह लंबे समय से सड़कों पर संर्घष करते आ रहे हैं. बड़ी खुशी होती है कि जिस समाज के लिए लड़ाई लड़ी जा रही है. आज वह समाज उनके साथ खड़ा है. युवाशक्ति, मातृशक्ति और अभिभावक सभी लोग हमारे साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि 14 विधानसभा में सभी लोगों का भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है.
बॉबी पंवार ने कहा कि हम मेहनत कर रहे थे, लेकिन यहां आने के लिए हमें सिस्टम ने मजबूर किया है. सिस्टम भ्रष्ट हो चुका है और यहां योग्यताएं रखने वाले बच्चों की कोई सुनवाई नहीं है. उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में लोग चुनाव का बहिष्कार भी कर रहे हैं, क्योंकि नाकामी सरकारें, सांसदों और विधायकों ने क्षेत्र में काम ही नहीं किया है. ऐसे में बॉबी पंवार ने लोगों से चुनाव का बहिष्कार न करने की अपील की है.
निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने कहा कि जिन लोगों ने युवाओं के भविष्य को बेचा है, उन लोगों की सीबीआई जांच होनी चाहिए ,लेकिन सरकार ना ही सीबीआई जांच करा रही है और ना ही युवाओं की मांगें मान रही है. उन्होंने कहा कि आप हमारे हाथ मजबूत करें, आपका बेटा हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा.
ये भी पढ़ें-