ETV Bharat / state

स्वतत्रंता दिवस पर आतंकी हमले की आशंका, DGP बोले- रेल और हवाई मार्गों की हो निगरानी, हर वक्त अलर्ट रहे पुलिस - Independence Day 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024

कल पूरे देश में धूमधाम के साथ स्वतत्रंता दिवस मनाया जाएगा. गांव से लेकर शहर तक देशभक्ति का जज्बा जगाने वाले कार्यक्रम होंगे. इसी कड़ी में यूपी में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त कर दी है. डीजीपी ने इसे लेकर कई निर्देश दिए हैं.

स्वतंत्रता दिवक को लेकर यूपी पुलिस ने बढ़ाई सक्रियता.
स्वतंत्रता दिवक को लेकर यूपी पुलिस ने बढ़ाई सक्रियता. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 6:41 AM IST

लखनऊ : स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर आतंकी हमले की संभावना को देखते हुए यूपी पुलिस अलर्ट हो गई है. सूबे के डीजीपी ने सभी जिलों की पुलिस को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने अन्य राज्यों की सीमावर्ती जिलों में आतंकी और अन्य गतिविधियों के मद्देनजर रेल, सड़क व हवाई आगमन पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं.

डीजीपी प्रशांत कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण आयोजनों जैसे तिरंगा यात्रा, प्रभात फेरी, झांकियों की सुरक्षा बढ़ाने, एंटी-सैबोटॉज चेकिंग करने और कार्यक्रम स्थलों के प्रवेश व निकास द्वारों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध करने, रूफ-टॉप ड्यूटी लगाने के साथ ही ट्रैफिक प्रबंध करने के निर्देश भी दिए हैं.

भीड़भाड़ वाले इलाकों में बढ़ेगी सतर्कता : डीजीपी ने जोन के एडीजी, आईजी रेंज, पुलिस कमिश्नर, एसपी, रेलवे के पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर अतिरिक्त सचेत व सक्रिय रहने के निर्देश दिए. उन्होंने ब्रीफिंग में रेलवे, बस, मेट्रो स्टेशनों, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, शॉपिंग मॉल, होटल, गेस्टहाउस, भीड़-भाड़ वाले मार्केट व धार्मिक स्थलों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए.

उन्होंने प्रदेश और जिलों के समस्त प्रवेश मार्गों पर लगातार चेकिंग के लिए चेकपोस्ट व बैरियर ड्यूटी को सतर्क रखने को भी कहा. इसके अलावा डीजीपी ने माइक्रोलाइट एयर क्राफ्ट, पैराग्लाइडर, हैंगग्लाइडर, ड्रोन की उड़ानों पर आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए सतर्क दृष्टि बनाए रखने को कहा है.

केमिकल्स की दुकानों का हो वेरिफिकेशन : प्रशांत कुमार ने स्कूल व कॉलेजों के आसपास भी पर्याप्त सुरक्षा करने, जिलों के अभिसूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय रखने के साथ राष्ट्र विरोधी व समाज विरोधी गतिविधियों की कड़ी निगरानी रखने की हिदायत भी दी. साथ ही आवासीय कालोनियों में किराएदारों का अभियान चलाकर सत्यापन कराने, केमिकल्स की दुकानों का सत्यापन एवं चेकिंग करने, संवेदनशील धार्मिक स्थलों व अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा निर्धारित एसओपी के मुताबिक करने के निर्देश भी दिए.

यह भी पढ़ें : डीएलएड परीक्षा में नकल करा रहे थे प्रधानाचार्य और 5 सहायक अध्यापक, सभी गिरफ्तार, 18 लाख कैश भी बरामद

लखनऊ : स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर आतंकी हमले की संभावना को देखते हुए यूपी पुलिस अलर्ट हो गई है. सूबे के डीजीपी ने सभी जिलों की पुलिस को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने अन्य राज्यों की सीमावर्ती जिलों में आतंकी और अन्य गतिविधियों के मद्देनजर रेल, सड़क व हवाई आगमन पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं.

डीजीपी प्रशांत कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण आयोजनों जैसे तिरंगा यात्रा, प्रभात फेरी, झांकियों की सुरक्षा बढ़ाने, एंटी-सैबोटॉज चेकिंग करने और कार्यक्रम स्थलों के प्रवेश व निकास द्वारों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध करने, रूफ-टॉप ड्यूटी लगाने के साथ ही ट्रैफिक प्रबंध करने के निर्देश भी दिए हैं.

भीड़भाड़ वाले इलाकों में बढ़ेगी सतर्कता : डीजीपी ने जोन के एडीजी, आईजी रेंज, पुलिस कमिश्नर, एसपी, रेलवे के पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर अतिरिक्त सचेत व सक्रिय रहने के निर्देश दिए. उन्होंने ब्रीफिंग में रेलवे, बस, मेट्रो स्टेशनों, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, शॉपिंग मॉल, होटल, गेस्टहाउस, भीड़-भाड़ वाले मार्केट व धार्मिक स्थलों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए.

उन्होंने प्रदेश और जिलों के समस्त प्रवेश मार्गों पर लगातार चेकिंग के लिए चेकपोस्ट व बैरियर ड्यूटी को सतर्क रखने को भी कहा. इसके अलावा डीजीपी ने माइक्रोलाइट एयर क्राफ्ट, पैराग्लाइडर, हैंगग्लाइडर, ड्रोन की उड़ानों पर आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए सतर्क दृष्टि बनाए रखने को कहा है.

केमिकल्स की दुकानों का हो वेरिफिकेशन : प्रशांत कुमार ने स्कूल व कॉलेजों के आसपास भी पर्याप्त सुरक्षा करने, जिलों के अभिसूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय रखने के साथ राष्ट्र विरोधी व समाज विरोधी गतिविधियों की कड़ी निगरानी रखने की हिदायत भी दी. साथ ही आवासीय कालोनियों में किराएदारों का अभियान चलाकर सत्यापन कराने, केमिकल्स की दुकानों का सत्यापन एवं चेकिंग करने, संवेदनशील धार्मिक स्थलों व अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा निर्धारित एसओपी के मुताबिक करने के निर्देश भी दिए.

यह भी पढ़ें : डीएलएड परीक्षा में नकल करा रहे थे प्रधानाचार्य और 5 सहायक अध्यापक, सभी गिरफ्तार, 18 लाख कैश भी बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.