ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस समारोह, पुलिस परेड ग्राउंड आने वाले दर्शकों के लिए पार्किंग और रूट मैप जारी - Independence Day

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउण्ड में मुख्य कार्यक्रम आयोजित है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहरवासी भारी संख्या में पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचेंगे. इसे ध्यान में रखते हुए रायपुर यातायात पुलिस ने वाहनों के लिए पार्किग रूट जारी किया है.

TRAFFIC POLICE RELEASED ROUTE MAP
पार्किंग और रूट मैप जारी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 14, 2024, 10:25 PM IST

रायपुर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2024 को राजधानी के पुलिस परेड ग्राउण्ड में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ध्वजारोहण करेंगे. कार्यक्रम में प्रदेश भर से आमंत्रित विशिष्ट नागरिकों, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों, शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं और भारी संख्या में आम दर्शकों के आने की संभावना है. परेड में मशामिल होने वाले आगंतुको के वाहनों की पार्किंग के लिए पार्किग निर्धारित की गई है.

TRAFFIC POLICE RELEASED ROUTE MAP
पुलिस परेड ग्राउंड आने वालों के लिए पार्किंग और रूट मैप (ETV Bharat Chhattisgarh)
लाल कार पास धारी वाहन : लाल वाहन पास वाले आमंत्रित अतिथि अपने वाहन से PWD चौक, छग कालेज चौक, कुन्दन पैलेस, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी होते हुए एमटी वर्क्स शॉप गेट से प्रवेश कर वायरलेस ऑफिस के सामने से होकर मंच के पीछे स्थित व्हीआईपी पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर सकेगें.

बिना पासधारी वाहन : बिना पास धारी वाहनों के लिए सेन्ट पॉल स्कूल ग्राउण्ड में पार्किंग बनाई गई है. ऐसे वाहन चालक कृपया अपना वाहन सेन्टपॉल स्कूल पार्किंग में पार्क कर पैदल पुलिस लाईन आरआई गेट से प्रवेश कर दर्शक दीर्घा तक जा सकेंगे.

स्कूल बसों का मार्ग एवं पार्किंग : परेड ग्राउण्ड में छात्र/छात्राओं एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिभागियों को लेकर आने वाली बसें पुलिस लाईन पिछला गेट (धमतरी गेट) में छात्र-छात्राओं को उतारकर परिक्रमा पथ पार्किंग विवेकानंद सरोवर में बसों को पार्क करेंगे.

सिद्वार्थ चौक/पुरानी बस्ती की ओर आने वाले बिना पासधारी वाहन : इस मार्ग से आने वाले वाहन चालक जिनके पास किसी प्रकार कार पास नहीं होगा, वे अपने वाहन परिक्रमा पथ पार्किंग विवेकानंद सरोवर में अपना वाहन पार्क करेंगे. जिसके बाद पुलिस लाईन धमतरी गेट से पैदल परेड ग्राउण्ड में प्रवेश कर दर्शक दीर्घा तक जायेंगे.

पी.डब्ल्यू.डी. चौक से आने वाले बिना पास धारी वाहन : इस मार्ग से आने वाले वाहन चालक, जिनके पास किसी प्रकार का कार पास नहीं है, वे अपने वाहन को सेन्टपाल स्कूल पार्किंग स्थल में पार्क कर आरआई गेट से पैदल प्रवेश करेंगे.

नोट : कार्यक्रम के चारों ओर रोड पर सभी प्रकार के वाहनों का पार्किग प्रतिबंधित रहेगा. मीडिया ओबी वैन पुलिस लाईन धमतरी गेट होकर प्रवेश करेगा और हैलीपेड के बगल में पार्किंग होगी. परेड ग्राउण्ड में आने वाले समस्त वाहन धारकों से अनुरोध है कि व्हीआईपी मार्ग को छोड़कर अन्य किसी भी मार्ग से होते हुए निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क कर समारोह स्थल पर पहुचेंगे.

यातायात डायवर्सन : पेन्सनबाड़ा चौक, पीडब्ल्युडी चौक एवं महिला थाना चौक से पुलिस लाईन की ओर केवल परेड में शामिल होने वाले और परेड देखने वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जायेगा. सामान्य यातायात को अन्य मार्ग में डायवर्सन किया जायेगा. इसलिए इस मार्ग से होकर आवागमन करने वाले वाहन चालक कार्यक्रम समाप्ति तक अन्य वैकल्पिक मार्गों से होकर आवागमन कर सकेंगे.

दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर बनेगा छत्तीसगढ़ का स्टेट कैपिटल रीजन, ओपी चौधरी ने दिए संकेत - Chhattisgarh state capital region
स्वतंत्रता दिवस से पहले तिरंगा दौड़, सद्भावना और एकता का दिया संदेश - Independence Day 2024
बलरामपुर में पकड़े गए पुष्पा स्टाइल वाले तस्कर, वन विभाग को चकमा देना पड़ गया भारी - Balrampur News

रायपुर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2024 को राजधानी के पुलिस परेड ग्राउण्ड में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ध्वजारोहण करेंगे. कार्यक्रम में प्रदेश भर से आमंत्रित विशिष्ट नागरिकों, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों, शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं और भारी संख्या में आम दर्शकों के आने की संभावना है. परेड में मशामिल होने वाले आगंतुको के वाहनों की पार्किंग के लिए पार्किग निर्धारित की गई है.

TRAFFIC POLICE RELEASED ROUTE MAP
पुलिस परेड ग्राउंड आने वालों के लिए पार्किंग और रूट मैप (ETV Bharat Chhattisgarh)
लाल कार पास धारी वाहन : लाल वाहन पास वाले आमंत्रित अतिथि अपने वाहन से PWD चौक, छग कालेज चौक, कुन्दन पैलेस, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी होते हुए एमटी वर्क्स शॉप गेट से प्रवेश कर वायरलेस ऑफिस के सामने से होकर मंच के पीछे स्थित व्हीआईपी पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर सकेगें.

बिना पासधारी वाहन : बिना पास धारी वाहनों के लिए सेन्ट पॉल स्कूल ग्राउण्ड में पार्किंग बनाई गई है. ऐसे वाहन चालक कृपया अपना वाहन सेन्टपॉल स्कूल पार्किंग में पार्क कर पैदल पुलिस लाईन आरआई गेट से प्रवेश कर दर्शक दीर्घा तक जा सकेंगे.

स्कूल बसों का मार्ग एवं पार्किंग : परेड ग्राउण्ड में छात्र/छात्राओं एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिभागियों को लेकर आने वाली बसें पुलिस लाईन पिछला गेट (धमतरी गेट) में छात्र-छात्राओं को उतारकर परिक्रमा पथ पार्किंग विवेकानंद सरोवर में बसों को पार्क करेंगे.

सिद्वार्थ चौक/पुरानी बस्ती की ओर आने वाले बिना पासधारी वाहन : इस मार्ग से आने वाले वाहन चालक जिनके पास किसी प्रकार कार पास नहीं होगा, वे अपने वाहन परिक्रमा पथ पार्किंग विवेकानंद सरोवर में अपना वाहन पार्क करेंगे. जिसके बाद पुलिस लाईन धमतरी गेट से पैदल परेड ग्राउण्ड में प्रवेश कर दर्शक दीर्घा तक जायेंगे.

पी.डब्ल्यू.डी. चौक से आने वाले बिना पास धारी वाहन : इस मार्ग से आने वाले वाहन चालक, जिनके पास किसी प्रकार का कार पास नहीं है, वे अपने वाहन को सेन्टपाल स्कूल पार्किंग स्थल में पार्क कर आरआई गेट से पैदल प्रवेश करेंगे.

नोट : कार्यक्रम के चारों ओर रोड पर सभी प्रकार के वाहनों का पार्किग प्रतिबंधित रहेगा. मीडिया ओबी वैन पुलिस लाईन धमतरी गेट होकर प्रवेश करेगा और हैलीपेड के बगल में पार्किंग होगी. परेड ग्राउण्ड में आने वाले समस्त वाहन धारकों से अनुरोध है कि व्हीआईपी मार्ग को छोड़कर अन्य किसी भी मार्ग से होते हुए निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क कर समारोह स्थल पर पहुचेंगे.

यातायात डायवर्सन : पेन्सनबाड़ा चौक, पीडब्ल्युडी चौक एवं महिला थाना चौक से पुलिस लाईन की ओर केवल परेड में शामिल होने वाले और परेड देखने वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जायेगा. सामान्य यातायात को अन्य मार्ग में डायवर्सन किया जायेगा. इसलिए इस मार्ग से होकर आवागमन करने वाले वाहन चालक कार्यक्रम समाप्ति तक अन्य वैकल्पिक मार्गों से होकर आवागमन कर सकेंगे.

दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर बनेगा छत्तीसगढ़ का स्टेट कैपिटल रीजन, ओपी चौधरी ने दिए संकेत - Chhattisgarh state capital region
स्वतंत्रता दिवस से पहले तिरंगा दौड़, सद्भावना और एकता का दिया संदेश - Independence Day 2024
बलरामपुर में पकड़े गए पुष्पा स्टाइल वाले तस्कर, वन विभाग को चकमा देना पड़ गया भारी - Balrampur News
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.