दंतेवाड़ा: केन्द्र सरकार इस बार भी "हर घर तिरंगा" अभियान चला रही है. देश के कोने-कोने में हर घर में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है. इस बीच दंतेवाड़ा नगर पालिका की ओर से 15 अगस्त को आजादी का जश्न हर्ष से मनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए नगर पालिका की ओर से "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत जिले में नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की ओर से अपने कर्मचारियों के साथ नगर में रैली निकाली गई. इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्व-सहायता समूह की दीदीयों ने गली, मोहल्ले, वार्डों में जाकर इसका प्रचार-प्रसार किया है. ताकि हम आजादी का जश्न हर्षोल्लाह से मना सके. ताकि "हर घर तिरंगा" झंडा फहराया जा सके.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अंतिम छोर तक मनाया जाएगा जश्न: इस बारे में दंतेवाड़ा नगर पालिका उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत नगर पालिका की ओर से बाइक रैली के माध्यम से हम डोर टू डोर कैंपेन कर इसका प्रचार प्रचार कर रहे हैं, ताकि 15 अगस्त हर्षोल्लास से मनाया जा सके. इसके लिए स्व-सहायता समूह की महिलाएं गांव-गांव जाकर हर घर तिरंगा अभियान का प्रचार-प्रसार करेंगी. हम गांव-गांव में सरपंच, सचिव, प्रतिनिधियों के माध्यम से भी जिले के अंतिम छोर तक इस अभियान का प्रचार-प्रसार करेंगे. ताकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अंतिम छोर तक आजादी का जश्न मनाया जा सके."
बता दें कि प्रशासन की ओर से लगातार मुख्य धारा से भटके युवाओं से मुख्यधारा में लौटने की अपील की जा रही है. ताकि वह छत्तीसगढ़ शासन-प्रशासन की पुनर्वास नीति के तहत घर वापसी अभियान के तहत समाज की मुख्य धारा में जुड़कर देश के विकास में अपना योगदान दे. इस बीच कई नक्सली शासन की अभियान से प्ररित होकर मुख्यधारा में लौट भी रहे हैं. वहीं, इस बार पूरे देश में "हर घर तिरंगा" अभियान चलाने की लोगों से अपील की जा रही है. ताकि लोग बढ़-चढ़ कर आजादी के जश्न में हिस्सा ले.