दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ समेत दंतेवाड़ा में आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. जिला मुख्यालय के शासकीय हाईस्कूल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ.इस समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप पहुंचे थे.जिनका कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी और एसपी गौरव राय ने स्वागत किया.
राष्ट्रध्वज को दी सलामी : कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने शासकीय हाई स्कूल मैदान में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के धुन के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी दी. इस अवसर पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि ने हर्ष एवं उल्लास के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े.साथ ही साथ शांति का प्रतीक श्वेत कबूतरों को भी उड़ाया.
शहीद के परिजनों को सम्मानित किया : सांसद महेश कश्यप ने स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का संदेश दंतेवाड़ा की जनता को पढ़कर सुनाया.इसके बाद सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने नक्सली उन्मूलन अभियान में शहीद जवानों के परिजनों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया.
उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र : स्वतंत्रता दिवस समारोह में मार्च पास्ट में शामिल टुकड़ियों में शामिल सीआरपीएफ छग सशस्त्र बल 9वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल,पुरुष बस्तर फाइटर्स, महिला बस्तर फाइटर्स,महिला पुलिस बल, नगर सैनिक, एनसीसी, स्काउट्स ने पुलिस जवानों के साथ कदम से कदम मिलकर मार्च पास्ट किया.कार्यक्रम के आखिरी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. इसके साथ ही नक्सली पुनर्वास योजना अंतर्गत 5 नक्सल पीड़ित परिवार के सदस्य को शासकीय सेवा में अनुकम्पा नियुक्ति भी दी गई.