ETV Bharat / state

यह गांव है वीर जवानों का, गुणावद की मिट्टी ने तैयार किए दर्जनों फौजी, युवाओं के सिर चढ़कर बोलता है सैनिक बनने का जुनून - Gunawad Village sainiko ka gaon - GUNAWAD VILLAGE SAINIKO KA GAON

रतलाम के गुणावद गांव को वीरों की भूमि कहा जाता है. गांव को यह तमगा ऐसे ही नहीं मिला, बल्कि गांव ने देश को कई वीर जवान दिये हैं. जानिये सैनिकों के गांव गुणावद की इनसाइड स्टोरी.

Gunawad Village sainiko ka gaon
सैनिकों का गांव गुणावद (ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 15, 2024, 7:19 AM IST

रतलाम: आमतौर पर राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में ऐसे कई गांव मिलते हैं जहां के हर दूसरे घर से कोई ना कोई फौजी मिलिट्री फोर्स में अपनी सेवा दे रहा होता है. मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में भी एक ऐसा गांव मौजूद है जहां की मिट्टी देश सेवा का जज्बा लिए युवा तैयार करती है. जो भारतीय सेवा या पैरा मिलिट्री फोर्स में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस गांव का एक लाल कन्हैया लाल जाट देश सेवा में अपने प्राण न्योछावर कर शहीद भी हो चुका है. इस गांव के करीब 24 से अधिक युवा भारतीय सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ और मध्य प्रदेश पुलिस में अपनी सेवा दे रहे हैं. यही नहीं यहां की नई पीढ़ी भी राष्ट्र सेवा के इसी पथ पर जाने की तैयारी में जुटी है.

गुणावद की मिट्टी ने तैयार किए दर्जनों फौजी (ETV Bharat)

देशभक्तों के गुण वाला गांव गुणावद
दरअसल रतलाम जिले का गुणावद गांव कबड्डी के खेल के लिए पहचाना जाता रहा है. लेकिन पिछले कुछ सालों में इस गांव से भारतीय सेना, सशस्त्र सेनाओं और पुलिस फोर्स में 24 से अधिक जवान चयनित होकर अपनी सेवाएं देश को दे रहे हैं. जिसकी वजह से अब इस गांव की पहचान देश सेवा करने वाले इन वीर जवानों की वजह से भी हो रही है. यहां से भारतीय सेना में अमृतलाल सेन, नीलेश शर्मा, भोलाराम शर्मा, जोरावर सिंह, विजय सिंह सुभाष जाट, धर्मेंद्र जाट, पवन जाट, बहादुर सिंह और राहुल जाट कार्यरत हैं.

Gunawad Village sainiko ka gaon
गुणावद गांव को वीरों की भूमि कहा जाता है (ETV Bharat)

गांव के युवाओं के सिर चढ़कर बोलता है देश प्रेम
बीएसएफ में संजय जाट और सीआरपीएफ में गोकुल सिंह एवं पप्पू सिंह अपनी सेवाएं राष्ट्र को दे चुके हैं. एसएएफ और पुलिस फोर्स में भी गुणावद गांव के जितेंद्र गोस्वामी, भंवर सिंह, दिनेश जाट और जितेंद्रपाल सिंह सेवाएं देकर गांव का नाम रोशन कर रहे हैं. अलग-अलग फोर्स में सेवा दे रहे इन जवानों से गांव के बच्चे भी प्रेरणा लेकर देश सेवा में जाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. यहां से हर वर्ष 4 से 5 युवाओं का चयन भारतीय सेना सहित अन्य सशस्त्र बलों के लिए हो रहा है. अग्नि वीर योजना के अंतर्गत भी गांव के 2 युवाओं का चयन इस वर्ष हुआ है.

Also Read:

झंडा फहराने से पहले जानें ये जरूरी नियम, तिरंगे का अपमान पड़ सकता है भारी, एक गलती पहुंचा सकती है जेल

विद्रोह से डर गए थे अंग्रेज! इतिहास का एक अनदेखा पन्ना जबलपुर का सैन्य विद्रोह, कौन थे इसके नायक

जेल में रहे यातनाएं झेली, पर कम नहीं हुआ आजादी का जज्बा, अंग्रेजों के जमाने की जेल में अमर स्वतंत्रता सैनानी का नाम

कन्हैया लाल जाट देश के लिए कुर्बान
शहीद कन्हैया के गांव गुणावद पहुंची ईटीवी भारत की टीम ने गांव के ही बीएसएफ में सेवा दे चुके संजय जाट से चर्चा की. संजय ने बताया कि, ''हमारे गांव के लोग शुरुआत से ही कबड्डी के खेल से जुड़े हुए हैं. यही वजह है कि युवाओं का दिल देश सेवा के लिए ज्यादा धड़कता है. यहां के युवा व्यायाम और मेहनत कर सशस्त्र सेनन में जाने के लिए लगातार प्रयास करते हैं. शाहिद कन्हैयालाल की शहादत से भी यहां के युवा प्रेरणा लेते हैं. वही गांव के अपने वरिष्ठ लोगों की राष्ट्र सेवा से भी यहां के युवा प्रभावित है. जो खेल और राष्ट्र सेवा में कैरियर बनाने के लिए अपना पसीना बहाते हैं.''

बेटे ही नहीं बेटियां भी दिखा रही दमखम
खास बात यह भी है की यहां के केवल बेटे ही नहीं बल्कि बेटियां भी भारतीय सेना और अन्य सशस्त्र बलों में जाने की तैयारी कर रही हैं. इन युवाओं ने बताया कि इन्हें सेना और अन्य फोर्स में सेवा दे रहे गांव के जवानों से खेलों और राष्ट्र सेवा के लिए आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है.

सेना के जवानों की नर्सरी
बहरहाल रतलाम जिले का गुणावद गांव कबड्डी और यहां के युवाओं के देशभक्ति के जज्बे के लिए पहचाना जाने लगा है. गुणावद गांव को खेलों और सेना के जवानों की नर्सरी भी कहा जाता है. अपने सपूत कन्हैया को खोने के बाद भी इस गांव की नर्सरी में भविष्य के जवानों की फसल तैयार हो रही है. और यही वजह है कि इस गांव को वीर जवानों का गांव भी कहा जाता है.

रतलाम: आमतौर पर राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में ऐसे कई गांव मिलते हैं जहां के हर दूसरे घर से कोई ना कोई फौजी मिलिट्री फोर्स में अपनी सेवा दे रहा होता है. मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में भी एक ऐसा गांव मौजूद है जहां की मिट्टी देश सेवा का जज्बा लिए युवा तैयार करती है. जो भारतीय सेवा या पैरा मिलिट्री फोर्स में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस गांव का एक लाल कन्हैया लाल जाट देश सेवा में अपने प्राण न्योछावर कर शहीद भी हो चुका है. इस गांव के करीब 24 से अधिक युवा भारतीय सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ और मध्य प्रदेश पुलिस में अपनी सेवा दे रहे हैं. यही नहीं यहां की नई पीढ़ी भी राष्ट्र सेवा के इसी पथ पर जाने की तैयारी में जुटी है.

गुणावद की मिट्टी ने तैयार किए दर्जनों फौजी (ETV Bharat)

देशभक्तों के गुण वाला गांव गुणावद
दरअसल रतलाम जिले का गुणावद गांव कबड्डी के खेल के लिए पहचाना जाता रहा है. लेकिन पिछले कुछ सालों में इस गांव से भारतीय सेना, सशस्त्र सेनाओं और पुलिस फोर्स में 24 से अधिक जवान चयनित होकर अपनी सेवाएं देश को दे रहे हैं. जिसकी वजह से अब इस गांव की पहचान देश सेवा करने वाले इन वीर जवानों की वजह से भी हो रही है. यहां से भारतीय सेना में अमृतलाल सेन, नीलेश शर्मा, भोलाराम शर्मा, जोरावर सिंह, विजय सिंह सुभाष जाट, धर्मेंद्र जाट, पवन जाट, बहादुर सिंह और राहुल जाट कार्यरत हैं.

Gunawad Village sainiko ka gaon
गुणावद गांव को वीरों की भूमि कहा जाता है (ETV Bharat)

गांव के युवाओं के सिर चढ़कर बोलता है देश प्रेम
बीएसएफ में संजय जाट और सीआरपीएफ में गोकुल सिंह एवं पप्पू सिंह अपनी सेवाएं राष्ट्र को दे चुके हैं. एसएएफ और पुलिस फोर्स में भी गुणावद गांव के जितेंद्र गोस्वामी, भंवर सिंह, दिनेश जाट और जितेंद्रपाल सिंह सेवाएं देकर गांव का नाम रोशन कर रहे हैं. अलग-अलग फोर्स में सेवा दे रहे इन जवानों से गांव के बच्चे भी प्रेरणा लेकर देश सेवा में जाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. यहां से हर वर्ष 4 से 5 युवाओं का चयन भारतीय सेना सहित अन्य सशस्त्र बलों के लिए हो रहा है. अग्नि वीर योजना के अंतर्गत भी गांव के 2 युवाओं का चयन इस वर्ष हुआ है.

Also Read:

झंडा फहराने से पहले जानें ये जरूरी नियम, तिरंगे का अपमान पड़ सकता है भारी, एक गलती पहुंचा सकती है जेल

विद्रोह से डर गए थे अंग्रेज! इतिहास का एक अनदेखा पन्ना जबलपुर का सैन्य विद्रोह, कौन थे इसके नायक

जेल में रहे यातनाएं झेली, पर कम नहीं हुआ आजादी का जज्बा, अंग्रेजों के जमाने की जेल में अमर स्वतंत्रता सैनानी का नाम

कन्हैया लाल जाट देश के लिए कुर्बान
शहीद कन्हैया के गांव गुणावद पहुंची ईटीवी भारत की टीम ने गांव के ही बीएसएफ में सेवा दे चुके संजय जाट से चर्चा की. संजय ने बताया कि, ''हमारे गांव के लोग शुरुआत से ही कबड्डी के खेल से जुड़े हुए हैं. यही वजह है कि युवाओं का दिल देश सेवा के लिए ज्यादा धड़कता है. यहां के युवा व्यायाम और मेहनत कर सशस्त्र सेनन में जाने के लिए लगातार प्रयास करते हैं. शाहिद कन्हैयालाल की शहादत से भी यहां के युवा प्रेरणा लेते हैं. वही गांव के अपने वरिष्ठ लोगों की राष्ट्र सेवा से भी यहां के युवा प्रभावित है. जो खेल और राष्ट्र सेवा में कैरियर बनाने के लिए अपना पसीना बहाते हैं.''

बेटे ही नहीं बेटियां भी दिखा रही दमखम
खास बात यह भी है की यहां के केवल बेटे ही नहीं बल्कि बेटियां भी भारतीय सेना और अन्य सशस्त्र बलों में जाने की तैयारी कर रही हैं. इन युवाओं ने बताया कि इन्हें सेना और अन्य फोर्स में सेवा दे रहे गांव के जवानों से खेलों और राष्ट्र सेवा के लिए आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है.

सेना के जवानों की नर्सरी
बहरहाल रतलाम जिले का गुणावद गांव कबड्डी और यहां के युवाओं के देशभक्ति के जज्बे के लिए पहचाना जाने लगा है. गुणावद गांव को खेलों और सेना के जवानों की नर्सरी भी कहा जाता है. अपने सपूत कन्हैया को खोने के बाद भी इस गांव की नर्सरी में भविष्य के जवानों की फसल तैयार हो रही है. और यही वजह है कि इस गांव को वीर जवानों का गांव भी कहा जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.