बाड़मेर: जिला मुख्यालय पर 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास मनाया गया. जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय समारोह में जिला कलेक्टर निशान्त जैन ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया. इसके उपरांत उन्होंने मार्च-पास्ट का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली. जिला स्तरीय समारोह के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई.
कार्यक्रम में बाड़मेर जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, जिला प्रमुख मेहन्द्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दिलीप माली, भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद है. इस समारोह में मार्च-पास्ट परेड कमांडर आर.आई. सुमेरसिंह राठौड़ के नेतृत्व में हुई. इसमें बीएसएफ, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, आरएसी, बोर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड, एन.सी.सी. केडैट्स सीनियर, एनसीसी गर्ल्स, स्काउट रोवर की प्लाटून्स शामिल हुए.
जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी सामूहिक गान, व्यायाम एवं बालचर पिरामिड की प्रस्तुतियां दी गई. इस दौरान जिला कलक्टर निशान्त जैन ने जिले के स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों का सम्मान किया. इसके अलावा उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को करीब 100 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इससे पहले जिला कलेक्टर जैन ने अपने आवास और कार्यालय पर, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ध्वजारोहण किया.
धौलपुर में जिला कलक्टर ने फहराया तिरंगा: स्वाधीनता दिवस जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया. मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के आरएसी परेड ग्राउंड पर हुआ. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने ध्वजारोहण किया. पुलिस और आरएसी के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. पुलिस और आरएसी के जवानों ने हैरतंगेज करतब दिखाए गए. स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. विद्यार्थियों द्वारा लोक नृत्य, फिजिकल एक्टिविटी, नाटक एवं अन्य कार्यक्रम पेश कर सभी का मनमोहन लिया. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा समेत सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.